Hindi kahani| best hindi kahaniya | hindi kahani with moral
राजा के मन में ख्याल आया कि मनुष्य का मरने के बाद क्या होता है?
उसे इनाम मिलेगा।
कम्बिस्तान ले जाया गया।
रास्ता में एक फकीर ने उसका पीछा किया, फकीर ने कहा तुम मरने जा रहे हो अपने धन में से मुझे भी कुछ दे दो, फिकर ने जब पीछा नहीं छोड़ा तो, कंजूस ने कब्रिस्तान में पड़े अखरोट के छिलकों के ढेर से मुठी भर कर दिया। फकीर को दे दी। कंजूस को कब्र में लिटाया गया सांस लेने के लिए सिर की तरफ छोटा सा छेद रहने दिया गया है ताकि वह जिंदा रहे रात को एक सांपप के पास आया और छेद से अंदर घुसने की कोशिश करने लगा। कंजूस घबरा गया इधर सांप छेद में घुसने की कोशिश कर रहा था तो एक अखरोट का चिल्का छेद मे अटका था और सांप अंदर नहीं घुसा हुआ पाया गया
तो कंजूस राजा के सामने पेश होकर बोला
:। सीख ।।:
किसी को दान देना या मदद करना कभी बर्बाद नहीं होता उसका फल जरूर मिलता है …
आनंद कुमार (सुपर 30)
गुरु ऐसा होने चाहिए जो आपको कुम्हर की मिट्टी की तरह ठोक पीके सवारे और आगे बढ़ाएं जो आपकी क्षमता को पहचान कर आप को सही राह दिखाए
आनंद कुमार (सुपर 30)
( 1)एक कहावत हैं की
आगे का रास्ता जनना चाहतें हैं तो ऐसे लोगों की पूछें जो दूसरी तरफ से आ रहे हो ऐसे लोग को रास्ते के दूसरे तरफ का पता होता है …
• अपने ऊपर ज्यादा सीमाएं ना थोपे। आप कितने सपने देखेंगे उतने ही आगे बढ़ेंगे …..
-माइकल लिप्स
”
• जितने अधिक प्रयास होंगे, उतनी ही अधिक समृद्धि आएगी ……..
ʼʼ
• इंसान हर घर जन्म लेता है ʼʼ लेकिन इंसानियत कहीं-कहीं ही जन्म लेती है ……
।
• रोशनी फैलाने के दो तरीके होते हैं या फिर आप दीपक बन जाए या फिर उसे प्रतिबंधित करने वाला दर्पण
– एडिथ व्हार्टन
•
• अपने ऊपर विजय पानी वाला ही सबसे बड़ा विजेता है
– गौतम बुद्ध
हमारी अपनी जिंदगी होती है और दूसरा तब शुरू होता है जब हमें पता चलता है कि हमारे पास एक ही जीवन है ………
कन्फुउशियस
” खुशी कुछ कहते रहने से प्रेम करने से उम्मीद करने से हासिल होती है ”
•। आपके पास जो है उसे आप अभी तक अमीर नहीं बनते जो नहीं है उसके बिना ही काम चला कर अमीर बनते हैं।
• .. कमजोर की ताकत है धैर्य कीबलवान की कमजोरियों की बेचैनी धैर्य ।।
•। झूठ तो झूठ ही होता है चाहे नेक इरादे से ही क्यों बोला बर्बाद हो ..
• .आखें दोस्त और उनके मनपसंद मुहावरे व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ कहते हैं।
•। तुम मुझे जितना देखते हो केवल उतना ही जान सकते हो मैं मूल रूप से मैं कैसा हूं या नहीं जान सकता हूं ..
• .. व्यक्ति के दिल का अंदाजा जानवरों के साथ उसका बर्ताव देखकर भी लगा सकते हैं ..
•। सही काम इसलिए करो क्योंकि वह सही है ..
• .मनुष्य का सकारात्मक होना इसलिए जरूरी है कि वह स्वभाव से जंगली होता है।
•। बुद्धिमान व्यक्ति ही खुद को बदल सकता है जिद्दी कभी नहीं बदलेगा ।।