जब भी विकट परिस्थिति आए तो उसे स्वीकार करें। हार को गरिमा से स्वीकार करना, इंसान की पहचान है। पराजित व्यक्ति आत्म-विश्लेषण सूक्ष्मता से करता है। विजय से अधिक पराजय सिखाती है। हार मनुष्यता की ओर ले जाती है। हार से एक नया नजरिया विकसित होता है। जीवन में जीतना अच्छा है पर हारना भी जरूरी है। कुछ ऐसे ही और मोटिवेशन क्यूट हिंदी में
बुरे दौर को कोसिए मत, यही वक्त जीवन को रोचक बनाता है।
कुछ बड़ा व बेहतर करने के लिए आइडिया जितना जरूरी है, उतना ही महत्वपूर्ण है उसे वास्तविकता में बदलने का तरीका। एक इनोवेशन की शुरुआत के लिए ये दोनों चीजें जरूरी हैं। –लैरी पेज, को-फाउंडर, गूगल
Table of Contents
Motivational Quotes in Hindi
पानी को बर्फ में. बदलने में वक्त लगता है, ढले हुए सूरज को, निकलने में तक लगता है, थोड़ा धीरज रख, थोड़ा और जोर लगाता रह किस्मत के जंग लगे दरवाजे को, खुलने में वक्त लगता है
सिगरेट मत बनो की इस्तमाल के बाद पैंरो तले रौंद दिये जाओ बनना ही है तो नशा बनो की तुम्हे इस्तमाल करने वाला तबाह हो जाये।
ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त
देख कर… कसम खाता हूँ, ऐसा वक्त लाऊँगा की मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर..
कोई औकात का ताना दे तो उसे बोल कर कोई जवाब मत देना, बल्कि अपनी औकात इतनी बड़ी बना कर दिखाना की उसके पूरे खानदान में आपसे बड़ी औकात और पैसे वाला कोई ना हो।
“थक कर न बैठ ए
मंजिल के मुसाफिर ! एक दिन ऐसा भी आएगा की मंजिल भी मिलेंगी और जीने का
मजा भी आएगा !!”
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है, जमीन नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है।
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन, ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं, वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर, जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।
मुझे नहीं पता मेरी LIFE की STORY क्या होगी लेकिन उसमें ये कहीं नहीं लिखा होगा
कि मैंने हार मान ली।
सपने
और लक्ष्य में एक ही अंतर है. सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए. और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत.
जिस चीज़ में दिल लगे, उसमे जान लगा दो !
कामयाबी मुझे ना मिले ये अलग बात हैं। पर मै मेहनत ही न करूँ ये गलत बात हैं।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है, लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है, ज़िन्दगी उसी के आगे सिर
झुकाती है।
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स
“डूबकर” मेहनत करो अपने आज पर, कल जब “उभरोगे” सबसे
अलग ही निखरोगे।
जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं, बहुतै बड़ा दंगल चलेगा रे तोहर हमार
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत, तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं..!!
ज़िन्दगी में रिस्क लेने से कभी हार भी गए तो सीख
डरो मत ही मिलेगी
इंसान सफल तब होता है जब वो ये समझ लेता है कि हर इंसान अपनी जगह सही होता है
सुबह पढ़ो या रात को
हमेशा दिल में रखो इस बात को सफल बनाना है एक दिन अपने आप को..”
आज मुश्किल है
कल थोड़ा बेहतर होगा
बस उम्मीद मत छोड़ना
भविष्य जरुर बेहतरीन होगा
राह संघर्ष की जो
चलता है, वो ही संसार को बदलता हैं,
जिसने रातों से है
जंग जीती..सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है
समय के पास इतना समय नहीं की
वो आपको
दोबारा समय दे सके।
मोटिवेशनल कोट्स फॉर लाइफ
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है।
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता
लक्ष्य एक होता है, और रास्ते अनेक, कभी रास्ता बंद हो जाए, तो रास्ता बदलो, लक्ष्य नहीं।
“निंदा”
से घबराकर अपने
“लक्ष्य” को ना छोड़े क्योंकि..”लक्ष्य”मिलते ही निंदा करने वालों की “राय”बदल जाती है।
Success
की सबसे खास बात है
की वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है
केवल आप ही संघर्ष की कतार में नहीं हैं जरा इतिहास पढ़ें
बहुतों ने इसका मज़ा चखा है
मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नही होता हौसलों से उड़ान होती है।
सम्मान हमेशा
समय और स्थिति
का होता है….पर इंसान उसे अपना समझ लेता है।
प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
कॉन्फिडेंस यह नहीं है कि लोग आपको पसंद करेंगे ही, कॉन्फिडेंस यह है कि जब वो पसंद ना भी करें, तब भी आप ठीक हो
“ज़िंदगी में हमेशा
उनसे दूर रहना, जो आप में वो कमी बताएँ जो आप में है ही नहीं !!”
खुद को इतना कमजोर मत होने दो की तुम्हे किसी के एहसान की जरूरत हो..
तूफ़ान ज्यादा हो तो कश्तियां डूब जाती है, और… घमंड ज्यादा हो तो हस्तियां डूब जाती हैं।
“जो लोग अपनी तुलना दूसरे
व्यक्तियों से करते हैं,
उन्हें याद रखना चाहिए कि
सूर्य और चंद्रमा अपने-अपने समय पर
चमकते हैं
जिसको जो कहना
है कहने दो आपका क्या जाता है….
समय समय की बात है वक्त सबका आता है…..
सबकुछ मिला है हमको
फिर भी सब्र नहीं है
बरसो की
सोचते हैं पल की
खबर नहीं है
जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं तो आप समझ लेना की आप सही राह पर हैं..
जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है, जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
self motivational quotes in hindi
दर्द सबके एक से है, मगर हौंसले सबके अलग अलग है, कोई हताश हो के बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता।
अपने दिल की
सुनिए उसे पता
होता हैं की आप
सच में क्या बनना
चाहते हैं।
विद्यार्थी जीवन में आपके पास बहुत मौके होते हैं गलती करने के लिए आप जितना ज्यादा गलती करते जायेंगे उतना ही सीखते जायेंगे
बाते नहीं काम बड़े करो क्योंकि लोगो को कम दिखाई ज्यादा देता है
सफलता तब मिलती है
जब आपके सपने आपके बहाने
से बड़े हो जाते है।
आज मुश्किल है, पर कल बेहतर होगा, बस तुम उम्मीद मत छोड़ना ”
सपने सच होंगे
पर इस के लिए पहले आपको सपने देखने होंगे ।
अब्दुल कलाम
आप चाहे कितने भी पवित्र शब्दों को पढ़ या बोल लें, लेकिन जब तक उनपर अमल नहीं करते उसका कोई फायदा नहीं है – भगवान गौतम बुद्ध
जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता है – शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक। उसे जहर की तरह त्याग दो।
अगर आप स्वयं हार नहीं मानते,
तो यकीन मानिये
आपको इस दुनिया में कोई नहीं हरा सकता।
परिस्थितियां
जितनी ज्यादा आपको
तोड़ती हैं
उससे कहीं ज्यादा आपको
मजबूत बना देती हैं।
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।
“विकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकने के लिए मगर संकल्प एक ही काफी हे मंज़िल तक जाने के लिए”
जीवन में गिरना भी अच्छा हैं औकात का पता चलता बढ़ते हैं हाथ उठाने को जब तो अपनों का पता चलता है।
Motivation thought hindi
दिल मे है हौसला, सीने मे अभी जान बाकी है ऊपर उठा हूँ मगर छूने के लिए अभी आसमान बाकी है
हार के डर से मन्जिल छोड़ के बैठने बालो अभी तो न जाने कितने इम्तिहान बाकी है
जो उड़ने का शौक रखते हैं, वो कभी गिरने का खौफ
नहीं रखते
असफ़लता एक चुनौती हैं स्वीकार करो, क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो
अपने लिए नहीं तो उन लोगों के लिए कामयाब बनो.जो लोग आपको असफल देखना चाहते हैं।
जिंदगी में अँधेरे पन से कभी मत
घबराना,
क्योंकि तारे अक्सर अँधेरे में ही
चमकते हैं।
कुछ ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ए-ज़िंदगी तुझसे, बस मेरा अगला कदम पिछले से
बेहतरीन हो!!
प्रत्येक अवसर के लिए तैयार
रहना ही
सफलता का रहस्य है.!!
जिस व्यक्ति ने उम्मीद खो दी हो, वो जीवन में कुछ हासिल नहीं कर सकता ! इसलिए अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखो और आगे बढ़ते रहो।
याद रखो अच्छे वक्त को देखने के लिए, बुरे वक्त को झेलना भी पड़ता है!
सोचा है तो पूरा होग
बस शुरू आज से करना होगा तूझे दुनिया से बाद में पहले खुद से लड़ना होगा.
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता
है और आसान
करने के लिए समझना पड़ता है
जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जाए। वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है।
पूरी दुनिया जीत कर भी अगर मां बाप का दिल ना जीता तो वो जीत हार के समान है…
अपनी आजादी के
सुवर्ण दरवाजे को खोलने की एकमात्र चाबी सिर्फ शिक्षा है
आप जब Exam में Top करने का सपना देख रहे होते हैं उस समय एक टोपर अपनी नींद त्याग कर पढ़ रहा होता है
जैसा तुम सोचते हो वैसे ही बन जाते हो सफलता पाने के लिए हमें पहले विश्वास करना होगा की हम कर सकते हैं।
आपके पास दो Options हैं: या तो आप फालतू के काम करके अपने वक़्त बर्बाद कर लीजिए या फिर अच्छे कामों में वक़्त लगाकर ज़िन्दगी बना लीजिए..
study motivation quotes hindi
“शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती भले ही वो किसी भी तरह की ग्रहण की गई हो
पढाई वह पढ़ाव है जो आप को ऊंचाइयों तक ले ही जाएगा, बस पढाई रोकना मत।
“समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बना देता है।
दूसरों को सोता देख जो आंखे जाग कर पढ़ती हैं यही एक दिन इतिहास रचती है
सच्ची मोहब्बत कीजिये किताबों से आपकी जीत निश्चित होगी. क्योंकि सच्ची मोहब्बत की जीत निश्चित होती है.
जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी
जीवन की सबसे बड़ा पल वो होगा जब Doctor बांके अपने माँ बाप – के साथ ऐसी फोटो लोगे।
जब हम बड़े हो जाते है, तो हमें पेंसिल के बदले पेन दे दिया जाता है, क्योंकि हम समझ जाए की, अब हमारी गलतियों को मिटाना अब आसान नहीं है।
जीवन में शिक्षा आपको केवल राह दिखा सकती है, लेकिन मेहनत आपको मंजिल से मिला सकती है।
“विधार्थी जीवन में छोटी-छोटी आदतें हमारे जीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती हैं।”
जब भी पढ़ाई करने बैठे ये सोचें कि “आखिरी बार पढ़ रहा हूँ कल मेरा एग्जाम है” यकीनन इस सोच के साथ की गई तैयारी एक अलग लेवल की होगी
और आप बड़े से बड़े एग्जाम आसानी से पास कर लेंगे।
new motivation quotes in hindi
जिसने भी खुद को खर्च किया है दुनिया ने उसी को Google पर
search किया है
किसी लक्ष्य को पाने के लिए इस हद तक मेहनत कीजिए कि किस्मत भी बोले ले ले बेटा इसमें तेरा ही हक़ है..
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता, तब तक वह असंभव लगता है
नेल्सन मंडेला
राजा की तरह जीने के लिए गुलाम की तरह
मेहनत करनी पड़ती है।
कामयाबी मुझे ना
मिले ये अलग बात हैं।
पर मै मेहनत ही न करूँ ये गलत बात हैं।
जिन्दगी को उस वक्त जीना सीखो जब वो आपको मार रही हो..!
जो पढाई आज तुम्हे आज दर्द लग रही है अगर इस दर्द को झेलते रहे तो कल ये दर्द तुम्हारी सबसे बड़ी ताक़त बन जाएगी।
जो दूसरे को इज्जत देता है,
असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है, क्योंकि इंसान दूसरो को वही चीज देता है, जो उसके पास होता है।
ना किसी से कोई ईशा …ना किसी से कोई होड़
मेरी अपनी मंज़िल मेरी अपनी दौड़
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते.
जिन्दगी मे हम कुछ नया इसलिए भी नही कर पाते, क्योंकि हमे लगता है कि दूसरे नही कर रहें,
तो हम कैसे कर सकते हैं।।।।
थोड़ा थक गया हूं दूर निकलना छोड़ दिया है, पड़ ऐसा नहीं है कि मैंने चलना छोड़ दिया है, फासले अक्सर रिश्तो में दूरी बढ़ा देते हैं पर ऐसा नहीं है कि
जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं, उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं।
अगर रब दे तो कोई छिन नही सकता !! अगर वो छिन ले तो कोई दे नही
सकता !!
हो सकता है, हर दिन अच्छा ना हो, लेकिन हर दिने में, कुछ न कुछ ~ अच्छा जरूर होता है
जितना बड़ा सपना होगा उतनी बड़ी तकलीफें होगी और जितनी बड़ी तकलीफें होगी उतनी बड़ी कामयाबी होगी.
कोशिश ऐसी करो की हारते-हारते
कब जीत जाओं पता भी ना चले..!!
सिडिया उन्हें मुबारक हो, जिन्हें छत तक जाना है।
सिडिया उन्हें मुबारक हो, जिन्हें छत तक जाना है। आपकी मंज़िल तो आसमान है, रास्ता आपको खुद ही बनाना है।
कौन कहता है कि नेचर और सिन्नेचर कभी बदलता नही, बस एक चोट की ज़रूरत है, अगर ऊँगली पे लगी तो सिनेचर बदल जाता और दिल पर लगी तो नेचर बदल जाता है।
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी..
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है
बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है
जहां से सफलता के
हथियार मिलते हैं
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन
जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन
जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन
जाए।
life motivation quotes hindi
तू यकीन रख बस अपने इरादों पर तेही हाथ तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
कहती हैं मुझे ज़िन्दगी, कि मैं आदतें बदल लूँ, बहुत चला मैं लोगों के पीछे, अब थोड़ा खुद के साथ चल लूँ!
ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है, हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का, इसलिए अभी भी सफर जारी हैं।
मुझे पता नहीं कि हम सब
की लाइफ स्टोरी क्या होगी लेकिन
उसमें यह कभी नहीं लिखा होगा
कि हमने हार मान ली।
तिनका-सा है हौसला बना कर रखोगे तभी तो बना रहेगा घौसला
जो लोग सफर में अकेले चलने का हौसला रखतें हैं, एक दिन काफिला उनके पीछे चलता है।
बुरा वक़्त है बदल जाएगा…
लेकिन बदले हुए लोग
याद रहेंगे…
अभी तो केवल शहनाइयां बजी है, ढोल बजने अभी बाकी है। अभी तो केवल गौरैयों ने उड़ान भरी है, असली बाज की उड़ान अभी बाकी है ॥
“अपने आप को चुनौती देने का प्रत्येक प्रयास अपने आप को जानने के लिए श्रेष्ठ प्रयास है।
संघर्ष में आदमी अकेला होता है, सफलता में दुनिया के साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है, उसीने इतिहास रचा है…
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा, प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा, थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर, मंजिल भी मिलेगी… और मिलने का मज़ा भी आयेगा।
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो, टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
कितना भी दलदल हो जीवन में पैर बिल्कुल जमाये ही रखना. चाहे हाथ खाली हो जीवन में फिर भी ऊच्चे उठाए ही रखना.
कोई औकात का ताना दे तो उसे बोल कर कोई जवाब मत देना, बल्कि अपनी औकात इतनी बड़ी बना कर दिखाना की उसके पूरे खानदान में आपसे बड़ी औकात और पैसे वाला कोई ना हो।
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं वो किस्मत की बात कभी नही करते
मूर्ख को जवाब मत दो, ज्ञानी को ठुकराओ मत, अच्छे को जाने मत दो, बुरे को अपनाओ मत..
हौसलों के तरकश में कोशिशों का वह तीर जिंदा रखो हार जाओ चाहे जिंदगी में सब कुछ फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रखो
रख हौसला वह मंजर भी आएगा प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा थक कर ना बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा
जिंदगी में तोता नहीं बाज बनिए क्योंकि तोता बोलता बहुत हैं लेकिन उड़ता बहुत कम हैं, जबकि बाज शांत रहता हैं लेकिन आसमान को छूने की ताकत रखता है।
उड़ान तो भरना है, चाहे कई बार गिरना पड़े सपनों को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े
जर-नज़र में उतरना कमाल होता है, नफ़स नफ़स में बिखरना कमाल होता है. बुलदियों में पहुंचना कोई कमाल नहीं बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
ना थके अभी पैर ना अभी हिम्मत हारी है हौंसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का इसलिए अभी भी सफर जारी है
“यु जमीन पर बैठ कर क्यों आसमान देखता है। पंखो को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है।
तू बस यकीन रख अपने इरादों पर, ये तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
खुदा तौफीक़ देता है उन्हें जो ये समझते है के खुद अपने ही हाथों से बना करती है तक्रदीरें
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो म जबूरियों को मत कोसो हर हाल में बस चलना सीखो
रास्ते रुख मोड लेते है मंजिल भी दूर जाती है।
देखर्ता हूं में, क्या लिखा है आगे. हौसले मेरे भी तूफानी है.
जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे, वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है, डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में, लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।
“हमेशा जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर
करती है, मान लो तो हार होगी, ठान लो तो
जीत होगी
positive hindi quotes on life
किसी एक चीज पर फोकस करके उस पर एक महीने काम करके देखो जवाब आपको खुद मिल जायेगा.
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू ज़िंदगी का इम्तिहान होता है, डरने वालो को मिलता नही कुछ ज़िंदगी में, लड़ने वालो क कदमो मे जहाँ होता है
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो क्योंकि लोग वक्त
के साथ खैरियत नहीं
हैसियत पूछते हैं
मेरे भाई घायल तो यहां हर एक परिंदा है मगर जो फिर से उड़ सका, वही जिंदा है।
बादशाह तो वक्त होता है, इन्सान तो यूं ही गुरुर करता है.!
जो उड़ने का शौक रखते है, वो गिरने का खौफ नहीं रखते.!!
कभी भी तोता मत बनो हमेशा बाज बनो, क्योंकि तोता बोलता बहुत है पर ऊंचा उड़ नहीं सकता पर बाज
बिना बोले आसमान को चीर सकता है
जीवन में गिरना भी अच्छा है औकात का पता चलता है बढ़ते हैं हाथ उठाने को जब तो अपनों का पता चलता है
जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब हैं पर जो है हमारे पास वो लाजवाब हैं
बाज कभी कबूतरों के साथ उड़ान नहीं भरता..!
अगर आपको Success पाना ही है तो एक ही मंत्र पढ़ना I’m Not Interested In बाबू सोना But I’m Interested In Successful होना
जिंदगी में RISK लेने से में
कभी मत डरो या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी
जब भी तुम्हारा
“हौंसला”
आसमान तक जाएगा
याद रखना
कोई ना कोई
पंख काटने जरुर आएगा
अगर हालात पर तुम्हारी पकड़ सही है तो यकीन मानो साहब, ये जहर उगलने वाले भी आपका कुछ नही बिगाड़ सकते!
यूं ही नहीं मिलती मंजिलें एक जुनून सा दिल में जगाना होता है पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना बोली भरनी पड़ती है उड़ान
बार-बार तिनका तिनका उठाना होता है
अपना समय बर्बाद मत करो समय की बर्बादी आपके जीवन की
बर्बादी के बराबर है.
Next >> Motivation Real life Story