91+Sacchi Bate status in hindi सीधी सच्ची बातें | sacchi bate image| Sacchi baten,sachi bate in hindi प्रेरणादायक सत्य वचन
sacchi bate..1 किस्मत सखी नहीं, फिर भी रूठ जाती है बुद्धि लोहा नही, फिर भी जंग लग जाती है आत्मसम्मान शरीर नहीं फिर भी.. घायल हो जाता है ! और इन्सान मौसम नही फिर भी.. बदल जाता है
2 अपने जीवन की तुलना किसी के साथ नहीं करनी चाहिए…! “सूर्य” और “चंद्रमा” के बीच कोई तुलना नही, जब जिसका वक़्त आता है
वो चमकता है…!!
sachi bate..3 उस जगह मत जाओ जहां लोग तुम्हें बर्दाश्त करते हो वहां जाओ जहां लोग तुम्हारा इंतज़ार करते हो जिंदगी में हमेशा खुश रहोगे
4 किसी ने पूछा कि ‘उम्र’ और ‘जिंदगी’ में क्या फर्क है ?
बहुत सुन्दर जवाब
जो अपनों के बिना बीती वो ‘उम्र’ और जो अपनों के साथ बीती वो ‘जिंदगी’
sachi bate..5 ज़िद, गुस्सा, गलती, लालच और अपमान खर्राटों की तरह होते हैं, जो दूसरा करे, तो चुभते हैं परन्तु स्वयं करें तो,
एहसास तक नहीं होता।
6 रास्ते कहाँ खत्म होते हैं, ज़िंदगी के सफर में; मंज़िलें तो वही हैं, जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ।
sachi bate..7 रिश्तों का गलत इस्तेमाल कभी मत करना
रिश्ते तो बहुत मिल जाएंगे पर अच्छे लोग जिंदगी में बार-बार नहीं आएंगे ।
8 तुलना के खेल में मत उलझो साहब, क्योंकि इस खेल का कहीं कोई अंत नही..! जहाँ तुलना की शुरुआत होती है, वही से आनंद और अपनापन खत्म होता है…..!
9 अग्नि की चपेट में आया हुआ तन और अनकही बातों से भरा हुआ मन दोनों ही अत्यंत हानिकारक हैं।
sachi bate..10 हर कदम पर जिन्दगी एक नया मोड लेती है, कब न जाने किसके साथ एक नया रिश्ता जोड देती है..!!
11 रिश्तों में वैसा ही संबंध होना चाहिए जैसे हाथ और आँख का होता है हाथ पर चोट लगती है तो आँखों से आँसू निकलते है – और . आँसू आने पर हाथ ही उनको साफ करता है
sachi bate..12 आँख में पड़ा तिनका
पैर में घुसा कांटा और रूई में दबी आग से भी ज्यादा भयानक है दिल में छिपा
कपट और पाप
13 सवाल करने वाले तो बहुत मिलते है लेकिन बिना सवाल किये ख्याल रखने वाले नसीब से मिलते है
14 अमीरों के चेहरों पर कभी मुस्कान नहीं होती गरीबों के चेहरे पर कभी थकान नही होती
सब कुछ खरीद सकती हैं दौलत इस दुनिया में पर शुक्र है मुस्कान किसी की गुलाम नहीं होती
sachi bate..15 समंदर खारा है तो खारा ही रहने दो उसमें शक्कर मिलाने की कोशिश मत करो नुकसान तुम्हारा होगा
‘मतलब’
“जो तुम्हें समझना नहीं चाहते उन्हें समझाने की कोशिश भी मत करो” ! –
1.प्रेरणादायक सत्य वचन दुनिया की सच्ची बातें….(Sacchi Bate)
16जीवन में इन तीन इंसान को कभी
मत खोना
1- जीवन साथी
(भगवान् ने दी हुई गिफ्ट) 2- माता पिता
तोहफा में मिले हुवे खुद भगवान) 3- दोस्त
(इस तोहफा को पाने के लिए भगवान् को भी धरती पे आना पड़े)
17 ये जिदंगी तमन्नाओं का गुलदस्ता ही तो हैं, कुछ महकती हैं, कुछ मुरझाती हैं और कुछ चुभ जाती हैं…
18″ख़ुद को वक़्त दो आपकी पहली ज़रूरत आप ख़ुद हो।”
19 अमूल्य संबंधों की तुलना कभी धन से न करें। क्योंकि धन दो दिन काम आयेगा, जबकि संबंध उम्र भर काम आयेंगे
20 यदि आप के चंद मीठे बोलों से किसी का रक्त बढ़ता है तो यह भी रक्त दान है।
यदि आप के द्वारा किसी की पीठ थपथपाने से उसकी थकावट दूर होती है तो यह भी श्रम दान है।
यदि आप कुछ भी खाते समय उतना ही प्लेट में लें कि कुछ भी व्यर्थ ना जाए तो यह भी अन्न दान है।
21 लोग कहते हैं जब कोई अपना दूर चला जाता है तो बड़ी तकलीफ होती है,
पर ज्यादा तकलीफ तो तब होती है जब कोई अपना पास होकर भी दूरियाँ बना ले ..!!
22 अच्छा इसलिए ना करो कि बदले में अच्छा मिले अच्छा इसलिए करो कि औरों को ख़ुशी मिले।
मन से ज्यादा उपजाऊ जगह कोई नहीं है क्योंकि वहाँ जो भी कुछ बोया जाए, बढता जरूर है चाहे
वह “विचार” हो, “नफरत” हो या
फिर “प्यार” हो ।
23 एक बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए यह स्वीकार करना भी जरुरी है। कि सब कुछ सबको नहीं मिल सकता…!
24vजिंदगी बहुत खूबसूरत है लेकिन तब तक जब तक इसे खूबसूरत बनाने वाले लोग साथ हैं.
25जिंदगी में जितने भी मोड़ आते हैं, वो सब आपका भला करने के लिए ही आते हैं.!
2 जिंदगी की सच्ची और कड़वी बातें…(Sacchi baten)
26मन की संतुष्टी के लिए अच्छे काम करते रहना चाहिए लोग चाहें तारीफ करें न करे कमियां तो लोग भगवान में भी तलाशते रहते हैं
27 कठिन परिस्थितियों में संघर्ष करने पर एक जिसका नाम है ……. “आत्मबल”
30 “अगर शहद जैसा मीठा परिणाम चाहिए तो, मधुमक्खियों की तरह एक रहना चाहिए चाहे वो दोस्ती हो, परिवार हो या अपना मुल्क हो
31 “प्रार्थना” ऐसे करो जैसे सबकुछ “भगवान्” पर निर्भर करता है,
और “प्रयास” ऐसे करो जैसे सबकुछ “खुद” पर निर्भर करता हे..
32 सफलता जिस ताले में बंद रहती हैं। वह दो चाबियों से खुलता है। एक कठिन परिश्रम और दूसरा दृढ़ संकल्प
सफलता की पोशाक कभी तैयार नहीं मिलती ८ इसे बनाने के लिए मेहनत का हुनर चाहिए अच्छे और सच्चे रिश्ते न तो खरीदे जा सकते हैं न ही उधार लिए जा सकते हैं। उन लोगों को जरूर महत्व दें जो आपको महत्व देते है।
33 मेहनत का फल, दुआओं का असर देरी से सही पर मिलता जरूर है ॥
34 जिंदगी में एक दूसरे के जैसा होना “जरूरी नहीं होता, एक दूसरे के लिये होना जरूरी होता है..!!..
35 जब कोई भूखा-प्यासा पशु या पक्षी
आपके घर से कुछ खा-पीकर जाता है बिना बोले इतना आशीर्वाद देकर जाता है कि आप के यहाँ कभी किसी चीज़ की कमी नहीं रहती।
36 बोली हमेशा मीठी और सोच-समझकर बोलनी चाहिए। क्योंकि एक बोली के कारण ही बड़े-बड़े झगड़े सुलझ भी सकते हैं और बड़े-बड़े झगड़े हो भी सकते हैं।
37 धीरज रख वो रहमत की बरखा बरसा भी देगा जिस मालिक ने दर्द दिया है वो ही दवा भी देगा
38 शुक्र करेगा तो पाएगा, गुरुर करेगा तो गवाएगा..
39 झूठ कहूं तो सब कुछ है मेरे पास, सच कहूं तो एक तेरे सिवा कुछ भी नही है मेरे पास
40 सफलता प्राप्त करने के
लिए अपने कार्य पर ध्यान रखों लोगो की बातो पर नहीं ।
41 एक बन्दे ने पूछा क्या है जिन्दगी ” सद्गुरु ने खूबसूरत जवाब दिया…..
ना सुख जिन्दगी ना दुख जिन्दगी
ना गम जिन्दगी
ना खुशी जिन्दगी
अपने अपने कर्मों का हिसाब है जिन्दगी !!
समय हाथ से निकल रहा हैं कब तक खुद को धोखा देते रहोगे
अभी भी वक्त है
अपना अस्ल मकसद पहचान बिना भजन बन्दगी कोई तेरा नही है
42 जब हाथ, पैर और शरीर गन्दा हो जाता है तो जल उसे धोकर साफ़ कर देता है. जब कपड़े गंदे हो जाते हैं तो साबुन उसे साफ कर देता है. जब मन पाप और लज्जा से अपवित्र हो जाता है, तब ईश्वर नाम के प्रेम से वह स्वच्छ हो जाता है.
43 बड़े बुजुर्ग कहते है –
गरीब व्यक्ति की हाय और दोगले व्यक्ति की राय कभी नहीं लेनी चाहिए।
मुझे तो उन लोगों पर हंसी आती है जो बाहर से मेरे साथ होते है और अंदर से मेरे खिलाफ।
44 रिश्तो का संबंध सिर्फ खून से नहीं होता से मुसीबत में जो हाथ थाम ले उससे बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता..!
45 दुनिया में हजारों रिश्ते बनाओ लेकिन उन हजारों रिश्ते में से एक रिश्ता ऐसा बनाओ की
जब हजारों आप के खिलाफ़ हो तब भी वह आपके साथ हो.
46 लोहे को कोई खराब नहीं कर
सकता पर उसका खुद का जंग उसे खराब कर देता है इसी तरह इंसान को कोई बर्बाद नहीं करता बल्कि इंसान के खुद के निगेटिव विचार उसे बर्बाद कर देते हैं।
47 कभी किसी को छोटा न समझिए, हज़ारों के कपड़े शोरूम में लटकते रह गए और छोटा सा मास्क करोड़ो
का व्यापार कर गया।
48 सहने वाला ही जानता है कि वो किस तकलीफ में है दुनिया वाले तो सिर्फ उसकी बाहर की हसी देखते है..
49 आज का ज्ञान
तबियत पूछने वाला इंसान ढूंढे
वसीयत और हैसियत पूछने वाले तो बहुत से मिल जाएंगे।
51 “विचार और व्यवहार” ये दो हमारे बगीचे के वो फूल है •जो हमारे …. पूरे व्यक्तित्व को महका देता है।
52 कोई आपका साथ ना दे तो
निराश मत होना क्योंकि प्रभु से बड़ा हमसफर कोई नहीं से है..
53 क्यों गुरूर करते हो अपने चार दिन के ठाठ पर, मुठ्ठी भी खाली रहेगी जब पहुंचोगे घाट पर..
54 ये कलयुग हैं हमेसा तैयारी के साथ रहना साहब मौसम और इंसान कब बदल • जाये इसका कोई भरोसा नहीं हैं
55 सुविचार
इतिहास गवाह है कि जिसकी बराबरी नहीं की जा सकती, उसकी बदनामी शुरू कर दी जाती है।
56 वक्त जब
करवट लेता है, तो बाजियां नहीं जिन्दगी पलट देता है
57 शब्द भी एक भोजन है, ” बोलने से पहले चख लीजिये ” स्वयं को अगर अच्छा ना लगे तो दूसरों को मत परोसिये!!
58 “आप वापस नहीं जा
सकते हैं और शुरुआत की बदल सकते हैं, लेकिन आप जहा है वहीं से शुरू कर सकते हैं और अंत को बदल सकते हैं।”
59 जब मनुष्य जन्म लेता है,
न तो उसके पास सांसे तो होती है।
पर कोई नाम नहीं होता और जब मनुष्य की मृत्यु होती है तो उसके पास नाम तो होता है सांसे नहीं होती…
सांसो के और नाम के बीच की यात्रा को जीवन कहते हैं |
अतः ना किसी के अभाव में जियो
ना किसी के प्रभाव में जियो यह जिंदगी है आपकी अपने स्वभाव में जियो
60 खुश रहना हो तो अपनी फितरत में एक बात शुमार कर लो,
ना मिले कोई अपने जैसा तो खुद
प्यार कर लो ।
61 जब आप लोगों के लिए मंगलमयी भावना रखेंगे, उनके लिए प्रार्थना करेंगे, उनके सुख में खुश होंगे तब खुशी आपके जीवन में अवश्य प्रवेश करेगी ।
62 दीवार क्या गिरी मेरे कच्चे मकान की लोगों ने मेरे घर से रास्ते बना लिए..!!
63 मै जिसके झूठ का मन रख लेता हूं, वो समझते हैं मुझे बेवकूफ बना लिया!
परमात्मा ने आपको
सबसे अलग बनाया है इसलिए, दूसरो के जैसा बन कर अपनी वास्तविकता को नष्ट मत करो !!
64 खुश रहने का मतलब ये नहीं है कि सब कुछ ठीक है, इसका मतलब है कि आपने अपने दुःखों से उठकर जीना सीख लिया है।
65 अच्छे शब्दों के प्रयोग से बुरे लोगों का
भी दिल जीता जा सकता है
66 कुछ लोग बाहर से बहुत खूबसूरत होते हैं लेकिन दिल से उतने ही जहरीले होते हैं
67 गलत लोगों की जीत उसी समय तय हो जाती है
जब सही लोग चुप हो जाते हैं
68 मशीन को जंग लग जाए तो पुर्जे शोर करते हैं..!
और ..
अक्ल को जंग लग जाय तो जुबान शोर करती है…!!
69 परमात्मा की कारीगरी तो देखिये
आँखे तो बनाई देखने के लिये पर वो दिखता है बंद आँख से
71 कितना अच्छा होता अगर जीवन की सारी परेशानीया स्टेटस के जैसी होती।24 घंटे के बाद अपने आप
डिलीट हो जाती।
72 जीवन में तकलीफ उसी को आती है, जो हमेशा ‘जिम्मेदारी उठाने को तैयार रहते हैं, और जिम्मेदारी लेने वाले कभी हारते नहीं, या तो ‘जीतते’ है या फिर सिखते है ।
फिकर ख़याल, इज्जत देने वाले नसीब में मिलते हैं.. कद्र कीजिए..
73 आज का सुविचार
भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है।
74 बरसती बूंदे एक बात सीखा गई, ज़िंदगी के खूबसूरत लम्हें.. सिर्फ महसूस किये जाते है,
कैद नही..
75 दुख और कष्ट तो अवश्य ही भूल जाओगे लेकिन अपने साथ किया हुआ छल कभी नहीं भूल पाओगे
तस्वीर का रंग चाहे जो भी हो… मुस्कान का रंग हमेशा खूबसूरत होता है……
76 गलत लोगों की जीत उसी समय तय हो जाती है जब सही लोग चुप हो जाते हैं
77 तीर्थों में सर्वश्रेष्ठ तीर्थ आपका हृदय हैं यह जितना निर्मल और निष्पाप होगा, सारे तीर्थ उतने ही आपके पास होंगे
78 नसीब के आगे किसी की नहीं चलती लेकिन इतना याद रखना बाहों में चाहे कोई भी आए महसूस वही होगा जो रूह में समाया होगा
79 कुछ रिश्ते किराये के मकान जैसे होते है… कितना भी सजा लो, कभी अपने नहीं होते…
80 रूठे हुए को मनाना जिंदगी है दूसरों को हंसाना जिंदगी है कोई जीतकर ख़ुश हुआ तो क्या हुआ सब कुछ हारकर भी.. मुस्कुराना
जिन्दगी है….।।
81 रोना बंद करो और अपनी तकलीफ़ों से खुद लड़ना सीखो क्योंकि साथ देने वाले भी श्मशान से आगे नहीं जाते..
82 समझदार इंसान जब रिश्ते निभाना बंद कर दे, तो समझ लो उसके आत्मसम्मान को कहीं न कहीं ठेस पहुंची है
83 अच्छाई के पीछे कोई नहीं जाता। बुराई के पीछे सभी जाते है। शराब बेचने वाला कहीं नहीं जाता। दूध बेचने वाले को गली गली घूमना पड़ता है।
84 ज़िंदगी में एक बात हमेशा याद रखें मखन लगाने वाले के हाथ में हमेशा चाकू होता है
85 बार बार शिकायत करने से बेहतर खामोश रहिए क्योंकि जहाँ फर्क पड़ना बंद हो चुका वहाँ कैसी शिकायत…
86 गलतियां बहुत जल्दी,
दिख जाती है दूसरों की, बात जब खुद की आती है, तो अंधे हो जाते है लोग !!!
87 “बदला” लेने की नहीं, ” बदलाव” लाने की,
सोच रखिए.. समझदार इंसान “वो नहीं” जो ” ईंट का जवाब
पत्थर” से दे..
समझदार इंसान वो है, जो-फेंकी हुई ईंट से, अपना
“ आशियाना” बना ले…
88 कभी कभी इंसान
ना टूटता है, ना बिखरता है बस थक जाता है कभी खुद से, कभी किस्मत से तो कभी अपनो से..
किसी ने सच ही कहा है, वो इंसान आपका मोल कभी नहीं समझ पायेगा जिसके लिये आप हमेशा हाजिर रहते हों
89 अपना पूरा समय खुद को बेहतर करने में लगाओ,
क्योंकि अब रिश्ते इंसान से नहीं
पैसों से बनने लगे हैं।
90 आदत नहीं है.. पीठ पीछे वार करने की
दो शब्द… कम बोलते है पर सामने बोलते है..!!
91 जो समझ न सके उसके साथ समझौता न करो… इससे अच्छा अकेले रहो कम से कम सुकून इस बात का रहेगा.. कोई है ही नहीं तो समझेगा कौन….!