जून मंथ का करंट अफेयर 2023 | 30 Most IMP Question

जून मंथ का करंट अफेयर 2023 | 30 Most IMP Questio

यह क्वेश्चन आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने में सहायक होंगे जैसा कि जानते हैं कि Competitive परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से संबंधित क्वेश्चन हर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं यह Quiz आपके लिए उपयोगी होगी

Current Affairs Question answer

Q विश्व का सबसे बड़ा रामायण मंदिर कहां बनाया जा रहा है?

Ans: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में 20 जून को ‘विश्व के सबसे बड़े रामायण मंदिर’ का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। रामायण मंदिर का निर्माण 3.76 लाख वर्ग फुट की विशाल भूमि पर किया जाएगा।

 

Q. फीफा क्लब विश्व कप का पहला संस्करण कहां खेला जाएगा?

Ans:- फीफा क्लब विश्व कप का पहला संस्करण संयुक्त राज्य अमेरिका में खेला जाएगा। फुटबॉल संस्था FIFA ने 23 जून को इसकी घोषणा की। फीफा क्लब विश्व कप 2025 पेशेवर पुरुष क्लब फुटबॉल के लिए नया उदय होगा।

Q.1 हाल ही में किस राज्य को ‘राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2022’ के सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गोवा
(D)गुजरात

Answer : (A) मध्य प्रदेश

Q.2 हाल ही में मध्यप्रदेश राज्य का कौनसा जिला देश का दूसरा ‘हर घर जल जिला’ बना है?

(A) नर्मदापुरम
(B)निवाड़ी जिला
(C) निमाड़ी
(D) सतना

Q.3 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘गृह ज्योति योजना’ शुरू की है ?

(A)कर्नाटक
(B) मध्य प्रदेश
(C)राजस्थान
(D) गुजरात

Answer :(A)कर्नाटक

Q.4 उत्तर भारत के पहले ‘स्किन बैंक’ का उद्धघाटन हाल ही में कहां पर किया गया है ?

(ब) मुंबई
(स) गुजरात
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer :(अ) नई दिल्ली

Q.5 हाल ही में किस राज्य में विहु कुह उत्सव मनाया गया है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) उड़ीसा
(D) जम्मू कश्मीर

Answer :(B) अरुणाचल प्रदेश

Q6 . किस राज्य सरकार ने हाल ही में गरीबों को मुफ्त कानूनी प्रदान करने के लिए LADCS लागू किया गया है?

(अ) छत्तीसगढ़
(ब) उत्तर प्रदेश
(स) राजस्थान
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer :(ब) उत्तर प्रदेश

Q.7 हाल ही में महिला 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किस
किया जा रहा है?

(A) महाबलीपुरम
(B) अहमदाबाद
(C) रांची
(D) इलाहाबाद

Answer :(A) महाबलीपुरम

Q8. हाल ही में भारत का ‘सबसे आकर्षक नियोक्ता ब्रांड’
कौन-सा बना है?

(अ) रिलायंस जियो
(ब) महिंद्रा एंड महिंद्रा
(स) टाटा पावर
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer :(स) टाटा पावर

Q9 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘धर्मांतरण विरोधी कानून’ को समाप्त किया है?

(A)कर्नाटक
(B) पश्चिम बंगाल
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश

Answer : (A)कर्नाटक

Q10. भारतीय सेना ने हाल ही में कहां पर अभ्यास ‘अग्नेयास्त्र-1’ आयोजित किया है?

(अ) उड़ीसा लद्दाख
(ब) राजस्थान
(स) लद्दाख
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer :(स) लद्दाख

Q11. हाल ही में चलने के अधिकार को लागू करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है?

(A)गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C)पंजाब
(D)महाराष्ट्र

Answer :(C)पंजाब

Q12. राज्य स्तर पर योग के लिए सबसे अधिक लोगों के एकत्र होने का ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ हाल ही में कहां बना है?

(अ) सूरत
(ब) अहमदाबाद
(स) भोपाल
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer :(अ) सूरत

Q13. पहली महिला कबड्डी लीग का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?

(A)दुबई
(B) सऊदी अरब
(C) पाकिस्तान
(D) भारत

Answer :(A)दुबई

Q14. हाल ही में आरबीआई के नए ‘डिप्टी गवर्नर’ कौन बने हैं?

(A) केजी उदेशी
(ब) स्वामीनाथन जानकीरमन
(स) राकेश मोहन
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer :(ब) स्वामीनाथन जानकीरमन

Q15. भारत ने किस टीम को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप का टाइटल जीता है?

(A) लेबनान
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल

Answer : (A) लेबनान

Q16. हाल ही में जारी ‘वैश्विक लैंगिक समानता सूचकांक’ में कौन शीर्ष पर रहा है?

(अ) आइसलैंड
(ब) आयरलैंड
(स) फिनलैंड
(द) रोमानिया

Answer :(अ) आइसलैंड

Q17. प्रतिष्ठित ‘जर्मन शांति पुरस्कार 2023’ से हाल ही में किसे
सम्मानित किया गया है?

(अ) जाकिर नाइक
(ब) जावेद अख्तर
(स) सलमान रुश्दी
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer :(स) सलमान रुश्दी

Q18. किस राज्य में हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े ‘रामायण
‘मंदिर’ का निर्माण शुरू हुआ है?

(अ) उत्तर प्रदेश
(ब) बिहार
(स) मध्य प्रदेश
(द) छत्तीसगढ़

Answer :(ब) बिहार

19. हाल ही में भारत की सबसे मूल्यवान निजी कंपनी
कौन-सी बनी है ?

(अ) रिलायंस
(ब) इंफोसिस
(स) एचडीएफसी बैंक
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer :(अ) रिलायंस

Q20. राष्ट्रीय योग ओलंपियाड का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

(A)भोपाल
(B) अहमदाबाद
(C) महाबलीपुरम
(D) पुणे

Answer :(A)भोपाल

21. भारत ने हाल ही में किस देश को ‘कार्वेट आईएनएस
कृपाण’ उपहार में दिया है ?

(अ) दक्षिण कोरिया
(ब) वियतनामे
(स) जापान
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer :(ब) वियतनामे

Q22. गृहमंत्री अमित शाह ने कहां ‘क्रेडाई गार्डन पीपुल्स पार्क’ का उद्धघाटन किया है?

(अ) अहमदाबाद
(ब) लखनऊ
(स) जयपुर
(द) रायपुर

Answer :(अ) अहमदाबाद

Q23. कनाड़ा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2023 में प्रमोद भगत ने कौन-सा पदक जीता है?

(अ) स्वर्ण
(स) रजत
(ब) कांस्य
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer :(स) रजत

24. किसने हाल ही में 50 अरब अमेरिकी डॉलर के 500 विमानों के लिए ऐतिहासिक आर्डर दिया है?

(अ) अकासा
(ब) इंडिगो
(स) इंडियन एयरलाइंस
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer :(ब) इंडिगो

25. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा
देने के लिए 13.48 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है ?

(अ) उत्तर प्रदेश
(ब) राजस्थान
(स) मध्य Pradhesh
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer :(ब) राजस्थान

26. हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने किस देश से 31 MQ-9B ड्रोन खरीदने की मंजूरी दी है?

(अ) अमेरिका
(ब) रूस
(स) इजरायल
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer : (अ) अमेरिका