स्वमी विवेकानंद जी के शिक्षा के क्या विचार हैं जानते swami vivekanand on education मे ओर युवाओं के लिये सफलता की 14 टिप्स जानेगे swami vivekanand quotes on success मे ओर स्वमी विवेकानंद जी के swami vivekanand on education quotes भी युवाओं को प्रेरित करने बाले quotes जानेगे swami vivekananda quotes on youthवा Quotes on youth by swami vivekanand हमारा विस्वास है आप को पोस्ट पसंद आएगी
Table of Contents
swami vivekanand on education
आपको कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता। सब खुद से सीखना है। आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नहीं।- स्वामी विवेकानंद
शिक्षा क्या हैं What is education
जिसकी सहायता से इच्छाशक्ति का वेग और स्फूर्ति अपने वश में हो जाए और जो मनोरथ सफल हो सकें वही शिक्षा है। मस्तिष्क में अनेक तरह का ज्ञान भर लेना, उससे कुछ काम न लेना और जन्म भर वाद विवाद करते रहने का नाम शिक्षा नहीं है।
अच्छे आदर्श और अच्छे भावों को काम में लाकर लाभ उठाना चाहिए, जिससे वास्तविक मनुष्यत्व, चरित्र और जीवन बन सके। कुछ इम्तिहान पास करना अथवा
धुंआधार व्याख्यान देने की शक्ति प्राप्त कर लेना शिक्षित हो जाना नहीं कहलाता। जिस विद्या के बल से जनता को जीवन संग्राम के लिए समर्थ नहीं किया जा सकता,
जिसकी सहायता से मनुष्य का चरित्र बल परोपकार में तत्पर और सिंह का सा साहसी नहीं किया जा सकता, उसे शिक्षा नहीं कहा जा सकता।
शिक्षा तो वही है जो मनुष्य को अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाती है। भगवान ने कृष्णावतार में कहा है कि सभी प्रकार के दुखों कार कारण अविद्या है। निष्काम करने से चित्त शुद्ध होता है।
जबकि कर्म वही है जिसके द्वारा आत्मभाव का विकास हो, और जिसके द्वारा अनात्मभाव का विकास हो वह अकर्म है।
( स्रोत- विवेकानंद की विवेक वचनावली से साभार)
शिक्षा(education) और मेहनत एक सुनहरी चाबी होती है जो बंद भाग्य के दरवाजों को आसानी से खोल देती है शिक्षा(education) व्यक्ति को और सामाजिक के सर्वतोन्मुखी विकास की सशक्त प्रक्रिया है। “
शिक्षा(education) मानव को एक अच्छा इंसान बनाती है शिक्षा(education) व्यक्ति की उन सभी भीतरी शक्तियों का विकास है जिससे वह अपने वातावरण पर नियंत्रण रखकर अपने उत्तरदायित्त्वों का निर्वाह कर सके।
शिक्षा(education) का मुख्य उद्देश्य ‘मुक्ति’ की चाह रही है ( सा विद्या या विमुक्तये ) विद्या उसे कहते हैं जो विमुक्त कर दे ।
विवेकानंद का नारा क्या है? What is the slogan of Vivekananda?
उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति होने तक रुको मत.”
• क्या है स्वामी विवेकानंद का संदेश? What is the message of Swami Vivekananda?
जिस कार्य में आप की प्रवृत्ति है उसी में लगे रहिए आपकी बुद्धि जो मार्ग दिखाती है उसे मत छोड़िए प्रकृति आपको जो कुछ बनाना चाहती है
वही बनिये आपको अवश्य विजय मिलेगी इसके विपरीत यदि आप कुछ और बनना चाहोगे तो कुछ भी नहीं बन सकेंगे
• सबसे अच्छा प्रेरक उद्धरण क्या है? What is the best motivational quote ever?
उठो और काम में लग जाओ यह जीवन भला है कितने दिन? जब तुम इस दुनिया में आए हो तो कुछ चिन्ह छोड़ जाओ अन्यथा तुम में और वृक्ष आदि में अंतर ही क्या है
वह भी तो पैदा होते हैं परिणाम को प्राप्त होते हैं और मर जाते हैं ध्यान रखो जीवन का एकमात्र चिन्ह है गति और विकास
-स्वामी विवेकानंद
• युवाओं के बारे में स्वामी विवेकानंद ने क्या कहा? What Swami Vivekananda said about youth?
कोई कार्य तुच्छ नहीं। यदि मनपसंद कार्य मिल जाए तो मूर्ख भी उसे पूरा कर सकता है । किंतु बुद्धिमान पुरुष वही है जो प्रत्येक कार्य को अपने लिए रुचिकर बना ले
2. swami vivekananda on education
( Part:1 )
स्वामी विवेकानंद का शैक्षिक दर्शन उनके जीवन के सामान्य दर्शन पर आधारित है। वे कहते हैं, ” शिक्षा मनुष्य के भीतर पहले से ही दिव्य पूर्णता का प्रकटीकरण है ” शिक्षा(education) आपके मस्तिष्क में डाली जाने वाली सूचनाओं की मात्रा नहीं है और न ही आपके पूरे जीवन में दंगा करती है। हमारे पास जीवन-निर्माण, मानव-निर्माण, विचारों का चरित्र-निर्माण, आत्मसात होना चाहिए। यदि शिक्षा जानकारी के समान है, तो पुस्तकालय दुनिया में सबसे बड़े संत हैं और विश्वकोश हैं।
एक शिक्षक के व्यक्तिगत जीवन के बिना कोई शिक्षा(education) नहीं होगी। … किसी को अपने बहुत लड़कपन से रहना चाहिए, जिसका चरित्र एक धधकती आग की तरह है और उससे पहले उच्चतम शिक्षण का एक जीवित उदाहरण होना चाहिए स्वामी जी का मत था कि शिक्षा (education)बच्चे की आवश्यकताओं के अनुरूप होनी चाहिए। वह कहते हैं, ” बच्चों में निहित प्रवृत्तियों के संदर्भ में उनकी
आवश्यकताओं का निर्धारण किया जाना चाहिए न कि बच्चों के माता-पिता के अनुसार स्वामीजी ने एकता की भावना, अतीत के गौरव और मिशन की भावना को प्रभावित करके भारत के राष्ट्रवादी आंदोलन को मजबूत किया। उन्होंने जोरदार ढंग से सार्वभौमिक जन शिक्षा(education)के प्रसार की वकालत की
सामूहिक शिक्षा के बिना हमारे देश में वांछनीय सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन संभव नहीं है। वह शिक्षा को प्रत्येक मनुष्य का जन्म अधिकार मानते थे। यह एक जैविक, सामाजिक, आर्थिक और आध्यात्मिक आवश्यकता है।
वह स्त्री शिक्षा(education)के पक्ष में थे। उनका उत्थान और कल्याण उनके मूल दर्शन का एक हिस्सा था। शिक्षा(education) के माध्यम के रूप में विवेकानंद ने मातृभाषा की पुरजोर वकालत की।
“ शिक्षा(education)के माध्यम से, हमें धीरे-धीरे अलगाव और असमानता की दीवारों को गिराकर सार्वभौमिक भाईचारे के विचार तक पहुंचना चाहिए। प्रत्येक मनुष्य में, प्रत्येक प्राणी में, यद्यपि दुर्बल या दुखी, महान या छोटा, एक ही सर्वव्यापी और सर्वज्ञ आत्मा का निवास करता है।
विवेकानंद को ‘गुरुग्रंथ वास’ के लिए बहुत सराहना मिली है। सच्ची शिक्षा(education)शिक्षक और सिखाए गए लोगों के बीच अंतरंग व्यक्तिगत संपर्क से ही संभव है। उनका कहना है कि, ” शिक्षा(education)के बारे में मेरा विचार शिक्षक के साथ व्यक्तिगत संपर्क है – ‘गुरुग्रह वास’।
स्वामीजी हमेशा भारत में शिक्षा की ब्रिटिश प्रणाली के खिलाफ थे जिसने हमारे राष्ट्र की मूलभूत आकांक्षाओं को नजरअंदाज कर दिया था। इसलिए उन्होंने भारतीय शैक्षिक और सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय आदर्शों के आधार पर शिक्षा की एक राष्ट्रीय प्रणाली शुरू करने की वकालत की।
3.swami vivekananda on education
( Part:2 ) 1 से 13
1. शिक्षा मनुष्य में पहले से ही पूर्णता का प्रकटीकरण है।
2. हम चाहते हैं कि शिक्षा जिसके द्वारा चरित्र का निर्माण हो, मन की शक्ति बढ़े, बुद्धि का विस्तार हो, और जिसके द्वारा व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा हो सके।
3.हमे आपको जो शिक्षा(education)मिल रही है, उसमें कुछ अच्छे अंक हैं, लेकिन इसका एक बहुत बड़ा नुकसान है, जो इतना बढ़िया है कि अच्छी चीजें सबको तौला जा रही हैं।
5.यदि गरीब लड़का शिक्षा(education)के लिए नहीं आ सकता है, तो शिक्षा उसके पास जानी चाहिए।
6 जीवन झगड़े और मोहभंग की एक श्रृंखला है। जीवन का रहस्य आनंद नहीं है, बल्कि अनुभव के माध्यम से शिक्षा(education) है। लेकिन, अफसोस, हम उस क्षण को कहते हैं जिसे हम वास्तव में सीखना शुरू करते हैं। यह भविष्य के अस्तित्व के लिए एक प्रबल तर्क है
7.श्री रामकृष्ण कहते थे, “जब तक मैं जीवित हूँ, तब तक मैं सीखता हूँ।” वह आदमी या वह समाज जिसके पास सीखने के लिए कुछ नहीं है वह पहले से ही मौत के जबड़े में है
8स्वामी विवेकानंद अब तक के सबसे महान दार्शनिक और बौद्धिक भारत में से एक हैं।
9.विवेकानंद ने लोगों में राष्ट्रीयता की भावना का पोषण किया और कमजोरी को पाप माना और लोगों को शक्ति और भारत माता की पूजा के लिए प्रेरित किया ।
10,,जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते ”।
11.इस दुनिया में सभी मतभेद डिग्री के हैं और दयालु नहीं हैं क्योंकि एकता ही सब कुछ का रहस्य है”।
12 .वह शिक्षा(education)जो आम लोगों को जीवन के संघर्ष के लिए खुद को विकसित करने में मदद नहीं करती है, जो चरित्र की ताकत, परोपकार की भावना
नहीं लाती है, और एक शेर की हिम्मत – क्या यह नाम के लायक है? वास्तविक शिक्षा वह है जो किसी को
अपने पैरों पर खड़े होने में सक्षम बनाती है
13 पहला कर्तव्य लोगों को शिक्षित करना है।
14 दुनिया की सारी दौलत एक छोटे से भारतीय गांव
की मदद नहीं कर सकती है अगर लोगों को खुद की
मदद करने के लिए नहीं सिखाया जाता है। हमारा काम
मुख्य रूप से शैक्षिक, नैतिक और बौद्धिक दोनों होना चाहिए।
4.swami vivekanand on education quotes
(Part 1) 1 से 10
जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे। खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल और सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे।
1. अपने जीवन में जोखिम उठाएं, यदि आप जीतते हैं, तो आप नेतृत्व कर सकते हैं यदि आप ढीले हैं, तो आप मार्गदर्शन कर सकते हैं…!
2.शक्ति ही जीवन है; कमजोरी मृत्यु है। ”
3 “अनुभव हमारे पास एकमात्र शिक्षक है। हम अपने सभी जीवन के बारे में बात और तर्क कर सकते हैं, लेकिन हम सत्य के एक शब्द को नहीं समझेंगे। ”
4.ध्यान मूर्खों को साधु बना सकता है लेकिन दुर्भाग्य से मूर्ख कभी ध्यान नहीं लगाते हैं।”
5.आपको एक स्वामी की तरह काम करना चाहिए न कि एक गुलाम की तरह; लगातार काम करो, लेकिन एक दास का काम मत करो। ”
6.आप अपने भाग्य के निर्माता हैं।”
7.दिन में एक बार खुद से बात करें .. अन्यथा आप इस दुनिया में एक उत्कृष्ट व्यक्ति से मिलने से चूक सकते हैं।”
8.जब आप कोई काम कर रहे होते हैं .. तो उसे पूजा के रूप में करते हैं, क्योंकि वह सबसे ज्यादा पूजा करता है, और अपना पूरा जीवन उस समय के लिए समर्पित कर देता है।”
9.किसी से घृणा मत करो, क्योंकि वह घृणा जो तुमसे आती है, दीर्घकाल में, तुम्हारे पास वापस आती है, यदि तुम प्रेम करते हो, तो वह प्रेम चक्र को पूरा करते हुए तुम्हारे पास वापस आ जाएगा।
10.अपने आप को जीतो और पूरा ब्रह्मांड तुम्हारा है।”
Swami vivekanand quotes for youth
5.swami vivekanand on education quotes
1.पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता, एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान, ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते है ।।
2.ज्ञान स्वयं में वर्तमान है, मनुष्य केवल उसका आविष्कार करता है ।।
3.उठो और जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि तमु अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते।।
4.जब तक जीना, तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है ।।
5.पवित्रता, धैर्य और उद्यम- ये तीनों गुण मैं एक साथ चाहता हूं |
6.लोग तुम्हारी स्तुति करें या निन्दा, लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो, तुम्हारा देहांत आज हो या युग में, तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न हो..
6.Swami vivekanand quotes for youth
(Part:1) 1से 5
Quotes on youth by swami vivekanand
1.यदि स्वयं में विश्वास करना और अधिक विस्तार से पढ़ाया और अभ्यास कराया गया होता, तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता।
2क्या तुम नहीं अनुभव करते कि दूसरों के ऊपर निर्भर रहना बुद्धिमानी नहीं हैं। बुद्धिमान् व्यक्ति को अपने ही पैरों पर दृढता पूर्वक खड़ा होकर कार्य करना चहिए। धीरे धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा।
3.सच्ची सफलता और आनंद का सबसे बड़ा रहस्य यह है- वह पुरुष या स्त्री जो बदले में कुछ नहीं मांगता। पूर्ण रूप से निःस्वार्थ व्यक्ति, सबसे सफल हैं। ।
4.किसी की निंदा ना करें। अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो ज़रुर बढाएं। अगर नहीं बढ़ा सकते, तो अपने हाथ जोड़िये, अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये, और उन्हें उनके मार्ग पे जाने दीजिये
5.कुछ मत पूछो, बदले में कुछ मत मांगो। जो देना है वो दो, वो तुम तक वापस आएगा, पर उसके बारे में अभी मत सोचो।
7.Swami vivekanand quotes for youth
(Part:2) 6से 10
Quotes on youth by swami vivekanand
7.हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का धयान रखिये कि आप क्या सोचते हैं. शब्द गौण हैं. विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं.
8अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है.
9.ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं. वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है।।
10.उठो मेरे शेरो, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो, तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो, धन्य हो, सनातन हो, तुम तत्व नहीं हो, ना ही शरीर हो, तत्व तुम्हारा सेवक है तुम तत्व के सेवक नहीं हो
8.Quotes on youth by swami vivekanand
(Part:3) 11से 18 तक
11.जब लोग तुम्हे गाली दें तो तुम उन्हें आशीर्वाद दो. सोचो, तुम्हारे झूठे दंभ को बाहर निकालकर वो तुम्हारी कितनी मदद कर रहे हैं.
12.यह भगवान से प्रेम का बंधन वास्तव में ऐसा है जो आत्मा को बांधता नहीं है बल्कि प्रभावी ढंग से उसके सारे बंधन तोड़ देता है.
13.कुछ मत पूछो, बदले में कुछ मत मांगो. जो देना है वो दो, वो तुम तक वापस आएगा, पर उसके बारे में अभी मत सोचो.
14.ना खोजो ना बचो, जो आता है ले लो.
15.बस वही जीते हैं,जो दूसरों के लिए जीते हैं.
16 .हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का धयान रखिये कि आप क्या सोचते हैं. शब्द गौण हैं. विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं.
17.अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है.
18 हम अपनी सुखी होने की शक्ति को जितना ही बढ़ाते हैं हमारी दुख भोग की शक्ति भी उसी परिणाम में बढ़ती जाती है विवेकानंद
(swami vivekananda quotes on youth)
9.swami vivekananda quotes on success
सफलता (success)के लिए 14 टिप्स on youth
1.मैं जानता हूं नहीं मैं सीखना चाहता हूं कहिए जब हम समझते हैं कि हमें सब आता है तो हमारे साथ बेहद मजेदार बात होती है हम सीखना बंद कर देते हैं जब ओगे बड़ने की इच्छा रखते हैं तो हम सीखना बंद नहीं करते कुछ नया करने से डरते नहीं गलतियों को अवसर की तरह देखते हैं बस यही बात हमें प्रतिस्पर्धा में फायदा देती है
-(swami vivekananda quotes on youth)
2। हर काम में सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करनी चाहिए हर काम में उत्कृष्टता का प्रयास करना चाहिए पुरानी कहावत है कि यदि कोई काम करने के काबिल है तो वह अच्छी तरह करने के काबिल है हर काम महत्वपूर्ण होता है और उसे सर्वश्रेष्ठ तरीके से किया जाना चाहिए इससे संतुष्टि मिलती है औसत काम कभी आपके सपने साकार नहीं करेगा हमेशा सर्वश्रेष्ठ के साथ प्रतियोगिता करने की इच्छा रखें
-(swami vivekananda quotes on youth)
3। उत्साह जरूरी है अति उत्साह नहीं उत्सव फायदेमंद है अति उत्साह नुकसानदायक है जब व्यक्ति अति उत्साहित होता है तो अक्सर स्वयं पर ज्यादा भरोसा कर जाता है सोच समझ कर धैर्य के साथ काम करने से चीजों को बारीकी से समझने में आसानी होती है आप खुद समझ सकते हैं कि आपको आगे क्या करना है क्या नहीं उत्साह को बनाए रखें पर इतना नहीं कि यह अति उत्साह में बदल जाए
-(swami vivekananda quotes on youth)
3। सुकून अच्छा भी हो सकता है यदि हम इच्छा अनुसार तनाव- युक्त और तनाव- मुक्त होने के तरीके सीख ले तो यह बेहद फायदेमंद हो सकता है जब हम तनाव के बारे में सोचते हैं तो यह महत्वपूर्ण स्थिति बना लेते हैं यदि हम घर में दफ्तर में तनावपूर्ण बातें करना बंद कर देंगे तो उस विचार को ही खत्म कर देंगे जो हमें अनावश्यक तनाव देता है शांत रहकर सुकून के साथ ही यह संभव हो सकता है
-(swami vivekananda quotes on youth)
4। बिना असफल हुए सफलता हासिल नहीं की जा सकती जरूरी नहीं कि हमें हर बार सफलता मिले ठोकरें भी जिंदगी का हिस्सा है जब तक तुम ठोकरे नहीं खाएंगे तब तक सभंलेगे कैसे? जो लोग बार-बार गिरते हैं लेकिन कोशिश बंद नहीं करते वही सफल होते हैं जीतने वाला व्यक्ति भले ही लाख मुसीबतों से घिरा हो
उसने कितनी भी चोटें खाई हो लेकिन वह कभी भी पीड़ दिखाकर मैदान नहीं छोड़ता कोई व्यक्ति बिना असफल हुए कभी सफल नहीं हुआ है।
-(swami vivekananda quotes on youth)
5। किसी भी कार्य का परिणाम अभी भी तुरंत नहीं मिलता इच्छाए फ़ौरन पूर्ण पूरी नहीं होती इसमें समय लगता है आप बीज बोकर तुरंत फसल काटने के बारे में सोच भी नहीं सकते प्रकृति का नियम है कि जिस काम में जितना समय लगना है उतना समय लगेगा ही लोग बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत भी करते हैं पर उन्हें परिणाम नहीं मिलता तब वह उदास हो जाते हैं
और जल्द ही रास्ता छोड़ देते हैं यह इसलिए होता है क्योंकि वह जीवन में जल्दी सफल होना चाहते हैं
-(swami vivekananda quotes on youth)
10.swami vivekananda quotes on success
6। खुश रहना है तो जीवन में होने वाले बदलाव सहजता से अपनाएं यदि कोई चीज स्थिर है तो वह है बदलाव जीवन हर पल बदलता है कभी बदलता है आप के पक्ष में तो कभी विरुद्ध ही होते हैं बदलाव जीवन का हिस्सा है हमें बदलाव को बिना किसी विरोध के अपनाना चाहिए ज्यादातर लोग को बदलाव से डर लगता है जब आप बदलाव का सामना करते हैं तो आपको गुस्सा अशांति दर्द चिंता या तकलीफ हो सकती है खुश रहना है तो जीवन में बदलाव को सहजता से अपनाए।
-(swami vivekananda quotes on success)
7। मुस्कुराने से आपको कुछ भी खर्च नहीं होगा मिलेगा बहुत कुछ आपकी मुस्कुराहट आपके लिए गुडविल का काम करती है निराशा किसी भी समस्या का हल नहीं मुस्कुराहट बताती है कि दुनिया रंगीन है इसमें कुछ खर्च नहीं होता पर इससे मिलता बहुत है जिन्हें यह मिलती है वह समृद्ध हो जाते हैं
परंतु जो देते हैं वह गरीब नहीं होते कोई इतना अमीर नहीं कि इसके बिना ही जी सकते हो कोई इतना गरीब नहीं कि इसे ले ना सके यह घर में सुख लाती है तो बिजनेस में सद्भावना भारती है
-(swami vivekananda quotes on success)
8। आपके काम से लोग प्रेरित होंगे हम कोई भी काम करें हमें दूसरों के सहयोग की जरूरत होती है पर मदद स्वैच्छिक होनी चाहिए सहयोग बलपूर्वक हासिल नहीं किया जा सकता सही तरीके से लोगों को प्रेरित किया जा सकता है
लोगों से परिणाम हासिल करने में विवरण महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं आपको उन्हें दिखाना चाहिए कि हम कैसे किया जाए लोगों की तारीफ करना उन्हें तुरंत प्रेरणा देता है
-(swami vivekananda quotes on success)
9.ऊर्जा: बेहतर काम के लिए आराम जरूरी महान लोग रचनात्मक ऊर्जा के लिए नींद को चार्जर की तरह इस्तेमाल करते हैं। वह दिन में तीन चार बार थोड़ा-थोड़ा सोकर उर्जा वान महसूस करते हैं मशहूर कलाकार लियोनार्डो द विंची हर 4 घंटे में 20 मिनट की झपकी लेते थे
निकोला टेस्ला की 1 दिन की नींद 2 घंटे से भी कम होती थी वह दिन में झपकी लेते थे और देर तक काम करते थे अगर आपका दिमाग को आराम देते हैं तो बेहतर काम कर सकते हैं
11.swami vivekananda quotes on success
10। त्याग असली परिभाषा यह है बिना जोखिम लाभ कमाना बिना खतरे के अनुभव पाना और बिना काम पुरस्कार पाना उतना ही असंभव है जितना बिना पैदा हुए जिंदा रहना बिना त्याग के सफलता नहीं मिलती
त्याग की परिभाषा है मूल्यवान वस्तु धन समय या ऊर्जा देना ताकि अधिक मूल्यवान वस्तु अधिक धन अधिक ऊंचा जीवन स्तर प्राप्त हो त्याग का अर्थ है कुछ हासिल करने के लिए कुछ देना-(swami vivekananda quotes on success)
11 कर्म कर्म से दूर होगा हर तरह का डर ज्यादातर डर मनोवैज्ञानिक होते हैं लोगों को अवसर का लाभ उठाने से रोकता है डर लोगों को कमजोर बनाता है जिंदगी को छोटा कर देता है जब आप बोलना चाहते हैं तो डर बोले नहीं देता डर लोगों को हासिल करने से रोकता है जो वह हासिल करना चाहते हैं विश्वास हासिल करने के लिए पता करें कि आप किस चीज से डर रहे हैं फिर कर्म करें ।हर डर काम से दूर हो सकता है -(swami vivekananda quotes on success)
12। सबसे पहले खुद यह समझ लीजिए कि आप क्या चाहते हैं अपने मूल्यों और लक्ष्यों से अच्छी तरह वाकिफ है तो आप खुद ही ऐसा नहीं चाहेंगे कि कोई ठेस पहुंचे खुद से सवाल करें कि यदि कोई मेरे बारे में किसी को बताना चाहे तो मैं क्या चाहूंगा कि वह व्यक्ति मेरा परिचय किस तरह दे या अपने काम से संबंधित कोई एक लक्ष्य तय कर ले और अपने ही तरीके से उसे हासिल करने की कोशिश करें
-(swami vivekananda quotes on success)
13 सबसे खराब आईडिया ही पहुंच जाएगा श्रेष्ठ विचार तक नया आईडिया तलाश कर रहे हैं तो सबसे खराब के बारे में सोचें समस्या सुलझाने का सबसे खराब आइडिया क्या होगा ? ऐसे आईडिया सोचे जो आपको हंसी का पात्र बना दे और इस सोच को पलट कर नए सिरे से सोचें इसे रिवर्स थिंकिंग कहते हैं सबसे खराब सोचकर सबसे अच्छा आईडिया हासिल कर सकते हैं
-(swami vivekananda quotes on success)
14। काम के दौरान गलतियों से घबराए नही उनसे सीख ले काम करते हुए गलती हो जाए तो यह नहीं सोचना चाहिए कि मैं इस काम के लिए सही व्यक्ति नहीं हूं यह सोचे कि इस काम को करने के लिए जो कौशल चाहिए उसे मैंने अभी तक विकसित नहीं किया है गलती को समझने से ना सिर्फ आपका आत्मसम्मान बना रहेगा बल्कि आप यह भी जान पाएंगे कि आखिर आप से यह गलती किन कारणों से हुई
-(swami vivekananda quotes on success)
.