अमेरिका का गोल्डन डोम 22 May Today’s Current Affairs hindi 2025

Current Affairs Important topic

अमेरिका का गोल्डन डोम :-

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम का ऐलान किया है। यह अंतरिक्ष समेत दुनिया में कहीं से भी दागी गई कैसी भी मिसाइल को नष्ट करने में सक्षम होगा। यह ट्रम्प के मौजूदा कार्यकाल के अंत यानी जनवरी 2029 तक काम करने लगेगा। लागत 15 लाख करोड़ रु. (175 अरब डॉलर) आएगी। ऐसा पहली बार होगा, जब ‘कोई देश अंतरिक्ष में हथियार तैनात कर रहा है। इसकी तैनाती के साथ ही अमेरिका इकलौता देश होगा, जिसके पास ऐसा सुरक्षा कवच होगा। ट्रम्प ने चीन, रूस, ईरान, उ. कोरिया से पैदा हुए अंतरमहाद्वीपीय खतरों को देखते हुए यह तैयारी की है।

1. अंतरिक्ष में मिसाइल से लैस सैटेलाइट तैनात किए जाएंगे
2.15 लाख करोड़ रुपए लागत 03 साल में तैयार हो जाएगा
3.इंटरसेप्टर लेजर का नेटवर्क भी होगा, जो 24 घंटे सक्रिय रहेगा
4. दुनिया में किसी भी जमीन या अंतरिक्ष से मिसाइल हमला हो, गोल्डन डोम सिस्टम नाकाम कर देगा
5. 71.46 लाख करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान अगले दो दशक में

Today Current Affairs hindi 2025 : 22 May

01.  100 परोपकारियों में भारतीय : टाइम मैगजीन ने ‘100, मोस्ट इन्फेलुशियल पीपल इन फिलैंथ्रॉपी लिस्ट जारी की है। इसमें भारत के बड़े दानदाता अजीम प्रेमजी और सबसे युवा निखिल कामत शामिल है।

02. मिजोरम पहला पूर्ण साक्षर राज्य : मिजोरम पूर्ण साक्षर बनने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। पीएफएलएस सर्वेक्षण के मुताबिक मिजोरम की कुल साक्षरता दर 98.20 प्रतिशत है।

03. स्कूलों के सिलेबस में शामिल होगी ब्रह्मोस की शार्य गाथा : शिक्षा मंत्रालय अब ऑपरेशन सिंदूर के तहत ब्रह्मोस और आकाश मिसाइलों की शौर्य गाथा को स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल करेगा

04. एम आर श्रीनिवासन का निधनः भारत के न्यूक्लियर
एनर्जी प्रोग्राम पर काम करने वाले साइंटिस्ट एम आर श्रीनिवासन का निधन हो गया। उन्हें तीनों पदम पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था।

5.05. गूगल डेवलपर कॉन्फ्रेंस :
गूगल का एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस ‘गूगल ।/0 20 मई से शुरू हुई। इस बार कंपनी का फोकस एआई पर रहा और कंपनी ने जेमिनी 2.5, गूगल बीम, इमेजिन 4, वेयो 3 जैसे AI टूल पेश किए।

6. एवरेस्ट पर चढ़ने वाली CISF अधिकारी : CISF की
महिला उप-निरीक्षक गीता समोटा माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली सीआईएसएफ की पहली महिला अधिकारी बनीं। गीता माउंट सतोपंथ और माउंट लोबुचे पर भी सफलतापूर्वक चढ़ाई कर चुकी हैं।

07. बांग्लादेश में स्टारलिंक सेवा : बांग्लादेश में स्टारलिंक ने
अपनी सेवाएं शुरू की। इसके एक प्लान में लोगों को 6000 टका (4,203 रुपए) खर्च करने होंगे। इसमें अनलिमिटेड डेटा मिल पाएगा।

08. भारतीय सेना का युद्ध अभ्यास : भारतीय सेना ने असम
के दुलुंग रिजर्व वन में युद्ध अभ्यास शुरू किया। इस युद्ध अभ्यास में विभिन्न विस्फोटक कौशल और हवाई मारक क्षमता का परीक्षण शामिल होगा।

09. इंदिरा सौरा गिरि जला विकासम योजना : तेलंगाना में
इंदिरा सौरा गिरि जला विकासम योजना शुरू हुई। योजना का उद्देश्य 2.1 लाख आदिवासी किसानों को सौर ऊर्जा चालित सिंचाई सुविधाएं देना है।

10. भारतीय ट्रैवल एजेंट्स के वीसा पर प्रतिबंध : अमेरिका ने भारतीय ट्रैवल एजेंट्स के वीसा पर प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध अवैध आव्रजन को बढ़ावा देने वाले एजेंसी मालिकों पर लगाया गया हैं।