निम्नलिखित छंद दिन के उपलक्ष्य में बनाए गए हैं, और व्यक्तिगत होने से लेकर सार्वभौमिक तक के दायरे में हैं।
भगवान गुड मॉर्निंग को आशीर्वाद दें और भगवान हमारे घर को आशीर्वाद दें,
और परमेश्वर हम में से हर एक को नींद से जगाए,
भगवान गुड मॉर्निंग और भगवान हर घर में भला करे।
उस सुबह के सूरज की तुलना में मैं शायद ही कभी या कभी नहीं देखता!
ओह, थकी हुई रात के बाद इसे चमकते देखने के लिए क्या ही आशीर्वाद!
भगवान गुड मॉर्निंग और भगवान का प्यार आप सभी के साथ हो।
Table of Contents
God bless Good Morning 2022| Life good morning thought in hindi
“गलत व्यक्ति कितना भी मीठा बोले एक दिन आपके लिए बीमारी” बन जाएगा. अच्छा व्यक्ति कितना भी कड़वा लगे, एक दिन औषधि’
बन कर काम आएगा? सुप्रभत।।
सुप्रभात
रिश्ते प्यार और मित्रता हर जगह पाए जाते है, परन्तु यह ठहरते वही है। जहा पर इन्हे आदर मिलता है.. कई बार तबियत दवा लेने से नहीं, हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है…good morning
सुप्रभात
सरल इंसान के साथ किया गया धोखा आपकी बर्बादी के सभी दरवाज़े खोल देता है,, चाहे आप कितने भी बड़े शतरंज के खिलाड़ी क्यूँ ना हों.
बनावट, सजावट और दिखावट,
इन्हीं के कारण आई है लोगों में
गिरावट।
good morning
Life good morning thought in hindi
एक बहुत ही सत्य तथ्यः जब हम
किसी को अपने जीवन में बहुत अधिक महत्व देते हैं, तो हम उसके जीवन में अपना मूल्य खो देते हैं । सुप्रभात
लोग कहते हैं की अगर हाथो की लकीरे अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती लेकिन हम कहते है की
सर पर हाथ हो अगर माँ बाप का तो लकीरो की जरुरत ही नहीं होती Good morning
समय और जिंदगी दुनिया के
दो बेहतरीन शिक्षक है जिंदगी समय का सदुपयोग सिखाती है। और समय हमे जिंदगी की कीमत सिखाता है।
सुप्रभात –
क्षमाँ केवल गलती का मरहम हो सकता है विश्वास तोड़ने का नहीं इसलिये जीवन में ध्यान रहे कि हम कोई गलती भले ही करें पर किसी का विश्वास न तोड़े क्योंकि माफ करना फिर भी सरल हैं पर भूलना व पुन: विश्वास करना असंभव है…Good morning
सर्चाइ हमेशा खामोश रहने वाले इंसान के अंदर ही मिलती है, झूठ बोलने वाले तो हमेशा शीर मचाते रहते हैं..Good morning
good morning सभी शब्दों का अर्थ मिल सकता है परन्तु जीवन का अर्थ जीवन जी कर और संबंध का अर्थ सबंध निभाकर ही मिल सकता है
तकलीफ देने वाले को भले ही भुला दो तकलीफ में साथ देने वाले को कभी मत भूलना
दुनिया की रीति है; यहाँ मज़बूत से मज़बूत लोहा टूट जाता है; कई झूठे इकट्ठे हो तो सच्चा टूट जाता है।गूड़ मॉर्निंग
जो अच्छा लगे उसे ग्रहण करो और जो बुरा लगे उसका त्याग कर दो, फिर चाहे वह विचार हो, कर्म हो, या मनुष्य.. सुप्रभात
माफ़ बार बार कीजिए, लेकिन…
विश्वास सिर्फ और सिर्फ एक बार कीजिए suprbhat
रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त हैं, भावना देखें, संभावना नहीं।
जिंदगी में वो ही लोग सफल होते हैं जो अपमान का बदला लेने की जगह अपने अंदर बदलाव लाते हैं ।gm
महत्व इंसान का नहीं उसके अच्छे स्वभाव का होता है कोई एक पल में दिल जीत लेता है कोई जिंदगी भर साथ रहकर भी नहीं जीत पाता..Good morning
ताला चाबी से भी खुलता है। और हथौड़ा से भी. लेकिन चाबी से खुला ताला बार-बार काम आता है और हथौड़ा से खुला ताला केवल एक बार.. संबन्धों के ताले को क्रोध के हथौड़े से नहीं बल्कि प्रेम की चाबी से खोलें.
God bless Good Morning Hindi
1 शुक्र करेगा तो पाएगा, गुरुर करेगा तो गवाएगा..
2 धीरज रख वो रहमत की बरखा बरसा भी देगा जिस मालिक ने दर्द दिया है वो ही दवा भी देगा
4 हिम्मत ना हारिये उस मालिक को ना बिसारिये मुश्किलो और कठिनाईयो का अगर करना है खात्मा सदा कहते रहो तेरा शुकर है परमात्मा
5 जब आप सिमरन नहीं कर पाए तो यह मत कहो कि वक्त नहीं मिला! बल्कि यह सोचो कि… ऐसा कौन सा काम किया, जिसकी वजह से.. भगवान ने तुम्हें आज अपने सामने खड़ा करना भी पसंद नहीं किया !
6 लग्न एवं मेहनत से सफलता पाने वाले इंसान को अहंकार छ नही पाता हैं
7 अनुभव उम्र से नहीं, परिस्थितियों का सामना करने से आता है…
8सुख और दुःख अपने आप नहीं आते, ये आपके किये हुए कर्मों का फल होता है.Good morning
9जब समस्या भारी हो और आपकी ताकत उसके लिए काफी न हो तो परेशान मत होना क्योंकि जहाँ हमारी ताकत खत्म होती है वहां से “गुरु की रहमत शुरू होती है” Good morning
10 मालिक की तरफ़ से एक अनमोल भेंट मिलीं हुई है वो है “साँस ” अगर हमें उसकी क़दर करनी है। तो हर साँस में उस मालिक का “सिमरन” करना चाहिए
11 जिसका सहारा खुद भगवान बन जाए उसे दुनिया के किसी सहारे की जरूरत नहीं पड़ती..
12 नैन खुले तो दर्शन हो होठ खुले तो कीर्तन हो । याद रखु मलिक तेरे नाम को मन भटके तो सुमिरन हो ।।
13 बिगड़ा नसीबा भी सवॅर जाता है बंद किस्मत का ताला भी खुल जाता है दूर हो जाता है उस जिंदगी से हर अंधेरा जो परमात्मा के दर पर झुक जाता है
14 मुझे तैरने दे या फिर बहना सिखा दे, अपनी रज़ा में अब रहना सिखा दे, मुझे शिकवा न हो कभी किसी से, हे मलिक मुझे सुःख और द:ख के पार
जीना सिखा दे !!
whatsapp good morning suvichar in hindi
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है, चाहे वो कितना भी
कमज़ोर क्यों ना हो । सुप्रभात
कोई भी रिश्ता कभी खत्म नहीं होता….! या तो रास्ता बदल जाता है, या फिर वास्ता खत्म हो जाता है…!! सुप्रभत
जिंदगी के सफर में बस इतना ही सबक सीखा हैं, सहारा कोई कोई ही देता हैं पर धक्का देने को हर शख्श तैयार बैठा हैं !!
प्रसन्न व्यक्ति वह है जो निरंतर स्वयं का मूल्यांकन करता है। और दुःखी व्यक्ति सदैव दूसरों का मूल्यांकन करता है।
* पहाड़ चढ़ने वाला व्यक्ति झुककर चलता है और उतरने वाला अकड़ कर चलता है |*
*कोई अगर झुककर चल रहा है मतलब ऊँचाई पर जा रहा है। और कोई अकड़ कर चल रहा है, मतलब नीचे जा रहा है । *
*”अभिमान” की ताकत फरिश्तो को भी “शैतान” बना देती है, और * *”नम्रता” साधारण व्यक्ति को भी “फ़रिश्ता” बना देती है।* सुप्रभात
सबसे खूबसूरत हो दिन तुम्हारा,
सिर्फ यही तो चाहता है दिल
हमारा। Good Morning
good morning suvichar in hindi sms
1 शुभप्रभात
पानी में गिरने से किसी की जान नही जाती, जान तभी जाती है जब तैरना नहीं आता। परिस्तिथियाँ कभी समश्या नही बनती, समस्या तभी बनती है जब हमे परिस्ताथिओं से निपटना नहीं आता।
2 जो जितना शांत होता है वो उतनी ही गहराई से अपनी बुद्धि का प्रयोग कर सकता है।
3 परेशानी में जो अनुभव और सीख मिलती है, वो सीख दुनिया का कोई भी स्कूल नहीं
दे सकता है।
4 संयम क्या है.? एक युद्ध स्वयं के विरुद्ध ..!Gm
5 उस सुख का त्याग कर देना चाहिए, जो किसी के दुख का कारण बनता हो !! Gm
गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी
एक अनुभवी शादीशुदा व्यक्ति से किसी ने पूछा
उम्र गुज़र जाने पर बीवी अच्छी क्यो लगने लगती है? उस व्यक्ति ने कहा अच्छी बातें हमेशा देर से ही समझ आती है!
नही खायी ठोकरें सफर में तो मंजिल की अहमियत कैसे जनोगे
अगर नही टकराये गलत से तो
सही को कैसे पहचानोगे..!! सुप्रभात
अभी भी दो तरह के लोगों को महंगाई महसूस नहीं होती साहब. एक वह जो “बाप” का खाता है और दूसरा वह जो “हराम” का खाता है सुप्रभात
लोगों को यह दिख जाता है
कि हम बदल गए हैं, लेकिन
यह नहीं दिखता कि हमें
उनकी किस बात ने बदल
डाला..सुप्रभात
लोग आपकी कदर तभी करेंगे जब आप उनको उन्हीं की तरह अनदेखा करना सीख
जाओगे.. सुप्रभात
जितना हो सके खामोश रहना ही अच्छा है, कर्योोंकि सबसे ज्यादा गुनाह इंसान से
“जुबान’ ही करवाती है…! सुप्रभात
good morning inspirational quotes with images in hindi
1 मुश्किल नहीं कुछ भी दुनिया में, जरा हिम्मत तो रख… सपने बदलेंगे हकीकत में ज़रा मेहनत तो कर सुप्रभात ।।
2 अकाल पड़ा है
पूरी दुनिया में प्रेम, आदर और सम्मान का क्योंकि लेना सभी चाहते है पर देना कोई नहीं चाहता । सुप्रभात
3 दवा से भी ज्यादे अच्छे होते है ये दोस्त क्योकि अच्छी दोस्ती की कोई Expiry Date नही होती.. सुप्रभात
4 जिंदगी में अगर कुछ खोना पड़े तो 2 लाईन हमेशा याद रखना जो खोया है उसका गम नहीं और जो पाया है वो किसी से कम नहीं जो नहीं है वो एक ख्वाब है और जो है वो लाजवाब है। सुप्रभात
58 Good Morning Thoughts in Hindi
1. पैसे से कमज़ोर आदमी को सबसे
ज़्यादा मार अपने घर के अंदर ही सहनी पड़ती है !! सुप्रभत
2. गलत रास्ते,
गलत लोग
गलत परिस्थितिया एवं
गलत अनुभव जरुरी है क्योंकि
यही हमें बताते हैं कि हमारे
लिए सही क्या है । gm
3. सच्चाई की जंग मे, कभी झूठे भी जीत जाते है… समय अपना अच्छा न हो तो, कभी अपने भी रूठ जाते है… कच्चे मकान देखकर किसी से रिश्ता ना तोडना क्योंकि मिट्टी की पकड बहुत मजबूत होती है और संगमरमर पर तो अक्सर पैर फिसल जाते हैं….
सुप्रभात
4. किसी का दिल मत दुखाओ क्योंकि
तुम्हारे माफी मांगने के बाद भी उन्हें दुख
जरूर रहेगा,
जैसे दीवार में से कील निकालने के बाद भी
छेद रह जाता है। सुप्रभात
5. कभी किसी परिवार को टूटता और बिखरता देख कर बाहर से मायूस और अंदर से खुश मत हो, ना जाने ये किस्मत और वक़्त कब पलट जाये कि आपकी अंदर की ख़ुशी धरी की धरी रह जाये, जो इंसान दूसरों को टूटता देखकर अंदर से ज्यादा खुश होता है समय एक दिन उसके साथ वैसा ही सलूक करता है। शब्द बेशक कड़वे है, लेकिन है
एकदम सच.. Good morning
7. ज्ञानी के हम गुरु हैं, मूरख के हम दास । उसने उठाया डंडा, हमने जोड़ लिए हाथ ||
ज्ञानी व्यक्ति को तो समझाया जा सकता है, लेकिन मूर्ख को नहीं, अगर मूर्ख को समझाने की कोशिश करोगे तो वह लड़ने लगेगा इसलिए उसे तो दूर से ही नमस्कार करके निकल जाना चाहिए । सुप्रभात
8. खुश रहना है तो चुप रहना सीखो क्योंकि खुशियों को शोर पसंद नहीं है। Good morning
9. सोच Branded होनी चाहिए, कपड़े नहीं gm
10. घाव गहरा था बहुत, पर दिखता ना था, दिल भी बहुत दुखता था, पर कोई समझता ना था, बाद में सब कहते तो हैं कि मुझ से कह सकता था..!” पर जब जब कहना चाहा, कोई सुनता ना था…gm
11. कलयुग की दुनिया है साहब, कदर उसकी नही होती जो.. जो सच में रिश्ते निभाता है..
कदर उसकी होती है जो
सबसे ज्यादा दिखवा करता है. !gm
12. सहनशीलता एक बहुमूल्य गुण है पर अपने आत्मसम्मान को खोकर कुछ भी सहन करना अपने आप को खोना है। सभी का सम्मान करना बहुत अच्छी बात है पर आत्मसम्मान के साथ जीना
खुद की पहचान है। । Good morning
13. स्त्री और मिस्त्री
इन दोनों से सोच समझ कर ही वाद-विवाद करें यदि इनका दिमाग ठनक गया। तो आपके अच्छे खासे मकान का नक्शा बिगड़ सकता है सुप्रभात
14. जो किसी के समझाने से नहीं समझता, उसको आप कभी भी नही समझा सकते। क्योंकि वो अपने आपको आपसे ज्यादा, समझदार समझता है ऐसे लोगों को तो सिर्फ। वक्त ही समझाता है.. जनाब ।।good morning
15. उंगलियाँ ही निभा रही है रिश्ते
आजकल, जुबां से निभाने का वक़्त कहाँ है, सब टच में बिजी है पर टच में कोई नहीं है। सुप्रभात
16. जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं, तो आप समझ लेना की आप सही राह पर हैं gm
17. रामायण में दो व्यक्ति थे,
एक विभीषण और एक कैकेयी,
विभीषण रावण के राज में रहता था, फिर भी नहीं बिगड़ा,कैकेयी राम के राज में रहती थी,फिर भी नहीं सुधरी,तात्पर्य सुधरना और बिगड़ना केवल
मनुष्य की सोच और स्वभाव पर निर्भर करता है।सुप्रभात गूड़ मॉर्निंग
18. चुप हूं, पर बेवकूफ नहीं, थोड़ी सी बेचैन हूं अभी, पर अंधी नहीं, देख सकती हूं कौन क्या है, समझ सकती हूं कौन कैसा है, नारी हूं, पर बेचारी नहीं, बुरा नहीं चाहती किसी का,पर कोई मुझे चोट पहुंचाए, और मैं चोट खाती ही जाऊं, इतनी महान नह क्यूंकि जनाब मैं इंसान हूं, नहीं हूं भगवान कोई। सुप्रभात
19. किसी को गलत समझने से पहले एक बार उसकी परिस्थिति समझने की कोशिश जरूर करना…क्योंकि पुर्ण विराम, केवल अंत नहीं,, नए वाक्य की शुरुआत भी है…!।
20. अपनों के लिए. चिंता हृदय में होती है. शब्दों में नहीं ! और अपनों के लिए. गुस्सा शब्दों में होता है हृदय में नहीं ! बस यही एक अटूट प्रेम की परिभाषा है सुप्रभात
21. दो मशहूर शायरों के अपने-अपने अंदाज़. …
मिर्ज़ा गालिब :
“उड़ने दें इन परिंदों को आज़ांद् फिजां में ‘गालिब’ जो तेरे अपने होंगे वो लौट आएँगे…”
शायर इकबाल का उत्तर –
“ना रख उम्मीद-ए-वफ़ा
“किसी परिंदे से…. जब पर निकल आते हैं ….
तो अपने भी आशियाना भूल जाते हैं…”
22. बड़ों से बात करने का तरीका आपकी तमीज बताता है. और छोटों से बात करने का तरीका आपकी परवरिश.
अपने शब्दों में ताक़त डाले आवाज़ नहीं. में
क्योंकि बारिश से फूल खिलते हैं तूफ़ान से नहीं.
Good morning
23. केवल जीद की एक गाँठ खुल जाये तो उलझे हुए सारे रिश्ते सुलझ जायेंगे.. Good morning
23. यदि भगवान आप से ज्यादा इंतजार करवा रहे हैं तो तैयार रहना, वो उससे कहीं ज्यादा देने वाले हैं जितना तुमने उनसे मांगा है। Good morning
25. शिक्षा और संस्कार जिंदगी जीने का मूल मंत्र है शिक्षा कभी झुकने नहीं देगी और संस्कार कभी गिरने नहीं देगा.. Good morning
26. एकांत में शिक्षा होती है,
भीड़ मे परीक्षा होती है। सुप्रभात
27. शरीर में कोई सुन्दरता नहीं होती है.. सुंदर होते हैं व्यक्ति के कर्म, उसके विचार, उसकी वाणी, उसका व्यवहार, उसके संस्कार और उसका चरित्र..!! जिसके जीवन में ये सब है वही इंसान दुनिया का सबसे सुंदर शख्स है…सुप्रभात
28. ज़िंदगी में कम से कम एक दोस्त कांच जैसा और एक दोस्त परछाई जैसे रखों… क्योंकि कांच कभी झूठ नहीं बोलता और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती…
सुप्रभात
29. दुःख और तकलीफ भगवान की बनाई हुई
वह प्रयोगशाला है । जहां आपकी योग्यता और आत्मविश्वास को परखा जाता है । सुप्रभात
30. खतरा दुश्मनों से नहीं आ पास के लोगों से हैं क्योंकि नाव बाहर के पानी से नहीं अंदर के छेद के कारण डूबती हैं सुप्रभात
31. हम तो इस भ्रम में थे
की सारे रिश्ते खास होते है आजमाया तो पता चला आधे से
ज्यादा तो आस्तीन के सांप होते हैं Good morning
32. जो दूसरों का हक और खुशी छीन लेता है उसके सुख की उम्र बहुत कम होती है । सुप्रभात
33. जिंदगी में कभी भी किसी को
कम मत समझिये, पूरी की एक बूंद को नहीं डूबो
दुनिया को डुबौने की ताकत
रखने वाला समंदर भी तेल सकता गूड़ मॉर्निंग
34. जो तूने आज किया है
वहीं कल तुम्हारे
साथभी होगा.. ये नियति का नियम है..Good मॉर्निंग
35. मौन सबसे अच्छा उत्तर है: किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जो आपके शब्दों को महत्व नहीं देता। गूड़ मॉर्निंग
Good Morning
36. खुद को स्पेशल समझ कर जीना शुरू करो,,, क्योंकि भगवान ने कोई भी चीज फालतू नहीं बनाई है…
37. बड़ा बनो, पर उसके सामने नहीं जिसने तुम्हे बड़ा किया है … सुप्रभात
38. किसी का सरल स्वभाव उसकी कमज़ोरी नहीं होती, उसके संस्कार होते है। Good morning
39. मीठे शब्द और अच्छा व्यवहार ही, इंसान को बादशाह बना देते हैं !! केवल पैसों से आदमी धनवान नहीं होता, असली धनवान वह है जिसके पास, अच्छी सोच, मधुर व्यवहार, सुन्दर विचार हैं !!
शुभ प्रभात
40. उधार दीजिए मगर सोच समझकर, अपने ही पैसे भिखारी बनकर मांगने पड़ते हैं और अगला सेठ बनकर तारीख पर तारीख देता है बात कड़वी जरूर है पर सच्ची है ! Good morning
41. तजुर्बा कहता है रिश्तों में
फासला रखिए,
ज्यादा नजदीकियां अक्सर दर्द दे जाती हैं…..!
42. तलाश जिंदगी की थी दूर तक निकल पड़े,,,, जिंदगी मिली नही तजुर्बे बहुत मिले,,, किसी ने मुझसे कहा कि… तुम इतना “खुश कैसे रह लेते हो? तो मैंने कहा कि… मैंने जिंदगी की गाड़ी से… वो साइड ग्लास ही हटा दिये… जिसमें पीछे छूटते रास्ते और .. बुराई करते लोग नजर आते थे.. Good morning
43. अपेक्षाएं, जहाँ खत्म होती हैं…
सुकून,
वहीं से शुरू होता है..!
44. जिसकी फितरत हमेशा बदलने की हो वह कभी किसी का नहीं हो सकता, चाहे वह समय हो या इंसान..! Suprabhat
हमेशा टूटने का मतलब खत्म ही नहीं होता, कभी-कभी टूटने से जिंदगी की शुरुआत भी होती है…
45. जय श्री कृष्णा…….
अपमान सहकर अलग होना रिश्तों को तोड़ देंना,
यह काम तो कोई भी कर सकता है
लेकिन अपमान सहकर भी रिश्तों का दामन थामे रहना, उसके लिए बहुत बड़ा दिल चाहिए, जो हर किसीके पास नहीं होता..!Good morning
46. यदि आप कष्ट में है तो सोचिए पाप कट रहे है, और यदि आप आनंद में है तो सोचिए पुण्य घट रहे है..!Good morning
47. “रविवार” “सोमवार” “मंगलवार” हर वार में कोई न कोई भगवान को हम जरूर मानते है!!
लेकिन एक वार और आता है उसे यदि सब माने तो पूरे संसार का जीवन ही बदल जायेगा और भगवान का भी साथ मिलता रहेगा!!
उस वार को कहते है “परिवार” इसी परिवार में हमें सब कुछ मिलता है यदि
परिवार सलामत तो सभी “वार” सलामत, इस परिवार की एकता में इतनी ताक़त होती
है कि कोई भी किसी भी काम में सफल हो
सकता है !!
परिवार भगवान का दिया एक अनमोल तोहफ़ा है हमें इसे मान सम्मान के साथ संभाल कर रखना चाहिए !! Good morning
48. चाय और चरित्र जब भी गिरता है तो वह ऐसा दाग लगाता है की धोने से भी नहीं
जाता है। Good morning
49. ज़िंदगी सड़क की तरह हैं, यह कभी भी सीधी नहीं होती. कुछ दूर बाद मोड़ अवश्य आता है. इसलिए धैर्य के साथ चलते रहिए। आपकी ज़िंदगी का सुखद मोड़ भी आपका इंतज़ार कर रहा है..!!Good morning
50. सबसे सुंदर बात* कोई भी मनुष्य किस बात को, किस प्रकार से समझता है । यह उसकी मानसिकता तय करती है। कोई दूसरों की थाली में से भी, छीन कर खाने में अपनी शान समझता है तो कोई अपनी थाली में से दूसरों को, निवाले खिला कर संतुष्ट होता है। सारा खेल संस्कारों, समझ, और मानसिकता का है लेकिन एक बात तो तय है कि छीन कर, खाने वालों का कभी पेट नहीं भरता। और बाँट कर खाने वाले, कभी
भी भूखे नहीं रहते। suprabhat
51. ॥ आसान है ॥
“दुनियाँ में सबसे खुश वो लोग रहते है, जो ये जान चुके है कि दूसरों से किसी भी तरह की उम्मीद करना व्यर्थ है।”
52. किसी भी व्यक्ति को अच्छे से जाने बिना, दूसरों की बातें सुनकर उसके प्रति कोई धारणा बना लेना मूर्खता है। suprabhat
53. झूठ सच की लड़ाई थी, किसी तीसरे ने आग लगाई थी.. घायल एहसासों ने समझाया हमें, शायद चुप रहने में ही भलाई थी,, सुप्रभात
54. मूर्ख से बहस करना गाल पर बैठे
मच्छर को मारने जैसा है,
मच्छर मरे या ना मरे, पर आपको
स्वयं एक चांटा अवश्य लग जाएगा.. Good morning
55. मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है, कभी नफरत तो कभी….. दिलो का मेल है, बिक जाता हर रिश्ता इस दुनिया मे, बस एक दोस्ती है.
जो Not For Sale है । Good morning
56. ज्ञान तथा ध्यान भक्ति का सार है अर्थात् तत्वज्ञान से परमात्मा में ध्यान दृढ़ होता है। ज्ञान बिना ध्यान विश्वास के साथ नहीं लगता। इसलिए ये परमात्मा प्राप्ति में दो मुख्य सहयोगी हैं। तीसरा कि परमात्मा पूर्ण है। चौथे मन भक्ति में निरंतर लगा रहे तो वह भक्त भक्ति धन का धनी यानि राजाओं का भी राजा यानि भक्ति का महाराज है। suprabhat
57. नीयत साफ और मकसद सही हो तो
यकीनन
किसी न किसी रूप में ईश्वर आपकी मदद करते है।
सुप्रभात
58. कुछ उलझनों के हल, वक़्त पे छोड़ देने चाहिए..!! shallu बेशक जवाब देर से मिलेंगें, लेकिन बेहतरीन होंगें ..!! good morning
Read More >> Good Morning Quotes in hindi