मीठे बोल बोलिए क्योंकि अल्फाजों में जान होती है,
इन्हीं से आरती, अरदास और अजान होती है,
ये दिल के समंदर के वो मोती हैं,
जिनसे इंसान की पहचान होती है।
“सुप्रभात। have a nice day
“तमत्रा करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशिया आपके कदमो में हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो।
have a nice day Good Morning!!”
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है, जाग जाओ,
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है.
“Good Morning”
“पंछियों के शोर के साथ,
प्यारे से एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
हो शुरुवात आपके दिन की,
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ।”
Good morning
Table of Contents
What’s the best good morning text?
1 सुन ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के सदा हल दे,
थक न सके हम फुर्सत के कुछ पल दे,
दुआ है दिल से सबको सुखद आज,
और एक बेहतर कल दे..
“सुप्रभात”
2 चलने की कोशिश तो करो
यहां दिशाएं बहुत हैं
रास्ते पर बिखरे कांटों से मत डरो
आपके साथ दुआएं बहुत हैं।
आप हमेशा मुस्कुराते रहो
Good Morning
3 मुस्कुराती रहे ये जिंदगी
तुम्हारी,ये दुआ है हर पल खुदा से
हमारी, फूलों से सजी हो हर राह
तुम्हारी,जिससे महके हर सुबह
तुम्हारी। सुप्रभात Good morning
4 रहमतों की कमी नही
‘रब’ के खजाने में,
झांकना खुद की झोली में है
कि कहीं कोई ‘सुराख’ तो नही.
How do you wish someone good morning in text?
1 सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो देखें तुझे बाहर आकर,
तो उनको मेरा सलाम देना!
2 कुछ भी हो मुश्कुराते रहो इस बुरे वक्त का भी बुरा वक्त आएगा,
– Good Morning
3 “आज सुबह की चाय हमारी तरफ़ से
सिर्फ आपके लिए
Good Morning!!”
What are cute good morning texts
1 कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही जागने पर मिलती है।
Good Morning
2 अपने आप को चुनौती देने का प्रत्येक प्रयास अपने आप को जानने के लिए श्रेष्ठ प्रयास है
शुभ प्रभात
3 “संघर्ष अकेला कर,
तेरी सफलता मनाने पूरी
दुनिया तेरे साथ आएगी – सुप्रभात”
good morning wishes for friends
1 किसी ने सही कहा है किसी दूसरे को सुलझाने के चक्कर मे कहीं आप न उलझ जाए, क्योंकि शायद वहाँ आपके लिए कोई न होगा
शुभ प्रभात
2 आज का सुविचार…
शब्दों की ताकत को कम मत आंकिए साहब…
क्योंकि छोटी सी “हां” और छोटी सी “ना” पूरी जिंदगी बदल देती है.. सुप्रभात…
3 “रात गुज़री फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।”
Good morning
4 “रात के बाद सुबह को आना ही था,
गम के बाद ख़ुशी को आना ही था,
क्या हुआ अगर हम देर तक सोये रहे,
पर हमारा मोर्निंग मैसेज तो आना ही था।”
..Good morning..
5 सुबह है नयी.. नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे “सूरज” का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।
“Good morning/
6 हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो लेकिन
हर दिन में कुछ अच्छा जरूर होता है!
सुप्रभात
7 थोड़ा काम में दिल लगा के चल, जो बची है
ज़िंदगी उसमें मुस्कुरा के चल। – Good Morning
8 विकल्प बहुत है बिखरने के लिए
संकल्प एक ही काफी है सवरने के लिए..
सुप्रभात…
9 रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज़ हो,
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो,
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो ग़म या ख़ुशी में साथ दे,
रिश्ते तो वो हैं जो हर पल अपनेपन का एहसास दें!
“सुप्रभात”
Good morning wishes for friends
1 अपने साहस को हमेशा सूर्य की तरह उज्जवल रखें…
पूरी दुनिया आपके पीछे रहेगी…
सुप्रभात
2 सुबह बीत जाती है सुहानी बनकर
बातें रह जाती है कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के
करीब रहेंगे
कभी मुस्कान तो कभी आंखों का
पानी बनकर।। good morning
3 इंसान कहता है ईश्वर नजर क्यों नही आता, पर सच्चाई है जब जीवन में कोई साथ नही देता तो सिर्फ वही साथ होता है
शुभ प्रभात
4 “सुबह की ज़िंदगी हमारी ज़िंदगी में एक
नए अवसर की तरह होती है सुप्रभात
5 हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है। लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और दिन दे देता है
शुभ प्रभात
6 जब तक तुम्हे अपने पर विश्वास नहीं हैं तो तुम भगवान पर भी विश्वास नहीं कर सकते हैं
शुभ प्रभात
7 सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो. ? ?
“GOOD MORNING”
8 जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,,
वही अक्सर मंजिल तक पहुंचते हैं…
सुप्रभात
9 वक़्त भी बेवक्त ही बदलता है, जब कोई उम्मीद नही होती….सही वक़्त बनकर ताकत देता है। जब कोई ताकत नही होती
शुभ प्रभात
10 “जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है उन्हें पता होता है, आज नहीं तो कल उनके सपने जरूर पूरे होंगे I – सुप्रभात”
Good morning wishes in hindi
1 आपकी हर सुबह मुस्कुराती रहे…
आपकी हर शाम, गुनगुनाती रहे…
आप जिससे भी मिलें…
इस तरह से मिलें, कि आपसे…
मिलने वालों को, आपकी…
याद आती रहे….। सुप्रभात Good morning
2 सबर कर बन्दे, मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे, हंसी उड़ाने वालों के चहेरे भी उतर जायेंगे
शुभ प्रभात
3 आज की नई सुबह इतनी
सुहानी हो जाये
आपकी दुखों की सारी बाते
पुरानी हो जाये
दे जाये ये महीना आपको
इतना खुशी की आपकी मुस्कुराहट भी
आपकी दीवानी हो जाए। सुप्रभात Good morning
4 # प्यारी सी सुबह _में प्यारे से पंछी…
-प्यारी सी _ किरणें, प्यारी सी ओंस की बूँदें…
_प्यारी सी ठंडी सी_ हवाओं के साथ…
_एक प्यारे से _दोस्त का प्यारा सा दिन जाये!…
_ गुड मॉर्निंग! … सुप्रभात Good morning
5 _सुबह_ का उजाला सदा _आपके साथ हो,
__हर दिन हर पल_ आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ _निकलती रहे आपके लिए,
सारी खुशियां_ आपके पास हो -सुप्रभात
6 _”जब भक्ति भोजन में मिलती है,_ तो प्रसाद बन _जाता है,_जब पानी में मिलती है, तो चरणामृत बन _जाता है,
_जब घर में मिलती है,_ तो मंदिर बन जाता है,
जब व्यक्ति में मिल जाता,_ तो वह भक्त बन जाता है।”
सुप्रभात Good morning
7 “धैर्य हमेशा आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा,
लगन आपको मंजिल तक अवश्य पहुंचाएगा,
मूल्यवान है ज़िन्दगी का हर लमहा,
इसे व्यतीत न करें बल्कि जी भर के जियें।” सुप्रभात Good morning
8 दूसरों को दु:खी देखकर
तुम्हें भी दुःख होता है तो समझ लो;
भगवान ने तुम्हें इंसान बनाकर
कोई गलती नहीं की। सुप्रभात Good morning
9 जीवन एक अवसर है,
श्रेष्ठ करने का, श्रेष्ठ बनने का, श्रेष्ठ पाने का..!
सुप्रभात
10 एक माटी का दिया
सारी रात अंधेरे से लड़ता है
तू तो भगवान का दिया है
फिर किस बात से डरता है…
सुप्रभात
suprabhat sandesh
1 ईश्वर आपको हमेशा
खुश रखे, स्वस्थ रखें, मस्त रखें
और सभी दुखों से दूर रखें
यही प्रार्थना है मेरी
भगवान से !! सुप्रभात Good morning
2 जब दर्द और कड़वी बोली दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया!
सुप्रभात
3 खुशियों के लिए क्यो किसी का इंतजार
आप ही तो हो अपने जीवन के शिल्पकार
चलो आज मुश्किलों को हराते हैं और दिन भर मुस्कुराते हैं सुप्रभात Good morning
4 ढलना तो एक दिन है सभी को
चाहे इंसान हो या सूरज
मगर हौंसला सूरज से सीखो
जो रोज ढल के भी
हर दिन नई उम्मीद से
निकलता है!Good Morning
5 जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो,
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी!
सुप्रभात
6 सुबह सुबह हो खुशियों *का मेला,
ना लोगों की परवाह * और ना दुनियांवालों का * झमेला,
पंछियों का संगीत *और मौसम खुबसूरत * मुबारक हो
_आपका ये प्यारा सा * सवेरा।
…Good Morning
7 दिल में इस कदर मोहब्बत है
आपके लिए
सोए तो ख्वाब आपके, और
जागे तो ख्याल आपके..!!
Good Morning
8 छोटी सी दुआ….
जिन लम्हों में आप हंसते हो,
वो कभी खत्म ना हों..Good Morning
9 सुंदर वाक्य
जिंदगी ऐसी ना जिओ..
कि लोग फरियाद करें,
बल्कि ऐसी जिओ..
कि लोग तुम्हें फिर-याद करें
सुप्रभात
10 उगता हुआ सूरज….”
दुआ दे आपको….*
खिलता हुआ फूल*
खुशबू दे आपको…..*
हम तो कुछ देने के…..*
काबिल नहीं हैं….*
देने वाले हजार
खुशियां दे आपको.. सुप्रभात Good morning
11 ईश्वर के हर फैसले पर
खुश रहो
क्योंकि ईश्वर वो नहीं देता
जो आपको अच्छा लगता है
बल्कि ईश्वर वो देता है जो
आपके लिए अच्छा होता है…!!! सुप्रभात Good morning
12 “सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है*
, हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।*
आपका दिन शुभ हो। Good Morning”
13 प्रेम से बढ़कर त्याग है,
दौलत से बढ़कर मानवता है…!
परंतु
सुंदर रिश्तों से बढ़कर इस दुनिया
में कुछ भी नहीं है..!।।
शुभ प्रभात
14 छोड़िए शिकायत.
शुक्रिया अदा कीजिये.
जितना है पास.
पहले उसका मजा लीजिये. सुप्रभात Good morning
15 “सवेरे सवेरे हो खुशियों का
मेला, ना लोगो की परवाह
,ना दुनियाँ का झमेला, सुप्रभात Good morning
16 पक्षियों का संगीत हो और
मौसम अलबेला मुबारक हो
आपको ये खूबसूरत सवेरा।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।”
17 सुबह सुबह जिन्दगी की
शुरुआत होती है;
किसी अपने से बात हो तो
खास होती हैं;
हंसकर प्यार से अपनों को
गुड मोर्निंग बोलो तो;खुशियाँ अपने आप साथ
होती है।
18 ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !! सुप्रभात Good morning
19 ख़ूबसूरत हो जाती है वो ^ सुबह”
जब आपकी Morning wish #”
आ जाती है”
Have A Nice Day”Good Morning
Today thoughts …
20 घर के बाहर दिमाग़ लेकर जाओ,
क्योंकि दुनिया एक बाज़ार है..
लेकिन घर के अंदर सिर्फ
दिल लेकर जाओ
क्योंकि*वहाँ एक परिवार है!! सुप्रभात Good morning
new good morning photo
अपने दिल में जो है
उसे कहने का साहस और
दूसरों के दिल में जो है,
उसे समझने की कला…
अगर है तो… रिश्ते
कभी टूटेंगे नहीं.! सुप्रभात Good morning
वक्त, दोस्त और रिश्ते
ऐसी चीज है,
जो मिलती तो मुफ्त में है,
मगर इसकी कीमत का पता,
तब चलता है,
जब ये कही खो जाते हैं। सुप्रभात Good morning
यादों के भंवर में एक पल हमारा हों,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हों,
और जब याद करें आप अपनों को
तो उस याद में एक नाम
हमारा हों ,, सुप्रभात Good morning
किसी से सिर्फ उतना ही दूर होना
की उसे आपकी अहमियत का
एहसास हो जाए,
लेकिन कभी इतना भी दूर मत होना
की वो आपके बिना जीना सीख जाए। सुप्रभात Good morning
सुख दुख तो अतिथि है, बारी बारी से आएंगे,
चले जाएंगे यदि वह नहीं आएंगे तो, हम अनुभव कहां से लाएंगे!
सुप्रभात
जिंदगी तब बेहतर होती है
जब हम खुश होते हैं..
लेकिन यकीं करो
जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है
जब हमारी वजह से
सब खुश होते हैं.. सुप्रभात Good morning
“आजकल आवाजों में तो हर किसी के ताकत होती है, आप अपनी विचारों को भी दो थोड़ी सी ताकत I
– सुप्रभात”
जीवन की हर मुश्किल ट्रैफिक की
लाल बत्ती की तरह होती है,
यदि हम थोड़ा इंतजार कर लें तो वह
फिर से हरी हो जाती है।
धैर्य रखें, थोड़ा इंतजार करें
आने वाला कल निश्चित ही
अच्छा होगा।Good Morning
बात सिर्फ, एहसासों की है…
बिना मिले भी,कई रिश्ते,
सदियां गुजार देते हैं..!! सुप्रभात Good morning
जहां सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है
और जहां प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है..!!
सुप्रभात,आपका दिन शुभ हो
जिंदगी में कभी भी अपने हुनर पर
घमंड मत करना,
क्योंकि कोई पत्थर जब पानी में गिरता है,
तो वह पत्थर अपने वजन से ही डूब जाता है सुप्रभात
धनवान वो नही होता,
जिसकी तिजोरी नोटों
से भरी है, बल्कि असल में
धनवान तो वो होता है,
जिसकी जिंदगी में, खूबसूरत
रिश्तों की कमी नही है…! सुप्रभात Good morning
कर्मों का फल मिलता है आज नहीं तो कभी मिलता है , जितना गहरा कुआं होगा उतना ही मीठा जल मिलता है ।। सुप्रभात
किसी को…
दिल का दीवाना पसंद है,
किसी को दिल का नजराना पसंद है,
आपकी…
पसंद तो मुझे पता नहीं
हमे तो आपका मुस्कुराना पसंद है।
आप सदा मुस्कुराते रहिए… सुप्रभात Good morning
“ पैसों से मिली खुशी कुछ
समय के लिए रहती है…
लेकिन अपनों से मिली खुशी
जीवन भर साथ रहती है “ सुप्रभात Good morning
अपनो का साथ बहुत आवश्यक है!
सुख है तो बढ़ जाता है और
दुःख हो तो बंट जाता है!
सुप्रभात
अपनो का साथ बहुत आवश्यक है!
सुख है तो बढ़ जाता है और
दुःख हो तो बंट जाता है! सुप्रभात
सुप्रभात:
आपने साहस को सदा सूर्य
की तरह उज्जल रखे,
दुनिया आपके पीछे रहेगी सुप्रभात Good morning
good morning suvichar in hindi sms quotes
“मंज़िल पर कैसे पहुँचते हैं
यह उस चिड़िया से सीखो जो
एक-एक तिनका उठाती है और
लगातार कठिन मेहनत से एक
खूबसूरत घोंसले का निर्माण करती है।” सुप्रभात Good morning
“जहाँ प्यार जताना पड़े, वहां दरअसल प्यार है ही नहीं।
प्यार सिर्फ एक एहसास है। जो महसूस किया जा सकता है।” सुप्रभात Good morning
“सबसे अच्छी दोस्ती हमारी दोनों आँखें आपस में निभाती हैं।
जीवन भर एक दूसरे के साथ खुलती हैं और एक दूसरे के साथ
ही बंद होती है। जबकि एक दूसरे को जीवन भर देख नहीं पाती हैं।” सुप्रभात
“जिन्दगी मिली है जीने के लिए,
उसको हंस के जियो,
क्योकि आपको,
खुश देखकर
हम भी तो खुश होते हैं…
गुड मॉर्निंग! आपका दिन शुभ हो!!”
“खुशी के फूल
उन्हीं के झोली में गिरते हैं जो अपनों से
अपनों की तरह मिलते हैं गुड मॉर्निंग!!”
ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने
मस्त स्वभाव में जियो।।।Good Morning
“अच्छे मित्र,अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार,जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत
हरा नहीं सकती…सुप्रभात!”
“सूरज निकलने का वक्त हो गया है,
फूल खिलने का वक्त हो गया है,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त, क्योंकि
सपनों को हक़ीक़त में बदलने का वक्त हो गया है।
Good Morning”
“माली प्रतिदिन पौधों को पानी देता हैं,
मगर फल सिर्फ मौसम में ही आते
इसलिए प्रतिदिन बेहतर काम करना चाहिए
परिणाम समय पर ज़रूर मिलेगा।
सुप्रभात”
जब तुम्हारा जन्म हुआ था,तब तुम रोये थे
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था।अपना जीवन
ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम
जश्न मनाओ। “सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
“Good Morning
“रिश्ते प्यार और मित्रता
हर जगह पाए जाते है,
परन्तु यह ठहरते वही है
जहा पर इन्हे आदर मिलता है..
कई बार तबियत दवा लेने से नहीं,
हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है…
कैसे हो आप?
सुप्रभात!”
“किसी ने पूछा , इस जहां में
आपका अपना कौन है ?
मैंने हंस कर कहा वक्त सुप्रभात”
“सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती रहे
आपके लिए सारी खुशियाँ
आपके पास हो। सुप्रभात”
एक ख़ूबसुरत दिल हज़ारों ख़ूबसूरत चेहरों से
बेहतर होता है इसलिए ख़ूबससुरत चेहरे के बज़ाय
खूबसूरत दिल वाले इंसान को चुनिए। आपका दिन शुभ हो। “Good Morning”
सुबह की शुद्ध हवाओं के साथ,
सूरज की किरण, भीनी-भीनी खुशबू के साथ,
मुबारक हो आपको एक नए, सुंदर और
सुबह की शुद्ध हवाओं के साथ,
सूरज की किरण, भीनी-भीनी खुशबू के साथ,
मुबारक हो आपको एक नए, सुंदर और कामयाब दिन की शुरूआत….। “Good Morning”
“छू ना सको आसमान तो न सही
लोगों के दिल के छूने का आनन्द
भी आसमान छूने से काम नहीं है।
सुप्रभात”
प्रत्येक सुबह आपको ये बताती है कि आपके जीवन का लक्ष्य अभी पूरा नही हुआ है। सुप्रभात Good morning
ये सुबह जितनी खूबसूरत है
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियां आज आप के पास हैं,
उससे भी ज्यादा कल हो। “सुप्रभात।”
ज़िन्दगी एक आइने की तरह है
अगर आप इसे देखकर मुस्कुराओगे तो
ये भी आप पर मुस्कुराएगी।
आपका दिन शुभ हो। !!सुप्रभात!!
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही तस्वीर आपकी सामने होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
मेरे होठों पे बस यही पहली फरियाद होती है।
“सुप्रभात।”
दौलत छोड़ी दुनिया छोड़ी सारा खज़ाना छोड़ दिया,
सतगुरु के प्यार में दीवानों ने राज घराना छोड़ दिया,
दरवाज़े पर जब लिखा हमने नाम हमारे सतगुरु का,
मुसीबत ने हमारे दरवाज़े पे आना छोड़ दिया।-“सुप्रभात।”
कल का दिन किसने देखा है,
आज का दिन भी खोये क्यों,
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं,
उन घड़ियों में फिर रोये क्यों।