201+aaj ka vichar in hindi |achhe vichar in hindi| thought in hindi images| suvichar in hindi images
वक़्त बुरा हो तो मेहनत करनाऔर वक़्त अच्छा हो तो किसी की मदद करना.
2.किसी ने भी आपका भाग्य नहीं लिखा है। आप अपना भाग्य खुद लिखते हैं। आप अपना भविष्य खुद बनाते हैं।-बराक ओबामा
3.जिंदगी में तोता नहीं बाज़ बनिये
क्योंकि तोता बोलता बहुत है
लेकिन उड़ता बहुत कम है जबकि
बाज़ शांत रहता है लेकिन
आसमान छूने की ताकत रखता
है..
- सबसे शानदार सुविचार
4.नायाब हीरा बनाया है रब ने हर किसी को,
पर चमकता वही है जो तराशने की हद से गुज़रता है।
5.हिम्मत यदि ताकत से बड़ी हो, तो जीत सुनिश्चित है।
6.भगवान मूर्तियों में नहीं बसता बल्कि आपकी अनुभूति ही आपका ईश्वर है और आत्मा आपका मंदिर।
7.दूसरों की गलतियों से सीखो, अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने पर तुम्हारी आयु कम पड़ जाएगी।
8.वर्तमान में केवल सर्वश्रेष्ठ का चयन करें, ताकि आपका भविष्य अच्छा बने।
9.कल की सबसे बेहतर तैयारी यही है कि आज अपना सर्वश्रेष्ठ दे दीजिए |
10.भाग्यशाली वो नही होते जिन्हे सब कुछ अच्छा मिलता है, बल्कि वो होते है जिन्हे जो मिलता उसे वो अच्छा बना लेते है ।।
20 बेहतरीन अनमोल-Achhe vichar in hindi
- suvichar in hindi for life
11। मनुष्य जितना ज्ञान के रंग में रंग गया हो उतना ही कर्म के रंग में रंग जाता है।-आचार्य विनोबा भावे
12.संघर्ष और उथल-पुथल के बिना जीवन बिल्कुल नीरस हो जाएगा। इसलिए इनसे घबराएं नहीं। – आचार्य विनोबा भावे
13.संकल्प में मजबूती हो तो परिणाम में सफलता मिलेगी, पर यदि संकल्प के साथ संयम जुड़ जाए तो सफलता स्थायी हो जाती है।
14.लक्ष्य के लिए सब कुछ दांव पर लगाने तक की तैयारी हो तो जीत तय है।
15.मनुष्य के भीतर परमात्मा ने एक अद्भुत संभावना छोड़ी है। यदि आचरण से ऊपर उठ जाए तो वह देवता बन सकता है, और नीचे गिर जाए तो दैत्य | रावण इसका उदाहरण है।
- suvichar in hindi 2020
16.आज दिन की शुरुआत, उस सपने के बारे में सोचने से कीजिए, जो आपने स्वयं के लिए देखा है। फिर एक पेपर पर यह नोट करिए, कि उस सपने तक पहुंचने के लिए आपने कितने कदम उठाए हैं। रोज चेक करिए, आप अपने लक्ष्य की ओर कितना आगे बढ़े हैं। सफलता तक जल्द पहुंचेंगे।
17.आंखों, में नींद बहुत है पर सोना नहीं है, यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है।
18.मंजिलें भी जिद्दी हैं .रास्ते भी जिद्दी हैं, देखते है कल क्या होगा, हौसले भी तो जिद्दी हैं ।
19.उड़ान तो भरना है। चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े
20.हर सफल लोगों में एक बात समान होती है, वो हर हाल में बस अपनी मंजिल पाना चाहते हैं।
- आज का शब्द आज का विचार
# अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हो जो
आपकी ज़िन्दगी को बदलेगा !
तो आप आईने में खुद को देख लें !!”
अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो !
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती
है !!
किसी ने ईश्वर से पूछा तुम्हारे सबसे नज़दीक
कौन है !
ईश्वर ने कहा वो इंसान जिसके पास बदला लेने
की ताक़त हो और उसने फिर भी माफ कर दिया
हो !!”
हमें कितने लोग पहचानते हैं उसका महत्त्व नहीं है मगर क्यों पहचानते हैं इसका महत्त्व है !!
खुद से बहस करोगे तो सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे और दूसरों से करोगे तो कई सवाल और खड़े हो जाएंगे !!
एक सफल व्यक्ति हमेशा नई चीज़ सीखने
के लिए तैयार रहता है जबकि एक असफल
इंसान नई चीज सीखने से डरता है !
सुलझा हुआ मनुष्य वो है जो अपने द्वारा लिए गए फैसलों के परिणाम के लिए किसी दूसरे को दोष नहीं देता !
- सुबह विचार इन हिंदी इमेजेज
पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी
इसलिए नहीं डरता कि डाल हिल रही है,
क्योंकि वह पंछी डाली पर नहीं अपने पंखों पर भरोसा करता है !
जो मेरे भाग्य में नहीं है, वो दुनिया की कोई भी शक्ति मुझे दे नहीं सकती और मेरे भाग्य में है उसे दुनिया की कोई की कोई शक्ति छीन नहीं सकती! ईश्वरीय शक्ति असंभव को संभव बना सकती है!
“अतः कर्म ही कामधेनु एवं प्रार्थना ही पारसमणी” है
गलतफहमी का एक पल इतना,
जहरीला होता है।
जो प्यार भरे सौ लम्हों को भी,
एक पल में भुला देता है।
किसी का असली रंग तब ही
सामने आता है।
जब हम उसके मतलब के नहीं रहते
achhe vichar in hindi
# 1 अच्छे इंसान के अंदर भी,
एक बुरी आदत होती है।
वह सभी इंसानों को,
अच्छा समझ लेता है।
2 किसी की बेबसी पर मत हंसो।
ये वक्त है तुम पे भी आ सकता है।
3 जिम्मेवारियां जब कंधो पर पड़ती है,
तो अक्सर बचपन याद आ जाता हैं।
4 भाग्य उन्ही का साथ देता है जो कठिन से कठिन स्थितियों में भी अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते है।
5 शक का कोई इलाज नहीं..चरित्र का कोई प्रमाण नहीं..मौन से अच्छा कीई साधन नहीं..और शब्द से नुकीला कोई तीर नही।
6 इस दुनिया में सबसे बड़ी चीज़ “मतलब” है…ये निकलते ही बड़े से बड़ा रिश्ता भी हल्का पड़ जाता है।
7 गलतियां करना कोई पाप नही है, लेकिन गलतियों को स्वीकार न करकर आप सबसे बड़ा पाप कर रहे हो
8 भगवान भी बड़े होशियार है,
जिसे शक्ति चाहिए, उसके सामने चुनोतियाँ खड़ी करता है, ताकि उसकी हिम्मत बढ़े और उसे चुनोतियाँ से लड़ने की शक्ति मिले।
9 मैने एक बुजुर्ग से पूछा..?
आज के समय में सच्ची इज्जत किसकी होती है…?
बुजुर्ग ने जवाब दिया:-इज्जत किसी इंसान की नहीं होती,जरुरत की होती है….
“जरुरत ख़त्म तो इज्जत ख़त्म!
10 सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते हैं, तो ऐसे काम करने होंगे जो अन्य लोग करने के लिए तैयार नहीं हैं
- thought in hindi images
1 मीठा झूठ’ बोलने से अच्छा है ‘कड़वा सच’ बोला जाए..
इससे आपको ‘सच्चे दुश्मन’ जरूर मिलेंगे लेकिन
‘झूठे दोस्त’ नहीं मिलेगे,!
2 खुद के अलावा किसी के शरण में मत जाओ।
दूसरों से अच्छा व्यवहार करने का प्रयत्न करें,
और आपको स्वर्ग की अनुभूति शुरू हो जाएंगी
3 पहचान बड़े लोगों से नहीं;
साथ देने वालों से होनी चाहिए।
4 बहुत ही खूबसूरत शब्द लिखे थे,
दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो,
दुसरों को नीचे दिखाना छोड़ दो.
5 काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं
6 अभिमान” की ताकत फरिश्तो को भी शैतान बना देती है।
लेकिन “नम्रता” भी कम शक्तिशाली नही है।
वह साधारण इंसान को “फ़रिश्ता” बना देती है।
7 सच बोलने से दिल साफ़ रहता हैं,अच्छाई करने से हमेशा मन साफ़ रहता हैं, मेहनत करने से हमेशा दिमाग़ साफ़ रहता हैं
8 किसी ने क्या खूब कहा है अकड़ तो सबमें होती है,, पर झुकता वही हैं,, जिसे रिश्ते की कदर होती है..
9 रिश्ता वो नहीं होता, जो दुनिया को दिखाया जाता हैं… रिश्ता वो होता हैं, जिसे दिलों से निभाया जाता हैं….
10 समझदार व्यक्ति जब रिश्ते निभाना बंद कर दे तो समझ लो.. उसके आत्मसम्मान को कही न कही ठेस पहुंची है..
1 मिनट में
जिंदगी…
नहीं बदलती लेकिन एक मिनट में सोच कर लिया हुआ फैसला पूरी जिंदगी बदल देता है । “
अपनापन झलके जिनकी बातों में
कुछ लोग ही होते हैं लाखों में…
दिलों में रहना सीखो.. गुरुर में तो हर कोई रहता है, मुंह पे कहना सीखो पीछे तो हर कोई बकता है..!!
भीग जाती है जिनकी आंखे बात बात में, वो लोग कमजोर नहीं दिल के सच्चे होते हैं…
किसी को हौसला देने वाले बनो… परेशान तो सब करते… हैं!…
‘विश्वास एक छोटा-सा शब्द है पढ़ो तो एक सेकंड लगता है सोचो तो एक मिनट और समझो तो दिन लगते हैं लेकिन साबित करने में जिंदगी लग जाती है?”
इंसानियत दिल में होती है हैसियत में नहीं, ऊपर वाला कर्म देखता है वसीयत नहीं।
कड़वा सच
इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं.. लेकिन…
चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो तो गूंगे भी बोल पड़ते हैं..
दिल लगानें से अच्छा हैं पौधे लगाऐ, वो घाव नहीं देगे कम से कम छाँव तो देंगे
तूफ़ान ज्यादा हो तो कश्तियां डूब जाती है, और… घमंड ज्यादा हो तो हस्तियां डूब जाती हैं।।
दौलत का होना जरूरी नहीं जिन्दगी में सुकून का होना जरूरी है
जरूरी नही की इंसान सुदंर और बेहद खूबसूरत हो, अच्छा तो वही इंसान है जो आपके साथ तब हो जब आपको उसकी जरूरत हो ।
वक़्त भी सिखाता है, और टीचर भी, पर दोनों में फर्क होता है, टीचर सिखा कर, इम्तिहान लेता है, और वक़्त इम्तिहान लेकर, सिखाता है…
किसी को गलत समझने से पहले एक बार उसके हालात जानने की कोशिश जरूर करे..
टूटी चीजें हमेशा परेशान करती हैं, जैसे दिल…नींद…भरोसा…और सबसे ज़्यादा किसी से उम्मीद…
जीतकर हम वो नहीं सीख पाते जो हारकर सीख जाते
हैं..
खुश रहने का बस एक ही मंत्र है, उम्मीद बस खुद से रखो,
कर्म कोई भी करो हमेशा एक बात याद रखो की
“परमात्मा” हमेशा ऑनलाइन हैं
ज़िन्दगी मे कभी किसी की खुशियां खराब मत करना क्यूंकि ये भी तो हो सकता है। वो खुशी उसकी आखिरी खुशी हो
परिस्थितियां
स्वभाव बदल देतीं हैं, इंसान तो कल भी वही था आज भी वही है!
याद रखो अच्छे वक्त को देखने के लिए, बुरे वक्त को झेलना भी पड़ता है !
जो फ्री है वही सबसे ज्यादा कीमती है, हवा, पानी, नींद, शांति और हमारी सांसे…
जिंदगी को खुलकर जीने के लिए एक छोटा सा उसूल बनाए
डर से बड़ा कोई वायरस से बड़ी कोई वैक्सीन नहीं
नहीं है और हिम्मत है..
आधा जीवन बिता देते है.
लोग पढ़ाई करने में और सीखते क्या है। लोगों को नीचा दिखाना…
समय, विश्वास और सम्मान यह ऐसे पक्षी है.. जो उड जाये तो वापस नहीं आते..
हे ईश्वर
एक ऐसी बारिश कर दो जिसमें तेरे आशीर्वादों का सैनिटाइजर मिला हो; । ताकि ये धरती फिर से ख़ुशनुमा हो जाए
किसी को कुछ कहने से पहले एक बार ये जरूर सोच लेना कि अगर वही शब्द कोई आपसे कहे तो आपको कैसा महसूस होगा..
कर्म वो फसल है जिसे इंसान को हर हाल में काटना ही पड़ता है। इसलिए हमेशा अच्छे बीज बोये ताकि फसल अच्छी हो ।
हम तो जोड़ना जानते हैं, तोड़ना सीखा ही नहीं, खुद टूट जाते हैं अक्सर लेकिन किसी को छोड़ना सीखा ही नहीं..
मिलना है तो कदर करने वालो से मिलो इस्तेमाल करने वाले तुम्हें खुद ही ढूंढ लेंगे
.किसी ने गौतम बुद्ध से पूछा का अहसा आप बड़े हैं फिर भी बेहसास रश्तों का अहसास जवाब दिया
नीचे बैठते हैं उन्होंने बहुत ही खूबसूरत
नीचे बैठने वाला इंसान कभी गिरता नहीं…
सोचो तो आप बिल्कुल अकेले हो…… ठीक से सोचों तो यही सत्य है….!!!!
अभिमन्यु की एक बात आज भी पसंद है,हिम्मत से हारना लेकिन, हिम्मत कभी मत हारना..
जो व्यक्ति स्पष्ट और सीधी बात करता हैं उसकी वाणी कठोर जरूर होती है, लेकिन वह कभी किसी के साथ छल नहीं करता.
स्वयं को तनाव और परेशानियों से मुक्त करने का सहज तरीका है, खुद को खुदा से जोड़ दो बाकी सब उसी पर छोड़ दो।…
जिस इंसान के बिना हम एक पल नहीं रह सकते वही इंसान हमें अकेला रहना सिखा देता है
झूठ इसलिए बिक जाता है क्योंकि सच को खरीदने की सबकी औकात नहीं होती.
उजड़ा उजड़ा आज हर शहर लगता है, जैसे कुदरत का कहर लगता है, ऐसी क्या तरक्की कर ली इंसान ने की, इंसान को अब इंसान से ही डर लगता है…!
होश तो उनके उड़ाएंगे जनाब, जो खुद को बहुत बड़ी तोप समझते हैं।
इस दुनिया में हर एक चीज महंगी होती है, पाने से पहले और खोने के बाद…
जिनमें अकेले चलने का हुनर होता है उनके पीछे ही एकदिन काफिले होते हैं…
बेज्जती का जवाब इतने इज्जत के साथ दीजिए कि सामने वाला भी शर्मिंदा हो जाए
वक़्त का पासा कभी भी पलट सकता है इसलिए वही सितम कर जो तू भी सह सके
सप्ताह में सात वार होते हैं और आठवाँ वार है परिवार, अगर आपका आठवाँ वार ठीक रहेगा तो सातों वार सुखद रहेंगे…
उस सुख का त्याग कर देना चाहिए, जो किसी के दुख का कारण बनता है।
मुस्कुराने की वजह ना ढूंढो वरना जिंदगी गुजर जाएगी कभी बेवजह भी मुस्कुरा कर देखो आपके साथ जिंदगी मुस्कुराएगी।
मुसीबत आए तो ये मत सोचना कि अब कौन काम आएगा बल्कि ये देखना अब कौन साथ को छोड़ कर जाएगा!
अकेलापन इस संसार में सबसे बड़ी सज़ा है
और एकांत सबसे बड़ा वरदान ये दो समानार्थी दिखने वाले शब्दों के अर्थ में आकाश पाताल का अंतर है अकेलेपन में छटपटाहट है एकांत में आराम अकेलेपन में घबराहट है एकांत में शांति
जब जीवन साथी सबसे अच्छा दोस्त बन जाये तो सबसे बड़ी पूंजी के मालिक बन जाते है। क्योकि यही एक रिश्ता है जो जन्म से जरूर नही जुड़ता
पर जब से जुड़ता है तब से
जिंदगी की हर राह का साथी होता है।इसी लिए ये साथी ‘जीवन साथी’ कहलाता है।
पानी में गिरने से किसी की जान नहीं जाती जान तभी जाती है जब तैरना नहीं आता परिस्थितियाँ कभी समस्या नहीं बनती समस्या तभी बनती है जब हमें परिस्थितियों से निबटना नहीं आता।
जरुरी नहीं की हर समय
जुबा पर…. भगवान का नाम आये… वो लम्हा भी भक्ति का होता है जब… इन्सान इन्सान के काम आये…
गीता में श्रीकृष्ण ने कहा हैं! जो लोग तुम्हारी बुराई करते हैं! करेंगे चाहे तुम अच्छा करो या बुरा.. इसलिए शांत रहकर अपना कर्म करते रहो… निदा से मत घबराओ निदा उसी की होती है ! जो जिंदा है !…. मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है!
पैसा मानव इतिहास की सबसे खराब खोज हैं… लेकिन मनुष्य के चरित्र को परखने की सबसे विश्वसनीय सामग्री है।
किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता एक
खिंचे हुए धागे की तरह होती है, एक सीमा से अधिक खींचे जाने पर उसका टूटना तय है।
स्वयम् का दर्द महसूस होना जीवित होने का प्रमाण है लेकिन औरों का दर्द महसूस होना इन्सान होने का प्रमाण है
जो चालाक बन कर दुसरो के दिल और जज्बातों से खेलते है. यकीन मानो वो एक दिन खुद खिलौना बन कर रह जाते है..
लोग कहते है माफ कर देना चाहिए मग़र इंसान की गलतियां माफ की जाती है साहब चालाकियां नही
अपने माता-पिता व परिवार का ख्याल रखियेगा…
आपको शायद पता नहीं कि उनका ऑक्सीजन “आप” ही हैं !!
आमदनी पर्याप्त ना हो तो खर्चों पर नियंत्रण सच्ची रखिये, जानकारी पर्याप्त ना हो तो शब्दों पर नियंत्रण
रखिये..
आपके शरीर की सबसे सुंदर चीज़ है मन, इसे बुरे विचारों से मैला न करे…
समय और स्थिति कभी भी बदल सकती है अतः कभी किसी का अपमान ना करें ना ही किसी को तुच्छ
समझे ।
जो कह दिया वह शब्द थे… जो नहीं कह सके वह अनुभूति थी…! और… जो कहना है, फिर भी नहीं कह सकते वह मर्यादा है…
कोई भी रिश्ता
बड़ी बड़ी बातें करने से नहीं बल्कि छोटी छोटी बातों को समझने से सच्चा और गहरा होता है…!!
इंसान कितना भी गोरा क्यों ना हो लेकिन उसकी परछाई हमेशा काली होती है, मैं श्रेष्ठ हूं यह आत्मविश्वास है लेकिन सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूं यह अहंकार है।
जब परमात्मा को आपसे प्यार होता है
तो वो आपके लिए वही करते है जो आपके लिए अच्छा होता है, और उन तमाम लोगो को आपसे दूर कर देते है जो आपके काबिल नहीं होतें।
जीवन में जब भी हम खराब दौर से गुजरते है तब मन में यह विचार आता है कि परमात्मा मेरी परेशानी देखता क्यों नहीं है मेरे दुःख कम क्यो नहीं करता पर याद रखना जब परीक्षा चल रही होती है। तब शिक्षक मौन रहता है।
प्रभु, सुख देना तो बस इतना देना कि “ अहंकार”
न आ जाए । और दुःख देना तो बस इतना देना कि “आस्था” न चली जाए ।
# संगत से इन्सान के स्वभाव पर कोई फर्क नहीं पड़ता, क्यूंकि विभीषण रावण के साथ रहकर भी नहीं बिगड़ा, और कैकेयी राम के साथ रहकर भी नहीं सुधरी …
मतलबी लोगों के साथ रहने का मज़ा ही कुछ और है थोड़ी तकलीफ ज़रूर होती है, पर सारी दुनिया के दर्शन उनके अंदर ही हो जाते है.!
आपको डुबाने के लिए दुनियाँ जिनको तैरना ख़ुद आपने ही में ऐसे लोग भी बैठे होंगे सिखाया होगा..!
इस संसार में लोग किसी के बारे में अच्छा सुनने पर भ्रम जबकि बुरा सुनने पर तुरंत रखते है, यकीन कर लेते है।
अनुभव उम्र से नहीं, परिस्थितियों का सामना करने से आता है…
झूठ के पाँव नहीं होते लेकिन दौड़ता सबसे तेज वही है
विचार कीजिए जब हमारा जन्म हमारी मर्जी से नहीं होता और मरण भी हमारी मर्जी से नहीं होता…. तो इस जन्म मरण के बीच में होने वाली सारी व्यवस्था हमारी मर्जी से कैसे हो सकती है।…
अपनी झोपड़ी में राज करना, दुसरो के महल में गुलाम
करने से बेहतर है…
प्रेम और मित्रता मन से होती है। मतलब से नहीं
अहंकार भी आवश्यक है जब बात अधिकार, चरित्र या सम्मान की हो!
दुःख पीछे देखता है, चिन्ता इधर-उधर देखती है, लेकिन… विश्वास हमेशा आगे ही देखता है।