TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021 वक्त पर सुविचार time quotes hindi

TOP10 Best Time quotes in hindi | time quotes hindi

Time quotes:-Time का मूल्य समझो ईश्वर हमें एक बार में एक ही पल देता है और दूसरा पल देने से पहले दिया हुआ पल वापस ले लेता है समय कच्चे माल की तरह है चाहो तो सोना बना लो य सोने में गुजार दो याद रहे भूतकाल के बारे में सोचना और भविष्य के सुहाने सपने देखना अच्छा नहीं अपने वर्तमान पलों में जियो और कुछ न कुछ सीखने का प्रयत्न अवश्य करें

समय का सदुपयोग ही समय को अनमोल बनाता है। उर्दू के मशहूर शायर रघुवीर शरण दिवाकर राही ने कहा था : ।। वक़्त बर्बाद करने वालों को वक़्त बर्बाद करके छोड़ेगा, उसे हालात भी न छोड़ेंगे जो खुद को हालात पे छोड़ेगा ।।

समय का सही इस्तेमाल  करके लोग समय के पार चले गए, काल पर विजय  हुए हैं । वो किसीं के लिये रूकता नहीं, फिर वो चाहे अमीर हो या गरीब Time तो सिर्फ एक बहती हुई धारा है जो व्यक्ति के अच्छे और बुरे दिन की जानकारी देती है । 

10 Best Time quotes in hindi 

10.एक बात लाख रुपये की,ना हँसना किसी के बुरे वक्त पे ए दोस्त ये वक्त है साहब चेहरे याद रखता है! 

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

9.समय जिस का साथ देता है  वो अच्छे अच्छों  को मार देता है 

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

8.”जो समय की कदर नहीं करता, समय उसकी कदर नहीं करता ” 

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

7.” समय दिखाई नहीं देता, पर बोहोत कुछ दिखा जाता है ” 

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

6.समय रेत की तरह है जो हमारे हाथ से फिसलता जाता है और हमे उस बात का एहसास भी नहीं होता, या यूँ कहे की समय किसी का इंतजार नहीं करता 

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

5. ऐसा वक्त जरूर आएगा जब आप अपने मुश्किल वक्त के बारे में खुश होकर सुनाएंगे।

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

4. हमारे जीवन का सबसे अच्छा वक्त सबसे जल्दी गुज़र जाता है।

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

3. बुरे वक्त को धैर्य और समझदारी से ही जीत सकते हैं

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

2. आज को संभाल कर रखिए, इसी से आने वाला कल खूबसूरत बनेगा।

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

1. आप क्या जानते हैं, इससे किसी को फर्क नहीं पड़ता, फर्क इससे पड़ता है कि आप अभी क्या कर सकते हैं या इस वक्त क्या कर रहे हैं। 

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

1.समय के महत्व पर सुविचार ! समय को बलवान क्यों कहा जाता है? 

👉महत्वपूर्ण इसलिये है कि उपयोग न लेने पर नष्ट हो जाता है। बलवान इसलिये है कि आने वाले पल पर आप का वश नही है।

अथवा। समय इतना महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि ये किसी के लिए रुकता नहीं है , ये किसी के बहकावे, लालच, झांसे में नहीं फंसता और ना ही किसी की धमकी से डरता है. समय राजा और रंक दोनों के लिए समान है, बराबर मात्रा में है. 

3.आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी की ‘time किसी के लिए नहीं रुकता’ तो ये जरूरी है की Time रहते आप अपने जीवन का वो महत्वपूर्ण काम कर ले जो आप का लक्ष्य है।

समय हमेशा महत्वपूर्ण होता है चाहे काम जैसा भी हो छोटा या बड़ा, फर्क नहीं पड़ता। 

4.समय बहुत मूल्यवान है का क्या अर्थ है?समय पर विचार 

स्वामी विवेकानंद के शब्दों में .. 

1.” एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ.” 

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

चाणक्य के शब्दों में .. 

2.“किसी व्यक्ति की वर्तमान स्थिति को. देखकर उसके भविष्य का मजाक ना उड़ाओ क्योंकि कल में इतनी शक्ति है कि. वह एक मामूली कोयले के टुकड़े को हीरे में तबदिल कर सकता है.” 

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

2.समय के महत्व पर अनमोल विचार

परिस्थियाँ किसी भी समय बदल सकते हैं। किसी को कम मत समझो। आप आज मजबूत हो सकते हैं लेकिन समय आपके से ज़्यादा मजबूत है! ” पुरुष बली नहीं होत है समय होत बलवान। “  अर्थात व्यक्ति बलवान नही होता समय बलवान होता है।यह बात भी सत्य है कि जो व्यक्ति समय की अहमियत नहीं समझता समय भी उस व्यक्ति की अहमियत को नहीं समझता। 

6.2 यदि आप एक समय में दो कार्य कर रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आप दोनों ही कार्य नहीं कर रहे हैं  -पबिलयस सायरस 

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

1. वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए, par जिन्दगी दुबारा नही मिलती   वक्त बदलने के लिए…

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

6.3जिसे जो काम जब करना चाहिए उस समय उसी काम को करना समय का प्रबंधन है  -डॉक्टर विजय अग्रवाल. 

6.4अपने मिनटों का ध्यान रखें धंटे अपना ध्यान खुद रख लेते।  -लॉर्ड चेस्टरफील्ड. 

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

👉घड़ी की फितरत भी अजीब है, हमेशा टिक-टिक कहती है,मगर, ना खुद टिकती है और ना दूसरों को टिकने देती है ! 

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

1.समय पैसा है। -बेंजामिन फ्रैंकलिन।

👉आँखोँ के परदे भी नम हो गए बातोँ के सिलसिले भी कम हो गए. . . पता नही गलती किसकी है वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए.

👉वक्त वक्त की बात है  मौहब्बत हो या नफरत , होती तो एक ही दिल से है 

समय पर विचार कहते हैं ना कि बुरा वक़्त सबका आता हैं,  पर कोई निखर जाता हैं,तो कोई बिखर जाता हैं ♡ 
TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

1.किसी बुद्धिमान ने ठीक ही कहा है,” खोई हुई संपत्ति फिर प्राप्त की जा सकती है, भूली हुई विद्या पठन-पाठन से फिर याद की जा सकती है परंतु नष्ट किया हुआ समय सदा के लिए चला जाता है, 

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

2.समय अपने आप चलता जाता है। जो समय बीत जाता है वह दोबारा नही आता है ।हमे समय समय का सदुपयोग करना चाहिए। 

3.समय का सदुपयोग पर स्लोगन

3.तूने रात गवांई सोय के दिवस बिताया खाय  हीरा जनम अमोल है कौडी बदले जाय  आदमी को चाहिए वक्त से डरकर रहे  कौन जाने किस घडी वक्त का बदले मिजाज 

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

अतः हमे समय के हर एक पल का सदुपयोग करना चाहिए।  समय अनमोल इसलिए है जो क्षण आपने अपने अपनों के साथ गुजारें है वो क्षण अनमोल है उन्हें आप याद कर के मुस्करा या उदास हो सकते हैं लेकिन उन्हें वापिस नहीं ला सकते 

4.मेरे अच्छे वक़्त! तू भी ज़रा धीरे-धीरे चल! हमने बुरे वक़्त को भी बहुत  धीरे-धीरे से गुजरते देखा है…! 

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

5.उस व्यक्ति की मती मारी गयी है, जिसने कभी समय को महत्व न दिया और समय की गति नहीं जानी। 

.समय किसी से बात करना पसंद नहीं करता वो बस चलना और आगे बढ़ना पसंद करता है, और समय ने इतना सुनिश्चित तो करके रखा ही है, कि जो समय के साथ चलेगा वही इंसान आज इस दुनिया में अपना एक मुकाम बना पायेगा अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर पायेगा। 

4.after long time quotes in hindi

6.और जो इंसान समय की कीमत नहीं करेगा समय उसे डाँटेगा नहीं मारेगा भी नहीं, बस हमेशा की तरह आगे बढ़ जाएगा 

7.समय उन लहरों की तरह है। बस फर्क इतना सा यह है कि,एक बार समय की लहरें किनारे से टकरा जाएं, तो वे वापस नहीं आती। 

-कि कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए। समय उन क्षणों का नाम हैं जो पानी की छोटी छोटी बूंदो की तरह एक पल बन जाता है।  और जब, कई पल एक साथ मिल जाएं तो वे समय बन जाते हैं। 

समय को बलवान इसलिए कहा जाता है क्योंकि वे अवसर तो सबको देते हैं लेकिन समय उतना ही जितना उनके कर्मों द्वारा लिखे गए भाग्य में हो। 

समय तो सबका आता है लेकिन वे किसी का होता नहीं। क्योंकि वे आपको कुछ पल देता हैं लेकिन पूर्णता नहीं।  पूर्णता कमाने के लिए, समय का आदर करना पड़ता है। जो समय का आदर नहीं करते, समय उनका आदर नहीं करता।

7. जो आज ज़रूरी है उसे आज कर दो,  और कल झट से ज़माने पर राज़ कर लो।

👉शकील साहब के शब्दों में  “ये जिंदगी के मेले दुनिया में कम न होंगे, अफ़सोस हम न होंगे।” 

5.best short quotes of all time in hindi

👉अगर हम हमारे समय को नष्ट करते हैं तो समय भी हमें बुरी तरह से नष्ट करता है

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

समय किसी की भी प्रतीक्षा नहीं करता इस विषय पर कबीर दास जी ने इस विषय पर बोहोत अच्छी बात कही है। 

“काल करे सो आज कर आज करे सो अबपल में प्रलय होगीबहुरि करेगा कब.” 

कबीर दास जी ने इस दोहे में समय की महत्व बताते हुए कहा है कि जो कल करना है उसे आज करो और जो आज करना है उसे अभी करो कुछ ही समय में जीवन खत्म हो जाएगा फिर तुम क्या कर पाओगे यानी समय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है और समय में किया काम उतना ही जीवन को आसान बना देता है।

वक्त पर अनमोल वचन

👉समय और समझ दोनों एक खुश किस्मत लोगों को ही मिलते है क्योकि अक्सर समय पर समझ नहीं आती और समझ आने पर समय निकल जाता है। 

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

👉वक्त भी वक्त पर अपनी,कदर समझा जाता है 

👉बुरी खबर है की समय उड़ रहा है, लेकिन अच्छी खबर भी है की तुम इसके पायलट हो! 

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com

👉कैसे कहूँ  दू कि इस दिल के लिए कितने खास हो तुम, फासले तो कदमों के हैं पर, हर वक्त दिल के कितने  पास हो तुम।

👉बख्शे हम भी न गए, बख्शे तुम भी न जाओगे, वक्त जानता है हर चेहरे को बेनकाब करना।। 

– जो ज़िन्दगी को वक़्त पर नहीं समझ पाता उसे वक़्त, वक़्त आने पर सब कुछ समझा देता है।

@ मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर है  जो एक पल में आपके चाहने वालो के चेहरे से  नकाब हटा देता है। 

– कर लेगा म्हणत जो तू थोड़ी सी आज कल को करेगा तू दुनिया पर राज। 

@bमाँगना ही छोड़ दिया हमने वक्त किसी से,क्या पता उनके पास इनकार करने का भी वक्त ना हो।। 

life time quotes in hindi

👉मेरे साथ बैठकर वक्त भी रोया एक दिन, बोला बन्दा तु ठिक है..मै ही खराब चल रहा हूँ।। 

👉ज़िन्दगी की जरूरतें समझिए वक्त कम है फरमाइश लम्बी हैं,

झूठ-सच, जीत-हार की बातें छोड़िये दास्तान बहुत लम्बी है।।

👉हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते, दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है।। 

👉वक़्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ 

वक़्त नूर को बे -नूर कर देता है छोटे से जख़्म को  नासूर कर देता है  कौन चाहता है अपने से  दूर होनालेकिन वक़्त सबको मज़बूर कर देता है ! 

पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्च ना करो की पैसा खर्च करने के लिए ज़िन्दगी में वक़्त ही न मिले 

– जो वक़्त बचा है उसे जाया मत करो, ये वक़्त है ये सब कुछ बर्बाद कर देगा Timepass कर इसे आज़माया ना करो। समय की कीमत समाचार पत्र से पूछो, . . जो सुबह चाय के साथ कीमती होता है, लेकिन रात को रद्दी हो जाता है ।

6.quotes in hindi about time

क्यों गुरूर है तुझे तेरे वक़्त पर यह न तेरा है यह न मेरा हैआज आस्मां तेरा है कल ज़मीन का तू होगा। कदर और वक़्त कमाल के होते है !जिसकी कदर करो वो वक़्त नहीं देता. और जिसको वक़्त दो वो कदर नहीं करता..! 

– बैठे बैठे कामियाबी की आस मत करना, ये वक़्त ही बनाता और बिगाड़ता है गुज़ारिश है आप से Timepass मत करना वक़्त अच्छा हो तोह आपकी हज़ारों गलतियां भी मज़ाक लगती हैं, अगर वक़्त बुरा हो तोह आपकी एक मज़ाक भी हज़ारों गलतियों के बराबर होती हैं जो वक़्त को अहमियत देता है उसे पूरी दुनिया अहमियत देती है। भविष्य के बारे में सबसे अच्छी चीज यह है कि वो एक-एक दिन कर के आता है! -अब्राहम लिंकन 

TOP 10 Best Time Quotes in hindi 2021-safaltakior.com
7.समय Quotes

“इसीलिए समय इतना महत्वपूर्ण है” 

समय के हाथ में हमारी पूरी ज़िन्दगी है, जब  किसी इंसान का समय इस धरती पर से खत्म हो जाता है, तो समय उसे समय नहीं देता, कि हाँ थोड़ा और जी लो,’ ना वो दया करता है और ना ही किन्ही लोभ में फंसता है, समय’ रोता भी नहीं है,

किसी व्यक्ति को बस कुछ मिनटों से अगर लेट हो जाती है परीक्षा स्थल तक पहुँचने में समय उसके लिए पीछे नहीं जाता और न उसे कुछ अतिरिक्त समय नहीं देता बाकी दुनिया को रोककर, जिससे वो पहुँच सके. समय सबक सिखाता है, समय हमें हमारी हैसियत का ज्ञान करवाता है, समय मेहनती व्यक्तिओं का साथ भी देता है और कामचोर व्यक्तिओं को सबक भी सिखाता है, उसके लिए एक मजदुर और लख्पति दोनों समान है. 

समय  किसी की ताकत से डरता नहीं ।और ना वो ही वो किसी के आसुंओ से पिघलता है. अब आप खुद ही बताएं , जिसे किसी के होने ना होने से फर्क ना पड़े, जिसे किसी शक्तिशाली होने से डर ना लगे, जो किसी आसुंओ से भावुक ना हो, और जिसके हमारे पास ना होने पर (समय ) हमारा अस्तित्व इस धरती से मिट जाए, वो बलवान नहीं है तो क्या है ?