जीवन में सफलता के लिए 5 कदम how to success in life in hindi

जीवन में सफलता के लिए 5 कदम

यदि आप जिंदगी में सफल होना चाहते हैं तो इन बातों को ध्यान में रखें यह पोस्ट स्पेशल आपके लिए है कुछ मोस्ट इंपोर्टेंट बुक्स के पॉइंट्स को लिया गया है इस पोस्ट में आगे जानेंगे की कौन-कौन सी बुक्स हमने उनको इस पोस्ट में नाम भी दिया गया आप उन बुक्स को पड़ेगी सकते हैं इस फैसले आशा है आप उनसे कुछ सीख पाएंगे जिंदगी में सक्सेस के लिए और कुछ कदम ले पाएंगे अपनी लाइफ में सफलता की ओर उस पसंद आएगी आपको जरूर

 

सफलता पाने के लिए क्या करें?

जो लोग अपने जीवन को सफल बनाने की कोशिश करते हैं, वो प्रगति की राह पर गतिशील रहते हैं क्योंकि उनके लक्ष्य की दूरी लगातार कम होती है। वो लगातार बड़े तथा कार्यकुशल हो रहे होते हैं। यदि आप अपनी छिपी शक्तियों तक पहुंचना चाहते हैं, तो निरंतर सुधार करना चाहिए। अपने ज्ञान में निरंतर वृद्धि करनी चाहिए, अपने मानसिक व आध्यात्मिक नजरिए को व्यापक बनाना चाहिए।

 

Book:  थिंक एंड ग्रो रिच

 

पहला कदम : लगन किस तरह विकसित कर सकते हैं

एक निश्चित उद्देश्य जो अपनी पूर्ति के लिए एक तीव्र इच्छा के द्वारा समर्थित हो, एक निश्चित योजना जिस पर निरंतर कार्रवाई चलती हो। एक मस्तिष्क जो लोगों के नकारात्मक सुझावों सहित हतोत्साहित प्रभावों के खिलाफ कस कर बंद कर दिया गया हो। ये सभी वो सरल कदम हैं जो जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में सफलता के लिए बेहद आवश्यक साबित होते हैं।

Book – थिंक एंड ग्रो रिच

दूसरा कदम: अपनी परिस्थितियों का भरपूर इस्तेमाल करें

अपने मन को सकारात्मक बनाने के लिए प्रण कर लें। सामान्य चीजों में आनंद पाना सीखें। परिस्थितियों का श्रेष्ठ इस्तेमाल करें। कला इसमें है कि हंसी को आंसुओं से ज्यादा बनाया जाए। अगर हम आत्म-मूल्य, विश्वास, अच्छे अवसर चाहते हैं, तो जो किया जा सकता है उसपर नियंत्रण करें और जो नहीं किया जा सकता है उसकी चिंता छोड़नी होगी।

Books – द पावर ऑफ ए पॉजिटिव एटिट्यूड

तीसरा कदम: काम की प्रकृति पर ही आपकी खुशी निर्भर है

काम की प्रकृति से भी समय के फैलने या सिकुड़ने का संबंध होता है। जब किसी काम में हमारी रुचि होती है, तो वह काम जल्दी होता है। जब किसी काम में हमारी रुचि नहीं होती, तो वह देर से होता है। वही खुश है जो अपने काम से प्रेम करता है। क्योंकि वह कम समय में ज्यादा काम कर सकता है। बेहतर काम कर सकता है। ज्यादा सफल हो सकता है

Books – टाइम मैनेजमेंट

चौथा कदम : जीतना है तो जिद करो सफलता के नज़दीक ले जाती है असफलता

जैसे ही आप असफल होते हैं या गलती करते हैं, वैसे ही आप सफलता के और नजदीक पहुंचते हैं। असफलताओं से सबक लें। गलतियों का विश्लेषण करें। आगे गलतियां दोहराएं ना, यह प्रयास करें। असफलताओं से निराश न हों। धैर्य रखें। पुनः प्रयास करें। सफल होने के लिए आपको धैर्यवान होना होगा।

 

पांचवा कदम: हार और जीत से न नापें सफलता

मेरे लिए सफलता वो हैं कि जब मैं जीवन में पीछे देखूं तो मुझे किसी बात का कोई अफसोस न हो। बेस्ट को हासिल करना ही सफलता है। मैं सफलता को हार और जीत से नहीं नाप सकती क्योंकि मैं अपना 100 फीसद देने में वो खुशी पा लेती हूं। खुद में आत्मविश्वास जगाइए

आत्मविश्वास रखिए, आखिर में आप ही अपने सबसे बड़े चियरलीडर हैं। खुद में पूरा यकीन रखिए। आत्मविश्वास हासिल किया जा सकता है। अगर आत्मविश्वास नहीं है तो भी दिखाइए, नकली ही सही। आपको अपने दिमाग को इसके लिए ट्रेन करना होगा। नकारात्मक बातें और शक से बाहर आएं। अपने सपने को जीने से सुखद कुछ नहीं हो सकता,