Current Affairs in Hindi | 21 May 2025

21 May : Aaj ka current affair Hindi

01. छात्रों की सुरक्षा के लिए कैंपस कॉलिंग पहल : राष्ट्रीय
महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने लैंगिक संवेदनशीलता और छात्र सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘कैंपस कॉलिंग’ कार्यक्रम शुरू किया।

02. सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप: भारत ने सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैं पियनशिप का खिताब जीता। फाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया।

03. निजी कंपनियों का परमाणु क्षेत्र में प्रवेश : भारत
सरकार परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में एक बड़ा नीति परिवर्तन करने जा रही है। इसके तहत सरकार निजी क्षेत्र की कंपनियों को पहली बार परमाणु संयंत्रों के संचालन की अनुमति देगी।

04. WHO में भारत को टेक्रोमा उन्मूलन प्रमाण पत्र : जिनेवा में
78वीं विश्व स्वास्थ्य सभा के दौरान डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. घेब्रेयल टेड्रोस ने केंद्रीय स्वास्थ व परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव को ट्रेकोमा उन्मूलन प्रमाण पत्र प्रदान किया।

05. कलादान मल्टी मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट: भारत ने म्यांमार के रास्ते पूर्वोत्तर के लिए समुद्री मार्ग कलादान मल्टी मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट को तेज किया। यह मिजोरम कोलकाता से जोड़ता है।

06. कोडेक्स एआई कोडिंग एजेंड: ओपनपआई ने कोडेक्स नामक क्लाउड-आधारित एआई कोर्डिंग एजेंट लॉन्च किया है, जो कई सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कार्यों को करने में सक्षम ‌है।

07. ICG का ऑपरेशन : समुद्री संरक्षण के लिए भारतीय तटरक्षक बल ने ‘ऑपरेशन ओलिविया’ के तहत रुशिकुल्या नदी पर 6.98 लाख से अधिक कछुओं के घोंसलों की रक्षा की।

08. प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र का उ‌द्घाटन: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र का उ‌द्घाटन किया।

09. तीस्ता प्रवाह फील्ड अभ्यास : भारतीय सेना ने तीस्ता फील्ड फायरिंग रेंज में तीस्ता प्रहार’ फील्ड अभ्यास किया। इसमें नदी में लड़ाकू और सहायक हथियारोंसे तत्परता को परखा।

10. UIDAI ने ओपन प्लेटफॉर्म पर शेयर किया आधार डेटा: UIDAI
आधार डैशबोर्ड से गैर-व्यक्तिगत डेटा को ओपन गवर्नमेंट डेटा प्लेटफॉर्म पर साझा करेगा। इसका उद्देश्य सरकारी डेटा में पारदर्शिता लाना है

20 May Current Affairs hindi 2025

01. पहली इमर्सिव आर्ट प्रदर्शनी : दिल्ली में 24 मई से
भारत की पहली इमर्सिव आर्ट प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इसमें दा विंची व वान गाँग की कलाकृतियों को भी शामिल किया जाएगा।

02. केरल में रोबोटिक्स शिक्षा :
केरल देश का पहला राज्य बन गया है जिसने 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए व्यावहारिक प्रयोगों सहित रोबोटिक्स शिक्षा को अनिवार्य कर दिया है। यह अगले शैक्षणिक सत्र से लागू होगा

3. मिस वर्ल्ड: मिस वर्ल्ड स्पोर्ट्स चैलेंज में मिस एस्टोनिया एलिसे रैंडमाने स्वर्ण पदक जीता। 1999 के बाद यह पहली बार हैजब एस्टोनियाकी किसी प्रतिभागी ने मिस वर्ल्डके अगले दौर में प्रवेश किया

04. राजों की बावली का जीर्णोद्धार : दिल्ली के महरौली
पुरातत्व पार्क में स्थित राजों की बावली का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने जीर्णोद्धार करके इसे जनता के लिए खोल दिया है।

05. मल्टी एजेंसी सेंटर का उद्घाटन : राष्ट्रीय सुरक्षा और
आतंकवाद विरोधी प्रयासों को सशक्त करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्नत मल्टी एजेंसी सेंटर (एमएसी) का उद्घाटन किय

06. भारत की वस्तु निर्यात में

वृद्धि : भारत की वस्तु निर्यात दर अप्रैल 2025 में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 38.49 अरब डालर तक पहुंच गई, जो कि पिछले छह महीनों में सबसे ऊंचा स्तर है।

07. सागर में सम्मान पहल :
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ‘सागर में सम्मान’ पहल की शुरुआत की। इसका उद्देश्य समुद्री क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना है।

08. पहला ह्यूमन ब्लेडर
ट्रांसप्लान्ट : दुनिया का पहला ह्यूमन ब्लेडर ट्रांसप्लान्ट कैलिफोर्निया में हुआ। ऑपरेशन कैलिफोर्निया विवि, लॉस एंजिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया विवि के सर्जनों ने किया।

09. स्वच्छ ऊर्जा के लिए समझौता : DPIIT ने भारत के
स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में स्थिरता, नवाचार और उद्यमिता में तेजी लाने के लिए ग्लोबल एनर्जी अलायंस फॉर पीपल एंड प्लैनेट के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए

10. अडानी-स्पार्टन समझौता : अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने देश में
स्वदेशी एंटी-सबमरीन वारफेयर सॉलयूशंस विकसित करने के लिए स्पार्टन के साथ समझौता किया। स्पार्टन, एल्बेिट सिस्टम्स की कंपनी है, जो एडवांस्ड एंटी-सबमरीन वारफेयर सिस्टम्स बनाती है