हिंदी करंट अफेयर 23 May Current Affairs 2025

23 May Current Affairs: आज के करंट अफेयर के मोस्ट इंपोर्टेंट 10 क्वेश्चन आंसर जो पृथ्वी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी हैं यदि आप इन क्वेश्चन की तैयारी करते हैं तो आप अपनी तैयारी को और अच्छा कर पाएंगे

Current Affairs :- मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस संजीव सचदेवा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। केंद्रीय कानून विभाग ने को गुरुवार इसकी अधिसूचना जारी की। वर्तमान चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत 23 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसके बाद 24 मई से जस्टिस सचदेवा कार्यभार संभालेंगे।

Today Current Affairs hindi: 23 May 2025

01. इंटरनेशनल बुकर प्राइज : कन्नड़ लेखिका बानु मुश्ताक को कहानी संग्रह ‘हार्ट लैंप’ के लिए इंटरनेशनल बुकर प्राइज मिला। कन्नड़ भाषा की किताब को पहली बार यह सम्मान मिला।

02. टॉटेनहम ने यूरोपा लीग जीता : टॉटेनहम हॉटस्पर ने तीसरा
यूरोपा लीग का खिताब जीता। फाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराया। टीम ने आखिरी बार खिताब साल 1984 में जीता था।

03. पीएम ने 103 रेलवे स्टेशनों का उ‌द्घाटन किया:

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 18 राज्यों 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया।

04. नौसेना का नया सेलिंग वेसल :

नौसेना ने अपने बेड़े में
नया इंडियन नेवृल सेलिंग वेसल शामिल किया। इसका नाम भारतीय नाविक कौंडिन्य के नाम पर रखा गया है।

05. चांद पर परमाणु ऊर्जा स्टेशन :

चीन और रूस 2035 तक चांद पर स्वचालित परमाणु ऊर्जा स्टेशन तैयार करेंगे। इसे लेकर रूस व चीन की अतंरिक्ष एजेंसियों में समझौता हुआ।

06. पहला महावत गांव :

तमिलनाडु के नीलगिरी में हाथियों के रखवालों के लिए पहला महावत गांव बना है। गांव मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के थेप्पाकाडु शिविर में बना है।

07. पेपे रीना का फुटबॉल से संन्यास

विश्व कप विजेता और दो बार यूरोपीय चैंपियन रहे पेपे रीना ने फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की। रीना अभी कोमो का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

08. हाई स्पीड इलेक्ट्रिक इंजन का उ‌द्घाटन :

पीएम नरेंद्र मोदी 26 मई को भारत का सबसे शक्तिशाली और पहला हाई स्पीड इलेक्ट्रिक रेल इंजन का अनावरण करेंगे।

09. तितली की नई प्रजाति :

अरुणाचल प्रदेश के लेपराडा जिले में यूथालिया मलक्काना नाम की तितली की प्रजाति की पुष्टि से भारत में तितली की एक नई प्रजाति जुड़ गई है।

10. अंतरिक्ष में डिफेंस सिस्टम:

अमेरिका गोल्डन डोम मिसाइल
डिफेंस सिस्टम तैयार करेगा। यह अंतरिक्ष समेत दुनिया में कहीं से भी दागी गई मिसाइल को नष्ट करने में सक्षम है।

Mp करंट अफेयर्स हिन्दी

हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में इंदौर के राजवाड़ा दरबार हॉल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती परे विशेष मंत्री-परिषद की बैठक हुई। यह बैठक लोकमाता के आदर्शों और मूल्यों को समर्पित थी। बैठक में कुल 3867 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं और निर्माण कार्यों को मंजूरी दी गई,

  • ओंकारेश्वर में चल रही ‘अद्वैत लोक’ परियोजना के लिए पुनरीक्षित 2195.54 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।
  • मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता मिशन को अब वर्ष 2028-29 तक बढ़ा दिया गया है। अगले चार वर्षों में इस पर 227.05 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें से 167.74 करोड़ राज्य सरकार और 59.31 करोड़ रुपये नगरीय निकायों द्वारा दिए जाएंगे
  • दूसरी योजना महिलाओं की सुविधा से जुड़ी है। उज्जैन, धार, भिंड और रायसेन जैसे चार प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में वर्किंग वीमेन हॉस्टल बनाए जाएंगे।