यह खंड हिंदी में सुबह के विचारों के बारे में है। सुप्रभात विचार भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। अपने जीवन में होने वाली सभी सकारात्मक और नकारात्मक चीजों के बारे में सोचें। अपने अब तक के सबसे बुरे और सबसे अच्छे दिन पर विचार करें। सुबह उठकर सूरज को देखना कैसा लगता है?
यहां हिंदी में कुछ सुप्रभात विचार दिए गए हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा कर सकते हैं:
Table of Contents
Good Morning thoughts in hindi
1 इतनी मेहरवानी मेरे ईश्वर बनाये रखना। जो रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना। न दिल दुखे किसी का मेरे शब्दों से, इतना रहम तू मेरे भगवान, मुझे पे बनाये रखना ।
2 किसी ने मुझसे पूछा आपके
चरित्र कितना पवित्र है मैं ने कहां जितनी आप की सोच है
जिस ने जैसा सोच लिया हम वैसे है.. बाक़ी मेरा रब जानता है हम कैसे है !! सुप्रभात Good morning
3 सलाह हारे हुए की तजुर्बा जीते हुए का और दिमाग खुद का इंसान को जिंदगी में कभी हारने नहीं देता
4 किसी भी परिस्थिति में भगवान पर से भरोसा मत उठने दो, वो रात में पेड़ पर टहनियों पर सो रहे परिंदों को नहीं गिरने देता तो तुम्हें कैसे गिरने देगा बस भरोसा रखो, सही वक्त आने पर तुम्हें तुम्हारी उम्मीद से ज्यादा मिलेगा !!
5 गुरूर में इंसान को कभी इंसान नहीं दिखता जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना ही मकान नहीं दिखता!!……
6 खुद का मान अगर चाहो तो औरों का भी मान रखो; कहने को अगर जीब मिली है तो सुनने को भी कान रखो।
7 दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती और बददुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती good morning
8 कभी ना कहो की दिन अपने ख़राब है समझ लो की काँटों से घिर गए गुलाब है
रखो हौंसला वो मंज़र भी आयेगा; प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा..! थक कर ना बैठो, ऐ मंजिल के मुसाफ़िर; मंजिल भी मिलेगी और
जीने का मजा भी आयेगा…!!”
6 Thoughts कबीरदास Good morning
कबीर ने कहा था,, तुम धोखा खा लेना पर किसी को धोखा मत देना. धोखा खाने वाला एकदिन संभल जाता है पर धोखा देने वाला एक दिन सब कुछ खो देता है…
Positive Good Morning Thoughts in Hindi
1 हमेशा धैर्य से काम लेना चाहिए अगर माली एक दिन मैं तो खड़े भी सींच लेता है तो भी फल ऋतु आने पर ही लगेगें
2 जो जितनी मेहनत करता है उसे उसका उतना फल अवश्य मिलता है गोताखोर गहरे पानी में जाता है तो कुछ लेकर ही आता लेकिन जो डूबने के डर से किनारे पर बैठे रहते हैं वह कुछ नहीं कर पाते
3 ना अधिक बोलना अच्छा है और ना ही अधिक चुप रहना अच्छा है
4 सब के बारे में भला सोचे ना किसी से ज्यादा दोस्ती रखो ना ही किसी से ज्यादा दुश्मनी रखो
5 मांगना मरने के समान है इसलिए कभी किसी से मत मांगो
6 हम जैसा भोजन करते हैं वैसा ही हमारा मन हो जाता है और हम जैसा पानी पीते वैसे हमारी वाणी हो जाती हैं ।
गड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी
1 फूंक मारकर हम दीपक को
बुझा सकते है पर अगरबत्ती को नहीं, क्योंकि जो महकता है उसे कौन बुझा सकता है ? और जो जलता है वह खुद बुझ जाता है! Good morning
2 हमेशा याद रहे कि ईश्वर के सिवा आपके आँसू, दर्द और दुःरव को
कोई भी नही समझ सकता Good morning
3जिदगी में उस इंसान को कभी मत खोना, जो खुद ही गुस्सा करे और बाद खुद ही Sorry बोले
4 अगर आप सही हो तो कुछ भी साबित करने कि कोशिश मत करो, बस सही बने रहो गवाही वक्त खुद दे देगा!
5 पहेले लोग मरते थे ओर आत्मा भटकती थी अब आत्मा मर चुकी हे ओर लोग भटक रहे हे
Good morning thoughts in hindi new
1 घमंड और पेट
जब ये दोनों बढ़ते हैं, तो इंसान चाहकर भी किसी को गले नहीं लगा पाता।
2 रेस में जीतने वाले घोड़े को तो पता भी नही होता कि जीत वास्तव में क्या है, वो तो अपने मालिक द्वारा दी गई तकलिफ कि वजह से ही दौड़ता है, इसलिए यदि आपके जीवन मे कभी कोई तकलीफ आए तो समझ लेना कि आपका मालिक आपको जीताना चाहता है । Good morning
3 किसी को अगर आप
ज्यादा भाव दोगे..
वो आपकी भावनाएं
रद्दी के भाव बेच देगा.. तो उतना ही लुटाओ की समेटने में दिक्कत न हो..! Good morning
4 धैर्य
ही है जो ज़िंदगी की किताब के हर पन्ने को बांध कर रखता है..। आपका दिन मंगलमय हो..
5 कभी कभी… ” मजबूत हाथों” से पकड़ी हुई, “उँगलियाँ” भी छूट जाती है. क्योंकि “रिश्ते ताकत से नहीं, दिल से निभाये जाते हैं..! सुप्रभात
Hindi mein good morning thoughts
1 अपने तो वो होते हैं। जिन्हें हमारे दर्द का एहसास हो.. वरना हालचाल तो रास्ते में आते जाते लोग भी पूछ लेते हैं.
2 ! सुप्रभात ! प्रातः वंदन एवं अभिनंदन, अच्छी भुमिका, अच्छे लक्ष्य, और अच्छे विचारों वाले लोगो को हमेशा याद किया जाता है, मन में भी, शब्दों में भी, और जीवन में भी.!!
3 इंसान
कभी गलत नही होता उसका वक्त गलत होता है, मगर लोग इंसान को गलत कहते हैं जैसे पतंग कभी नही कटती, कटता तो सिर्फ “घागा” ही है फिर भी लोग कहते हैं “पतंग” कटी। सुप्रभात
दो बोल प्यार के क्या कमाल दिखाते हैं… लगते हैं दिल पर और चेहरे खिल जाते हैं..
GOOD MORNING
लोग बहुत अच्छे होते है अगर हमारा वक्त अच्छा हो तो शुभ प्रभात
4 अपनी ‘ज़िंदगी’ मे हर किसी को ‘अहमियत’ दीजिए…! क्योंकि जो ‘अच्छे होंगे वो ‘साथ’ देंगे… और जो ‘बुरे’ होंगे वो ‘सबक’ देंगे..!
Good Morning
5 दोस्ती शहद की तरह होती है जितनी पुरानी होती है उतनी मीठी होती है
Good morning
Good morning beautiful thoughts in hindi
परमात्मा शब्द नही जो तुम्हे
किताब में मिलेगा.. परमात्मा मूर्ति नही जो तुम्हे मंदिर में मिलेगा.! परमात्मा इंसान नही जो तुम्हे समाज में मिलेगा.. “परमात्मा जीवन है जो तुम्हे.. अपने भीतर मिलेगा ” शुभ प्रभात!
मैं सही हूं वो ग़लत है, यहीं एक सोच कीमती रिश्तों को खत्म कर देती हैं सुप्रभात
जो रिश्ते हमारी ताकत होते हैं अक्सर वही हमारी कमजोरी भी होते हैं…
रिश्ते खून के हों या एहसास के इसमें जिद नहीं आनी चाहिए वरना जिद जीत जाती है और रिश्ते हार जाते हैं !! Good morning
सुप्रभात…
बड़प्पन वह गुण है, जो पद से नहीं संस्कारों से प्राप्त होता है…!!
उत्साही मन और
मुस्कुराता हुआ चेहरा यही
जीवन का श्रेष्ठ अभिनय है!
सुप्रभात
क्या लूटेगा जमाना खुशियों को हमारी..
हम तो खुद अपनी खुशियाँ दुसरो पर लुटा कर जीते हैं…!! Good morning
Good morning inspirational quotes with images in hindi
सम्मान के साथ जीने का तरीका यह है कि वह बने जो आप होने का दावा करते हैं
किसी को नजरों में ना बसाओ, क्योकि नजरों में सिर्फ “सपने ” बसते हैं, बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ, क्योकि दिल में सिर्फ ¨अपने” बसते हैं.
Good Morning
सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो,
ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिये खास हो
रूह से दुआ निकलती है आपके लिए,
संसार की हर खुशिया आपके पास हो ।
दूसरों का भला करने वाले मनुष्य को ही हमेशा कष्टों का सामना करना पड़ता है क्योंकि
हमेशा फल देने वाले पेड़ को ही पत्थरों की मार सहनी पड़ती है। सुप्रभात
पुराने जमाने में कहते थे ; दुख बाटने से दुख कम होता है और आज के जमाने में ; दीवार की तरफ मुंह करके रो लो ; पर किसी को अपना दुख बताने की गलती मत करो…. good morning
सुख और दुख
अपने नसीब से मिलता है अमीरी-ग़रीबी से इसका कोई लेना देना नहीं.. रोने वाले महलों में भी रोते हैँ और किस्मत में खुशियाँ हों तो झोंपड़ी में भी हँसी गूंजती हैं !! Good morning
मतलबी दुनिया मतलबी लोग मतलब के लिए बात किया करते हैं। जब तक मतलब रहेगा तब तक तो आप अच्छे हैं। जब मतलब खत्म हो जाएगा तो आप बहुत बुरे हैं। Good morning
मैने एक बुजुर्ग से पूछा..? आज के समय में सच्ची इज्जत किसकी होती है..? बुजुर्ग ने जवाब दिया: इज्जत किसी इंसान की नहीं होती, जरुरत की होती है…..
“जरुरत ख़त्म तो इज्जत ख़त्म!” Good morning
पैर को लगने वाली चोट संभल कर चलना सिखाती है और मन को लगने वाली चोट समझदारी से जीना सिखाती है। Good morning
किसी की गरीबी देखकर रिश्ता मत तोड़ना क्युँकी जितना मान सन्मान गरीबों के घर पर मिलता है, उतना अमिरों के घर पर नहीं.!Good morning
“घमण्ड मत करो” क्योंकि पत्थर जब भी पानी में गिरता है,. तो अपने ही वज़न से डूब जाता है । शुप्रभत
घर को आबाद या बरबाद करने के लिए घर का एक सदस्य ही काफी होता हैं। Good morning
मुंह पर कड़वा बोलने वाले लोग कभी धोखा नहीं देते हैं डरना तो मीठा बोलने वालों से चाहिए जो दिल में नफरत पालते हैं और वक़्त के साथ बदल जाते हैं।
Good morning
जो समझ न सके उसके साथ • समझौता न करो … इससे अच्छा अकेले रहो। कम से कम सुकून इस बात का रहेगा.. कोई है ही नहीं
तो समझेगा कौन….! Good morning
जिंदगी में ऐसे लोग भी मिलते हैं, जो वादे तो नहीं करते!
लेकिन निभा बहुत कुछ जाते हैं! अक्सर वही रिश्ते लाजवाब होते हैं, जो एहसानों से नहीं, एहसासों से बने होते हैं! Good morning
जीवन का सबसे बड़ा अपराध किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना ।
और
जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना. सुप्रभात
पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स
1. इतिहास गवाह है की जिसकी बराबरी नहीं की जा सकती, उसकी बदनामी शुरू कर दी जाती है.. गुड मॉर्निंग
2. लोगों के लिए हमारी
एहमियत तब तक है जब तक
हम उनके काम आते रहे.. गुड मॉर्निंग
गलती चाहे किसी की भी हो, झुकता हमेशा वही है जिसे रिश्ते की कदर और उसे निभाने की फिक्र हो..!
3. फ्रिक्र करो उनकी जो तुम्हारी करते हैं,
क्योकि ऐसे लोग
दुनिया में बहुत कम मिला करते हैं…!! सुप्रभात
4. हम चहरे से सुंदर नहीं पर दिल के साफ है !
इसलिए तो हम बहुत कम
लोगों के खास है !! Good morning
5. चाहे कितने भी मजाक बना लो जीवन साथी पर। लेकिन एक बात याद रखना, जिंदगी के अंतिम पड़ाव पर दुनिया साथ नहीं देगी।
आपका हमसफर ही काम आएगा। Good morning
6. सोच समझकर किसी को अपने मन की बात
बताना, क्योंकि ये रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट
का ज़माना है। गुड मॉर्निंग
7. अपनी कमियों पर भी थोड़ी
नजर रखो हर बार दूसरे की गलती देखना ठीक नहीं अपने मन को भी थोड़ा साफ रखो हर बार दूसरे के बारे में गलत सोचना ठीक नहीं। गुड मॉर्निंग
8. परिवार का हाथ पकड़ के चलिए, लोगों के पैर पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी…गुड मॉर्निंग
9. खामोश इसलिए है हम, की हमारा आने वाला वक्त तुम्हे हर सवाल का जवाब देगा।ग Good morning
10. लोग कहते है कि हम अच्छे होंगे तो लोग भी हमे अच्छे ही मिलेंगे पर सच तो यह है कि हम जितना ज्यादा सच्चे और अच्छे होंगे लोग हमारा उतना ही ज्यादा फायदा उठाएंगे इसलिए ना ज्यादा सच्चे बनो, और ना ज्यादा अच्छे बनो, लोग जैसे मिले, वैसे बनो ।
सुप्रभात
11. कोई कहता है दुनिया प्यार से चलती है, कोई कहता है दुनिया दोस्ती से चलती है, मैंने आजमाया तो पता चला की दुनिया तो मतलब से चलती है।
Good morning
12. सबसे बड़ा गुरु ठोकर है खाते जाओगे अकल आती जाएगी Good morning
13. कलयुग की दुनिया है साहब, कदर उसकी नही होती जो.. जो सच में रिश्ते निभाता है..
कदर उसकी होती है जो
सबसे ज्यादा दिखवा करता है.! सुप्रभात
14.कुछ लोग चप्पल जैसे होते है साथ तो देते है पर पीछे से कीचड़ उछालते रहते है…Good morning
15. किसी का बुरा करके खुश मत होना,
क्योंकि ऊपर वाला जब हिसाब करता हैं, तो वो संभलने तो क्या, रोने के लायक भी नहीं छोड़ता है…Good morning
Good Morning 15 Quotes
1. रिश्तों का संबंध सिर्फ रक्त से ही नहीं होता, जो मुसीबत में हाथ थाम ले, उससे बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता है। Good morning
2. हर बात को दिल से लगाओगे तो रोते रह जाओगे इसलिए जो जैसा है उसके साथ वैसा रहना सीखो Good morning
3. हर किसी को अच्छा समझना छोड़ दो क्योंकि अंदर से लोग वो नही होते, जो ऊपर से दिखाई देते है…
Good morning
4. कुछ बाते काटो से भी ज्यादा तेज चुभती है, काटो का घाव तो कुछ दिन में भर जाता है पर दिल पर लगी बात जिंदगी भर
याद रहती है….Good morning
5. “समय अच्छा” हो तो आपकी गलती भी मजाक लगती है, और “समय ख़राब हो तो आपकी मजाक भी गलती बन जाती है। झुको उतना जितना सही हो. “बेवजह झुकना” दूसरों के अहम् को बढ़ावा देता है
Good morning
6. आज के जमाने में बिना मतलब के तो कोई बात भी नहीं करता तो साथ क्या देंगे। ज्यादा उम्मीद मत करना किसी से, जिससे जितना लगाव होता है वही सबसे गहरा घाव देता है। Good morning
7. घमंड किस बात का करें आज मिट्टी के उपर, तो कल मिट्टी के नीचे..” Good morning
8. हे प्रभू
न किसी का फेंका हुआ मिले. न किसी से छीना हुआ मिले. मुझे बस मेरे नसीब मे लिखा हुआ मिले. ना मिले ये भी तो कोई ग़म नही मुझे बस मेरी मेहनत का किया हुआ मिले
सुप्रभात
9. अगर निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो तो कोई भी रिश्ता कभी खत्म नहीं होता Good morning
10. जिंदगी का सबसे, कठिन काम है इंसानों को पहचानना.. Good morning
11. मिट्टी से भी यारी रख दिल से दिलदारी रख..
चोट न पहुंचे बातों से इतनी समझदारी रख..
पहचान हो तेरी हटकर भीड़ में कलाकारी रख..
पलभर ये जोश जवानी का बुढ़ापे की भी तैयारी रख..
दिल सबसे मिलता नही फिर भी जुबान प्यारी रख..
Good morning
12. रोता वही है जिसने महसूस किया हो ” सच्चे रिश्ते को “, वरना मतलब का रिश्ता रखने वालों की.. आंख में ना शर्म होती हैं ना पानी । Good morning
13. “होशियार” होना अच्छी बात है पर दुसरो को “मूर्ख” समझना बेवकूफी है..Good morning
14. आज का ज्ञान
रिश्तो की कद्र करनी हो तो, वक्त रहते कर लीजिए वरना.. बाद में सूखे पेड़ को पानी देकर, हरियाली की उम्मीद करना बेकार है !! सुप्रभात
15. पराये लोग ही इस जीवन में सम्बन्ध निभा देते है.. अपने तो एक दूसरे की हैसियत, नापने में लगे रहते हैं ।। गुड मॉर्निंग
Good Morning Thoughts in Hindi 125
कौन, कब,
किसका और कितना अपना है..
यह सिर्फ वक्त बताता है गुड मॉर्निंग
हमारी खामोशी को हमारा घमंड ना समझो बस कुछ ठोकरे ही ऐसी खाई है कि बोलने का मन ही नहीं करता। गुड मॉर्निंग
बुंद सा जीवन है
इसांन का ? लेकिन अहंकार सागर से भी बड़ा
है ? Good morning
माना कि किसी से ज्यादा नाराज नहीं रहना चाहिए, लेकिन जब सामने वाले को हमारी जरूरत ही नहीं तो जबरदस्ती के रिश्ते
रखने से कोई मतलब नहीं।। Good morning
याद ” उसे करो जो अच्छा हो
” प्यार ” उसे करो जो
सच्चा हो
साथ” उसका दो जो इरादें
का पक्का हो
” दिल ” उसको दो जो सूरत से नहीं दिल से अच्छा हो
Good morning
गीता में लिखा है जब इंसान की जरूरत बदल जाती है तब इंसान के बात करने का
तरीका भी बदल जाता है। Good morning
आज मैंने सीखा। सफाई वहाँ देना चाहिए जहाँ उसे सुनने और समझने वाला एक खुला दिमाग हो, अगर किसी ने आपको गलत मान लिया है तो उस पर सफाई देने का मतलब खुद को खुद की नजरों में गिरना है। गुड मॉर्निंग सुप्रभात
नादान है वो लोग जो मां बाप का अपमान करते है, मां-बाप तो वो रत्न हैं जिन्हें भगवान भी प्रणाम
करते हैं।
अकेले ही लड़नी पड़ती है ज़िन्दगी की लड़ाई,
लोग ज्ञान देते हैं, साथ नहीं..!! गुड मॉर्निंग
मनुष्य अपने संस्कारों और विचारों से बड़ा कहलाता है, वरना पैसा तो भिखारी भी कमाता है…. सुप्रभात
जिसके पास आपके लिए वक्त ना हो तो
उनको कभी परेशान मत करना क्योंकि वो अपनी दुनियां में व्यस्त हैं और उस दुनियां में उन्हें तुम्हारी कोई जरूरत नहीं है।
कड़वा है लेकिन सच है। सुप्रभात
गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस
नहीं आती है सुप्रभात
छोटी सी जिंदगी ने बड़ा सबक सिखा दिया रिश्ता सबसे रखो पर उम्मीद किसी से नहीं good मॉर्निंग
आप तब तक अच्छे हो
जब तक आप सामने वाले के मन की करते हो… अपने मन की करते ही आपकी सारी अच्छाइयां खत्म हो जाती हैं..! सुप्रभात
पग पग सुनहरे फूल खिले कभी ना हों कांटों का सामना जिंदगी आपकी खुशियो से भरी बस यही हैं हमारी मनोकामना !!
अगर भूलना,
उतना आसान होता.. तो
याद नाम का कोई… शब्द ही ना.. होता हैप्पी मॉर्निंग
कुछ लोग हमारे लिए इतने special होते है अगर उन्हें याद भी करो तो चेहरे पर smile आ जाती है. !! जैसे कि आप….. Good Morning
“Good Morning
ना जताना जरुरी है, ना बताना जरुरी है, सिर्फ रिश्तों को दिल से, निभाना जरूरी है ।
हमेशा हंसते रहिए,
कभी अपने लिए तो कभी अपनो के लिए…good morning…
Have a nice Day
जरुरत से ज्यादा मिले उसको कहते हैं … नसीब
सब कुछ है फिर भी रोता है उसको कहते हैं … बदनसीब”
और जिंदगी में थोड़ा कम पाकर भी हमेशा खुश रहता है। उसको कहते हैं …खुशनसीब Good morning
कभी आपको लगे कि मैं अकेला क्या कर सकता हूं, तो एक नजर सूरज को देख लेना, वो अकेले ही सारे संसार को आलोकित करता है। आपका दिन शुभ हो Good Morning
दुआ का कोई रंग नही होता, मगर ये रंग ले आती है…
good morning….
दिल खोलकर सांस लो, अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश ना करो,
कुछ बातें ईश्वर पर छोड़ दो सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश ना करो..Good morning
मुलाकात चाहे जब भी हो लेकिन अपनेपन का अहसास हर रोज होना चाहिए…Good morning
जो इंसान हर किसी को इज्जत और प्यार देता है…. असल में वो खुद ही बड़ा इज्जतदार होता है! क्योंकि एक इंसान दूसरे इंसान को वही देता है जो उसके
पास होता है….
Good Morning
कर्म पर विश्वास रखो और ईश्वर पर आस्था कितना भी मुश्किल वक्त क्यों ना हो,”””” निकलेगा जरूर रास्ता .आपका हर पल सुंदर हो सुप्रभात
खुद मझधार में होकर भी,
जो औरों का साहिल होता है।
ईश्वर जिम्मेदारी उसी को देता हैं,
जो निभाने के क़ाबिल होता है।
सुप्रभात
जो इंसान हर किसी को इज्जत और प्यार देता है…. असल में वो खुद ही बड़ा इज्जतदार होता है! क्योंकि एक इंसान दूसरे इंसान को वही देता है जो उसके पास होता है….
मित्र, पुस्तक, रास्ता, और विचार”
गलत हों तो गुमराह कर
और यदि सही हों तो
“जीवन बना देतें हैं
सुप्रभात संदेश Good Morning