Table of Contents
Hindi Good morning Quotes
1. तमन्ना करते हो जिन खुशियों की, दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो, खुदा आपको वह सब हकीकत मे दे, जो कुछ आपके सपनो में हो.
2. जिस विश्वास के साथ एक डॉक्टर घाव पर पट्टी बांधता है और ईश्वर उस घाव को भर देता है, उसी विश्वास के साथ अपने दिन की शुरुआत कीजिए, निश्चित ही आपका कार्य सफल होगा ।। सुप्रभात ।।
3. तस्वीर का रंग चाहे जो भी हो, “मुस्कान का रंग हमेशा खुबसूरत होता है !! “”
“सुप्रभात” ‘आपका दिन शुभ व मंगलमय हो
4. जीवन में सपनों के लिए कभी अपनों से दूर मत होना।
क्योंकि अपनों के बिना जीवन में सपनों का कोई मोल नहीं .Good Morning
5. कभी खुशी की आशा, कभी गम की निराशा, कभी खुशियों की धूप, कभी हक़ीक़त की छाया कुछ खोकर कुछ पाने की आशा शायद यही है जिंदगी की सही परिभाषा,
Good Morning
6. “आसमां में मत ढूंढ अपने सपनों को, सपनों के लिए ज़मीं भी जरूरी है.!
सब कुछ मिल जाए तो जीने का मज़ा ही क्या, जीने के लिये एक कमी भी जरूरी है।”
7.चाय के कप से उठते धुंए में तेरी शक्ल नज़र आती है तेरे ख्यालों में खोकर अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है.. सुप्रभात!
हम गुड मोर्निंग बोलना नहीं छोड़ेंगे
क्यू कि हम आपके ओर आप हमारे दिल में बसते हैं
8. सुबह सुबह जिंदगी की शुरुआत होती है किसी अपने से बात होतो खास होती है हंस के प्यार से अपनो को गुड मॉर्निंग बोलो खुशी अपने आप साथ होती है..
सुप्रभात!
9. ताकत आवाज में नहीं अपने विचारों में रखो क्योंकि फसल बारिश से होती हैं, बाढ़ से नहीं। रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त हैं, भावना देखें, संभावना नहीं..
10. सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ हुई हे सुबह अब जाग जाओ, चांद- तारों को – अब कह कर अलविदा, इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ! -Good Morning
Best good morning quotes in hindi
1. जीवन एक अवसर है,
श्रेष्ठ करने का, श्रेष्ठ बनने का श्रेष्ठ पाने का..!
सुप्रभात
2. आंधियां पुरजोर हसरतों से चलती रही…
मगर, अब गए वो पेड़ जिनमें,
tha हुनर झुकनेका ।
People mostly Read > Good morning quotes in hindi
3. “जो लोग दूसरों को अपनी दुआओं में शामिल करते हैं, खुशियां सबसे पहले उनके ही दरवाज़े पर दस्तक देती हैं.”
आपका दिन शुभ ह
4. किसी भी कार्य की शुरुआत करने के लिए हर समय
शुभ होता है। कार्य का फल हमें हमारी
मेहनत से मिलेगा,
समय देखकर नहीं।
5. दिल से लिखी बाते दिल को छु जाती है, कुछ लोग मिलकर बदल जाते है, और कुछ लोगों से मिलकर #जिंदगी बदल जाती है…
6. जन्नत होती हैं सुबह में, खुशबू मिलती हैं सुबह में, ज्ञान मिलता हैं सुबह में, तो आज के दिन
इन सबकी प्राप्ति पाओ
“सुप्रभात”
7. पापी चाहे कितनी भी चतुराई से पाप करे
अंत में पापी को,पाप का दंड भुगतना ही पड़ता है !!
8. आशा चाहे कितनी भी कम हो,
निराशा से बेहतर होती है…
9. खिलखिलाती सुबह है ताजगी भरा है सबेरा फूलों और बहारों ने रंग अपना है बिखेरा बस इंतजार है
आपकी मुस्कुराहट का
जिसके बिना ये दिन है अथूरा।
10. एक सुहानी सुबह के लिए खुशहाल विचार ही एकमात्र इलाज है और मुझे सबसे ज्यादा खुशी तब होती है जब मैं आपके बारे में सोचता हूं।
11. सुबह बनने के लिए हर शाम को ढ़लना होता है मोती बनने के लिए बर्फ को पिघलना होता है हाथ पर हाथ धर कर ही बैठे मत रहो तुम मंजिल पाने के लिए हर इंसान को चलना होता है Good morning
12. हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे, हर शाम तेरी गुनगुनाती रहे। मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिले, हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे। सुप्रभात आपका दिन शुभ हो। Good Morning
13. “किसी ने क्या खूब कहा है जीने का बस यही अंदाज रखो, जो तुम्हें ना समझे उसे नजर अंदाज करो।”
14. अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरंत समझ नहीं आते उन्हें पढ़ना पड़ता है
शुभ प्रभात
15. रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे की कमियों को नजरअंदाज करने में है। खुद के जैसा इंसान तलाश करोगे तो अकेले ही रह जाओगे।
16. ना जाने कौनसी दौलत हैं कुछ लोगों
के शब्दों में,
बात करते हैं तो मन ही खरीद लेते हैं,
सुप्रभात
17. wqt कहता है मैं फिर न आऊंगा, मुझे नहीं पता तुझे हसाऊंगा या रुलाऊंगा, जीना है तो इस पत्र को जी ले, क्योंकि मैं किसी भी हाल में इस पल को अगले पल तक रोक न पाऊंगा। सद मुस्कुराते रहिये
Good Morning
18. किसी भी काम को जब शुरू करे तो तबी तक न रुके जब तक वो काम ख़तम न हो जाए
Good Morning
19. हर किसी के लिए दुआ किया करो
क्या पता
किसी की किस्मत तुम्हारी दुआ का इंतजार कर रही हो….
20. कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से एहसास के साथ, एक नया विश्वास दिन की शुरूआत
एक मीठी सी मुस्कान के साथ आपको बोलना है।
21. हमारा व्यवहार गणित के ‘शून्य’ की तरह होना चाहिये जो स्वयं कोई कीमत नहीं रखता लेकिन दूसरों के साथ जुड़ने पर, उसकी कीमत बढ़ा देता है!
22. कामयाबी
का जुनून’ होना चाहिए… फिर मुश्किलों
की क्या औकात…
23. आपको कई लोग पसंद नहीं करते, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आपको कोई भी पसंद नहीं करता।
नींद सोती रहती है हमारे बिस्तर पर, और हम टहलते रहते हैं आपकी यादों में
inspirational good morning quotes in hindi
हमारी समस्या का समाधान केवल हमारे पास है, दूसरों के पास तो केवल सुझाव है।
आत्मा भी अंदर है परमात्मा भी अंदर है और उस परमात्मा से मिलने का रास्ता भी अंदर है।
जानता शून्य 0 हूं
पर आप जैसा एक मिल जाये
तो मूल्यवान हो जाऊंगा
सुप्रभात
हौसला होना चाहिए बस जिंदगी
तो कही से भी शुरू हो सकती है
आपके संस्कार बताते है की आपकी परवरिश कैसी है आपकी परवरिश बताती है आपका परिवार कैसा है !
GOOD MORNING
GOOD MORNING
खुद मझधार में होकर भी जो औरों का साहिल होता है ईश्वर जिम्मेदारी उसी को देता है जो निभाने के काबिल होता है।
सुप्रभात
जिंदगी तुम्हें वो सब नहीं देगी जो तुम चाहते हो, जिंदगी तुम्हें वो देगी, जिसके तुम काबिल हो
Good Morning
इंसान कहता है ईश्वर नजर क्यों नही आता, पर सच्चाई है जब जीवन में कोई साथ नही देता तो सिर्फ वही साथ होता है !!
जो नहीं है हमारे पास वो “ख्वाब” हैं,
पर जो है हमारे पास वो “लाजवाब” हैं.
एक और दिन के लिए भगवान का शुक्र है।
इसे बर्बाद मत करो!
कुछ सिखाकर यह दौर भी गुजर जाएगा, फिर एक बार और ईसान मुस्कुराएगा, मायूस ना होना, इस बुरे वक्त से, कल, आज है और आज, कल हो जाएगा
life good morning quotes in hindi
ज़िन्दगी चाहे एक दिन की हो या चार दिन की उसे ऐसे जियो जैसे ज़िन्दगी तुम्हे नहीं ज़िन्दगी को तुम मिले हो ।
अपनो का साथ बहुत आवश्यक है! सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख हो तो बंट जाता है!
“वक्त”
कहता है में फिर न आऊंगा, मुझे खुद नहीं पता तुझे हसाऊंगा या रुलाऊंगा, जीना है तो इस पल को जी ले, “क्योंकि मैं किसी भी हाल में इस पल को, अगले पल तक रोक न पाऊंगा।
सदा मुस्कुराते रहिये सुप्रभात
खूबसूरती हमेशा देखने वाले के मन में और नजरों में होती है, वरना गलती निकालने वालों को तो ताजमहल में भी कमी नजर आती है। “सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो। Good Morning
जरूरत से ज्यादा
सोचने की आदत इंसान से खुशियां छीन लेती है
Good Morning
खुद पे भरोसा करने का हुनर सीख लो
सहारे कितने भी भरोसेमंद हो एक दिन
साथ छोड़ जाते है।
फूल भले ही सुंदर हो
लेकिन कुछ लोगों के दिल फूलों से भी सुंदर होते हैं
जैसे कि आप
मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही
लेकिन मिलता जरूर है
कभी भी ईश्वर को यह मत बताईये, कि बहुत सी मुश्किलें है मेरे साथ । बल्कि मुश्किलों को यह • जरूर बताईये, कि ईश्वर है मेरे साथ ! Beautiful life
हर दिन एक शुभ दिन होता है. जरूरत होती है तो बस शुरुआत करने की।
जो बिन कहे सुन ले, वो दिल के बेहद करीब होते है, ऐसे नाजुक एहसास बड़े भाग्य से नसीब होते है।
मिलते रहो हमेशा
किसी ना किसी बहाने से, सुना है रिश्ते मजबूत हो जाते है…. दो पल साथ निभाने से।
smile good morning quotes inspirational in hindi
मुस्कुराहट भी एक कमाल की पहेली है। जितना वो हमारे बारे में बताती है, उससे कहीं ज्यादा छुपाती है।
शुभ प्रभात
ना पैसा लगेगा ना खर्चा लगेगा. स्माइल कीजिए अच्छा लगेगा।
सुबह की नींद इंसान के इरादों “को कमज़ोर करती है मंज़िलों को हॉसिल करने वाले
- कभी देर तक सोया नहीं करते..। *
*वो आगे बढ़ते है जो सूरज को जगाते है *वो पीछे रह जाते हैं जिनको सूरज जगाता है…
अपनों का संग हो, हँसी का रंग हो, इतनी मिलें खुशियाँ आपको, पड़ोसी भी देखकर दंग हो…
जन्म अपने हाथ में नहीं मरना अपने हाथ में नहीं पर जीवन को अपने तरीके से जा अपने हाथ में होता है। मस्ती करो मुस्कुरा रहो सबके दिलों में जगह बनाते रहो
मुस्कराहट को किसी बैंक में एफ.डी.
मत कराइए इसे करंट अकाउंट की तरह
हर रोज खूब
लेन देन करते रहिए,
सुनो जरुरी नहीं कोई ताल्लुक हो
तुझसे सुकून देता है तेरा दिखते रहना भी
खड़खड़ाते रहिये दरवाजा एक दूसरे
के दिल का मुलाकातें न सही,
आहटें आती रहनी चाहिए
छोटी सी दुआ…
“जिन लम्हों में आप हंसते हो
“वो कभी खत्म ना हो
heart touching smile good morning quotes in hindi
मौसम ऐ मिजाज गुलजार कर गए उफ्फ वो मुस्कुरा कर कर्जदार कर गए
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी
मुश्किल वक़्त का सबसे बड़ा सहारा है उम्मीद’
जो एक प्यारी सी मुस्कान देकर… कानों में धीरे से कहती है राव अच्छा होगा
मुस्कराहट वो हीरा है जिसे आप बिना खरीदे पहन सकते हो। और जब तक यह हीरा आपके पास है आपको सुंदर दिखने के लिये, किसी और चीज की जरुरत नहीं है!
हँसकर जीना दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते, यही सबसे बड़ा
कसूर है ज़िंदगी का !!
सुप्रभात
खुश रहना हो तो अपनी फितरत में एक बात शुमार कर लो नहीं मिले कोई अपने जैसा तो खुद से प्यार कर लो
हर नयी सुबह का नया नजारा, ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा, जागो, उठो, तैयार हो जाओ, खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा
करीब इतना रहो कि रिश्तों में प्यार रहे
दूर भी इतना ही रहो कि आने का इंतजार रहे
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमियान इतनी कि
टूट जाए उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहे..
आज फिर से देखी तेरी तस्वीर, तेरी आंखो में फिर से खो गया। तेरी वो प्यारी मुस्कान माशाअल्लाह, आज फिर से मेरा दिल मोह गई।
हमेशा समझौता करना सीखो, क्योंकि थोड़ा सा झुक जाना, किसी रिश्ते का हमेशा के लिए खो देने से बेहतर है।
love good morning quotes in hindi
आपकी इस दिल लगी में हम अपना दिल खो बैठे कल तक उस खुदा के थे आज आपके हो बैठे प्यार सुना तो था दीवाना कर देता है
आज खुद करके हम भी होश खो बैठे
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते है जिनसे कभी ना टूटने वाला
रिश्ता बन जाता है
Good Morning
अधूरी सी कहानी दिल की और पूरा प्यार तुम, पीली पलकों की नमी और बेरहम याद तुम, अनहुआ दिल का कोना और रुह मे घुला एहसास हो सिर्फ तुम।
फूलों की वादियों में दो बसेरा आपका सितारों के गल में हो घर आपका दुआ है खुदा से बस इतनी सी कि सबसे खूबसूरत के सवेरा आपका
Good Morning
सूखे हुए पत्ती की तरह मुरझाये बैठे थे हम तुम बारिश बनकर आई और ज़िन्दगी में खुशहाली भर दी
लाखो की हंसी तुम्हारे नाम कर देंगे हर खुशी तुम पे कुर्बान कर देंगे आये अगर हमारे प्यार में कोई कमी तो कह देना इस जिन्दगी को आखरी सलाम कह देंगे..
I Love You….Good Morning
बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है, ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है, जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।
ऐ सुरज… मेरे अपनो को यह पैगाम देना खुशियों का दिन हँसी की शाम देना जब कोई पढे प्यार से मेरे इस को तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
सूरज के बिना सुबह नहीं होती चाँद के बिना रात नहीं होती
बादल के बिना बरसात नहीं होती, आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नहीं होती Good Morning dear
गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राह में, हस्सी चमकती रहे आपकी निगाह में, खुशी की लहर मिले हर कदम पर आपको देता है ये दिल दुआ बार बार आपको,
friend good morning quotes in hindi
यारो के संग जिंदगी खुल कर जी जाती हैं, यारो के बिना जिंदगी थोड़ी Boring सी हो जाती हैं।
मैं नहीं कहता कि मेरी खबर पूछा करो दोस्तों खुद किस हाल में हो बस इतना ही बता दिया करो।
Good Morning G
GOOD MORNING
दोस्त दवा से ज्यादा अच्छे होते हैं क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती
दोस्ती खुशी है दोस्ती दुआ है, दोस्ती अहसास है दोस्ती
खुदा है
मेरे अनमोल दोस्त के लिए…
एक सच्चा मित्र हजारों रिश्तेदारों से अच्छा होता है…
GOOD MORNING
दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती सुख दुख की पहचान होती है, रूठ भी जाए हम तो दिल से मत लगाना,
क्योंकि दोस्ती थोड़ी नादान होती है
Good Morning
एक सच्चा दोस्त,
उचित सलाह देता है, सहजता से मदद करता है, आसानी से जोखिम उठता है, सबकुछ धैर्यपूर्वक सहता है, हिम्मत से बचाव करता है
और बिना बदले दोस्ती बरक़रार रखता है.गुड मॉर्निंग
दोस्त वो होता है जो आपको
आप जैसे हैं वैसा होने की पूरी आज़ादी देता है.
मेरे दोस्त तो हमारे दिल के सबसे करीब हैं, इनके बिना जीना तो मेरे लिए बहुत मुश्किल हैं।
सुबह सुबह नए दिन की शुरुआत होती है किसी अपने से बात हो तो ये शुरुआत खास होती है, चेहरे पर एक मुस्कराहट के साथ अपनों को, गुड मोर्निंग बोलने की खुशी बहुत खास होती है..# smile
फीके न पड़े कभी आपकी जिंदगी के रंग आप हमेशा मुस्कराते रहे अपनो के संग ॥
Good Morning# smile
friend special friend good morning quotes in hindi
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है, अरे सच्ची दोस्ती तो वो है. जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है। Good morning Friend
हर कर्ज दोस्ती का अदा कौन करेगा जब हम ही नहीं रहेंगे तो दोस्ती कौन करेगा ए ख़ुदा मेरे दोस्त को सदा सलामत रखना वरना मेरी जीने की दुआ कौन करेगा
सुप्रभात
खुदा ने दोस्त ककॊ दोस्त से मिलाया ! दोस्तों के लिऐ दोस्ती का रिश्ता बनाया पर केहते है दोस्ती रहेगी उसकी कायम!!! जिस्ने दोस्ती को दिल से निभाया !!!!”
दोस्ती
एक प्यारा सा दिल जो कभी नफरत नहीं करता, एक प्यारी सी मुश्कान जो कभी फीकी नहीं पड़ती एक अहसास जो कभी दुःख नहीं देता, और एक रिश्ता जो कभी ख़त्म नहीं होता ११
दोस्ती कोई खोज नहीं होती, यह हर किसी से दं हर रोज नहीं होती, अपनी जिंदगी में हमको बेवजह मत समझना, क्योंकि, पलके कभी
आँखों पर बोझ नहीं होती!
मेरा कोई Best Friend नहीं है पर भाई जरूर हैं।
जिन्दगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात है लेकिन एक ही दोस्त से जिन्दगी भर दोस्ती निभाना खास
बात है
कुछ लोग कहते है दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये, लेकिन हम कहते है दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये।
कभी अनकही बातों की अदा है दोस्ती, कभी गम की दवा है दोस्ती, कमी है पूजने वालों की, वरना ज़मीन पर खुदा है दोस्ती.
किसी ने मुझसे कहा कि ‘आपको साल में सौ दोस्त बनाने हैं” एक साल बाद उसने मुझसे पूछा कि. “कितने दोस्त बनाए मैंने कहा.
“एक साल में सौ दोस्त नहीं बल्कि सौ साल के लिए एक दोस्त बनाया है “
जो अभी इस मैसेज को पढ़ रहा है
तुम्हारे बारे में सोचना हर दिन मेरे लिए पॉजिटिव एनर्जी लेकर आता है। भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखें। गुड मॉर्निंग फ्रेंड |
positive good morning quotes in hindi
रास्ता पूछने में
शर्म महसूस नहीं करना चाहिए यारो, क्या पता जहाँ आप खड़े हैं मंजिल का रास्ता वहीं से जाता हो.!!
राहा संघर्ष की जो चलता है वही तो संसार को बदलता है जिसने जंग लड़ी हो रातों से वही तो सूर्य बनकर निकलता है
★ GOOD MORNING ★
खुद मझधार में होकर भी जो औरों का साहिल होता है ईश्वर जिम्मेदारी उसी को देता है जो निभाने के काबिल होता है।
सफलता
तक पहुंचने के लिए असफलता के रास्ते से
गुजरनी पड़ेगी । सुप्रभात
जब तक इंसान अपने आप से ना हार जाए तब तक उसे कोई नहीं हरा सकता है।
जीवन में कभी भी
रिस्क लेने से न डरें या तो जीत मिलेगी और अगर हार गए तो सीख मिलेगी।
आपके हौसले आपकी
तकलीफों से बड़े होने चाहिए, ना कि आपकी तकलीफ आपके
हौसलों से बड़ी ।
किसको बोलूं हेलो और किसको बोलूं हाय, हर टेंशन की बस एक ही दवा, अदरक वाली चाय..!!
सुप्रभात।
रात गुजरी दिन निकल आया चली हवा झोंका टकराया पूछा हमने है तू कहाँ से आया… शरमाया होला…तू है भिजवाया
गुड मॉर्निंग
उम्मीद कभी हमें छोड़ कर नहीं जाती, जल्दबाजी में हम लोग ही उसे छोड़ देते हैं.
आपकी मुस्कुराहट और आपका सराहनीय योगदान ये दो ऐसी अनमोल खुशबू है जिन्हें आप जितना अधिक फैलाएंगे उतने ही आप सुगन्धित होगें….
जिन्दगी जीने का मकसद खास होना चाहिए, और अपने आप पर विश्वास होना चाहिए, जीवन में खुशियों की कोई कमी नहीं होती, बस जीने का अदांज होना चाहिए।
Hare a Nice Day… Good Morning…
हर एक नयी सुबह हम फिर से पैदा होते हैं, हम आज क्या करते हैं यही मांयने रखता है – Good
Morning
इंसान कहता है ईश्वर नजर क्यों नही आता, पर सच्चाई है जब जीवन में कोई साथ नही देता तो सिर्फ वही साथ होता है !!
whatsapp good morning motivational quotes in hindi
“विकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकने के लिए मगर संकल्प एक ही काफी हे मंज़िल तक जाने के लिए”
खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है, जमीन नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है।
नामुमकिन कुछ भी नही हम वो सब कर सकते है जो सोच सकते हैं और यह सब सोच सकते हैं जो हमने कभी सोचा ही नहीं है
क्योंकि सब कुछ सम्भव है।
उत्साह बीते कल से सीखो आज के लिए जिओ और आने वाले कल से आशा रखो
समस्याएँ हमारे जीवन में बिना किसी वजह के नहीं आती…
उनका आना एक इशारा है कि हमें अपने जीवन में कुछ बदलना है…
अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है जो ज़िंदगी में सही फैसलों को चुनता है…
कोई आपका साथ नहि देगा, याहा आपको लड़ना भी खुद है
और सम्भालना भी खुद है।
जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं तो आप समझ लेना की आप सही राह पर हैं..
कुछ ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ए-ज़िंदगी तुझसे,
बस मेरा अगला कदम पिछले से
बेहतरीन हो!!
खुद को इतना कमजोर मत होने दो की तुम्हे किसी के एहसान की जरूरत हो..
Success
की सबसे खास बात है की वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी..
motivational success good morning quotes hindi
मुश्किल भरी सुबह है.. अपना हाथ दिल पर रखो ! इसे मेहसूस करो ! इसे मकसद कहते है! तुम किसी वजह से जिंदा हो! हार मत मानो !
सुप्रभात
रास्ते कहाँ खत्म होते हैं, जिंदगी के सफर में: मंजिलें तो वही हैं, जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ।
सफल होने के लिए सबसे पहले हमें खुद पर भरोसा करना होगा।
जिन्दगी में सब कुछ खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता हमेशा एक नई शुरुआत हमारा इंतजार करती है
आज कुछ करके दिखाना है यह इरादा रोज करता हूं इसी ख्वाहिशों में कभी जीता हूं तो कभी मरता जाता हूँ
आप वो काम करें
जिसमे आपको मज़ा आता है वरना आप सारी जिन्दगी किसी और की ज़िन्दगी जीते रहेंगे.
कुछ सिखाकर ये दौर भी गुजर जायेगा फिर एक बार हर इंसान मुस्कुराएगा मायूस न होना इस बुरे वक्त से कल आज है और आज कल हो जाएगा।
शुप्रभात
जिस परिस्थिति को मन स्वीकार कर ले वही सुख है है
शुभ प्रभात
Good Morning
सफलता मन की शीतलता से उत्पन्न होती है, ठंडा लोहा ही गर्म लोहे को काढ व मोड़ सकता है !!
हुई सुबह और उड़ गया अँधेरा किरणों ने किया नवीनतम सवेरा आसमान में हुआ सूरज का बसेरा काश आज मिलन हो तेरा और मेरा।
शुप्रभात
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है। अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।
सुप्रभात !!
जिस घर में नारी का सम्मान नहीं होता,
उस घर में खुशियां कभी नहीं आ
सकती। सुप्रभात !
कठिन से कठिन समय की चुनौती भी, केवल धैर्य और हिम्मत से जीती जा सकती है
जो अपने कदमो की काबिलियत पर विश्वास रखते है
वो ही अक्सर मंजिल पर पहुचते है.
GOOD MORNING
आपका भविष्य
उससे बनता है जो आप आज करते हैं
कल नहीं।
रूबरू मिलने का मोका हमेशा नहीं मिलता, इसलिए, शब्दों से सब को छूने की, कोशिश कर लेता हूँ…!!
सुप्रभात…
संगत मे शुद्ध विचार*
और* पंगत मे शुद्ध आहार* *न हो तो *
छोड़ देने में ही बुद्धिमानी है।
सुप्रभात