250+Romantic Love Shayari in Hindi लव शायरी हिंदी (दिल की बाते)

Love Shayari in Hindi 

1 तेरे बगैर इस जिन्दगी की हमें जरुरत नहीं..तेरे सिवा हमें किसी और की चाहत नहीं.. • तुम ही रहोगे हमेशा
मेरे दिल में. किसी और को इस दिल में
आने की इजाजत नहीं…..

2 मेरी ज़िंदगी का पहला और आखरी प्यार हो तुम जो बरसों तक ना खत्म हो वो इंतेज़ार हो तुम जिसे देख कभी दिल ना भरे वो दीदार हो तुम मेरे लिए कभी ना खत्म होने वाली बहार हो तुम

कितनी मोहब्बत है तुमसे कोई सफाई न देंगे साये की तरह रहेंगे तेरे साथ पर दिखायी ना देंगे

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

3; .तुमसे बात न हो तो,पल पल याद करते है हम,, तुम्हारी कसम…. तुम्हे बहुत प्यार करते है हम!!

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

4′ में दिल हूं और तुम सांस हो मेरी
में जिस्म हूं
और तुम जान हो
मेरी 

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
5; .प्यार में छोटी छोटी गलतियों की माफ कर देना चाहिए क्योंकि गलती तुम्हारी हो या मेरी रिश्ता तो हमारा है ना
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
6; जब चाहे कब्जा कर लेते हो मेरे दिल पर… रवैया तुम्हारा भी तालिबान से कम नहीं।
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

7; किन लफ़्ज़ों में बयां करूं मैं अहमियत तेरी…

कि बिना तेरे नामुमकिन सी लगती
है जिन्दगी मेरी!

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

8′; .तुम्हारे सब चाहने वाले मिलकर | भी उतना नही चाह सकते तुम्हे | जितनी मोहब्ब्त हम अकेले करते है तुम से..

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

9; .खुदा की फुर्सत में एक पल आया होगा, जब उसने आप जैसा प्यारा इंसान बनाया होगा  न जाने कौन सी दुआ कुबूल हुई हमारी जब उसने मुझे आप से मिलाया होगा !!

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

love shayari in hindi for girlfriend

1 .तुझे भूल जाऊँ इतना कमजोर मेरा प्यार नहीं
मोहब्बत बदल दूँ इतना गिरा मेरा किरदार नहीं
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

2; इतना प्यार मत करो की बिगड़ जाऊ मैं।
अगर कोई गलती करू तो थोडा डांट के रखो
की सुधर जाऊ मैं मगर इतना भी न रूठना की
रूठ जाना। मर जाऊ मैं । love you jaan

 

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

 

3; .कुछ लोग प्यार करते है
एक दूसरे के पास आने के लिए!!
कुछ लोग प्यार करते है भूल जाने के लिए
प्यार करो तो ऐसा करो की दोनों तड़पे
निभाने के लिए,

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
4; रूठ जाने के बाद कसूर चाहे किसी का भी हो बात शुरू वही करता है जो बेहद प्रेम करता है
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

5; .मेरी हर सांस में तू है मेरी हर ख़ुशी में तू है तेरे बिन ज़िन्दगी
कुछ नहीं क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी ही तू है
I Miss You

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

6; चांद के लिए सितारे अनेक
है सितारों के लिए चांद एक है आपके लिए तो हजारों होंगे लेकिन हमारे लिए आप हजारो मे एक हैं..!

 

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

7; .जान तेरे साथ बात
करते-करते कब मूड
रोमांटिक हो जाता है पता ही
नही चलता!!

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

8; .ना नजर मिली, ना दिदार हुआ..! सिर्फ दिल से दिल मिले, और हमे उनसे सच्चा प्यार हुआ..!!

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

9; ..मैंने एक माला की तरह, तुमको अपने आप में पिरोया है। याद रखना… टूटे अगर हम तो, बिखर तुम भी जाओगे।

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

10 एक ऐसा पासवर्ड लगाना है तुमपर..
जब भी तुम्हें कोई देखना चाहे एक ओटीपी मेरे पास आये

11; .बस इतना करीब रहो, की बात ना हो तो भी दूरी ना लगे

 

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

 

12; .रूठ जाने के बाद गलती चाहे जिसकी भी हो,
बात शुरू वही करता है जो बेपनाह मोहब्बत करता है

13; कोई किस्मत वाला ले जायेगा तुम्हें हम तो बस प्यार करते रह जायेंगे…!

 

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
 

14; .प्यार वो है, जिसमे किसी के मिलने की उम्मीद भी न हो..फिर भी की, इंतज़ार_उसी का हो…!
ज़िन्दगी में अपनेपन का

love shayari in hindi for boyfriend

1; तू बहुत खास है
मेरे लिए कोई आम नहीं,गहराई तो बहुत हैं तेरे-मेरे रिश्ते मे
“बस इसका कोई. नाम नहीं

 

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

2; ये Promise
है हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा, जो गये तुम हमें भूल कर, ले आयेंगे पकड़ कर हाथ
तुम्हारा…?

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

3; सुनपगली तेरा दिल भी धड़केगा तेरी आँख भी फड़केगी अपनी ऐसी आदत डालूँगा के हर पल मुझसे मिलने के लिये तड़पेगी

 

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी


4; मैं भी हूँ तलाश में किसी अपने की
कोई
तुम सा तो हो, लेकिन किसी ओर
का ना हो..!!

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

5; छुआ है उसने रुह को मेरी मे यु ही तो उसे मेरा महबूब नहीं मानती.

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

6; काश ऐसी हमे भी कोई मिल जाये जो हमारे हर दुःख में हमारे साथ खडी रहे और प्यार से कहे घबराते क्यों हो जब मैं तुम्हारे साथ हूँ

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
  • love couple pic with shayari

1; बहुत खुशनसीब हूँ मैं की उठाकर उसने सीने से लगाया वरना टूटी चीजो को लोग फेंक दिया करते हैं

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
2; अच्छा लगता है मुझे उन लोगों से बात करना जो मेरे कुछ ना होकर भी मेरे लिए बहुत कुछ हैं ।
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
3; मोहब्बत में कोई हद
नहीं होती और जो हद में हो वो में मोहब्बत नहीं होती..!!
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
4; तुम्हे क्या लिखूं दोस्त लिखूं ..
हमदम लिखूं  गमसार लिखूं… या हमराज लिखूं…!!
दिल चाहता है… दुनिया के तमाम खूबसूरत लफ़्ज़ों को एक करके एक प्यारी सी बात लिखूं
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
5; रंग तो बहुत हैं दुनिया में, पर सबसे प्यारा रंग दोस्ती का है,
जिसमें न कोई बंधन, न कोई सीमा, और न ही कोई स्वार्थ है…!!
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
6; पता है आप से बात करने के बाद ऐसा सुकून मिलता है कि लगता है जैसे दुनिया की सारी खुशी मिल गई..
Love You Jaan
  • pati patni love shayari image
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
इतना भी हमसे नाराज न हुआ करो,
हम थोड़े से बुरे जरूर है पर बेवफा तो हरगिज नही!!
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
कहते है किसी को ज़्यादा सोचो तो वो ख्वाबों में आ जाता है, फिर ज़्यादा चाहने वाले “जिंदगी” में क्यों नहीं आतें.. ?
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
मैंनें इक माला की तरह तुम को अपने आप में पिरोया है.!!
याद रखना…टूटे अगर हम तो बिखर तुम भी जाओगे…!!
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
दिल की बातें
तुम मानो या ना मानो लेकिन जो मोहब्बत तुमसे की है वो ना कभी किसी से की थी और ना ही कभी किसी से करेंगे
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
सच्चा प्यार तो वो होता है जिसमे दूर रहने के बाद भी हर पल दिल में उसी इंसान का नाम हो.!
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
काँटा हूँ जिसे चुभ जाती हूँ उसकी हो जाती हूँ
मैं फूल नहीं जिस पर हर भवरें घूमते फिरें
दुनिया का सबसे कीमती तोहफा हमसफर है, जो कीमत से नही किस्मत से
मिलता है !!
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
मेरे gaम के साथ तेरे नाम का सहारा चाहिए,
समझ गए ना तुम,
या कुछ और इशारा चाहिए…!
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
कुछ तो नशा होगा,,, तेरे इश्क में ऐ दिलबर… सारी आदतें अपनी छोड के,,, तलब तेरी जो लगा बैठे है हम…l
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
  • love romantic shayari image

उन्हें देखता है कोई, तो हम थोडा थोडा जलते है, या यूँ कहिये घमंड है हमे, कि सब मेरी पसंद पर ही मरते है.

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
दिल और फूल दोनों खूबसूरत होते हैं, लेकिन कुछ लोग दिल और फूल से भी ज्यादा खूबसूरत होते हैं, जैसे कि आप.!
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

मोहब्बत मे अक्सर यही बवाल रहता है.. तुम्हारा फोन कहा busy बस यही सवाल रहता हैं…..!

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
मुझे तुमसे
कुछ नहीं चाहिए, बस तुम्हारा वक्त और थोड़ा सा प्यार चाहिए,
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

आपकी खुशीयां मांगते  है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे, चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है.

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

बदले हज़ार मौसम पर रिश्ते नहीं बदलते…. यकीन मानों दिल में रहने वाले कभी दिल से नहीं निकलते…

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
.इतनी जल्दी तो मेरी तबियत दवाई खा कर भी ठीक नही होती जितनी जल्दी तुमसे बात करके ठीक हो जाती है
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
.किसी को समझ पाओ तो एक पल ही काफी है और ना समझो तो पूरी जिंदगी भी कम पड़ जाती है..
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
 तुम मुस्कुराते रहा करो
मुस्कुराते हुए बेहद खूबसूरत लगते हो तुम

ऐसा भी क्या गुनाह कर दिया यार मैने जो आज तुम थोड़ी देर भी बात नही कर सकते

कुछ रिश्ते ऐसे भी निभाए जाते h
एक दिन मिलने के लिए महीनो इंतेज़ार में
बिताए जाते है।

“कोई सबूत नहीं होता है मोहब्बत का….. सोच भर लेने से धड़कन बढ़ जाए तो समझो मोहब्बत है.

मुझे तो सिर्फ तू चाहिए,
ना तेरे जैसा ना तुझसे बेहतर !!

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
  • my love shayari image

सांसे तो रोक लू अपनी ये तो मेरे बश में है
यादें कैसे रोकू तेरी
तू मेरी नस नस में है I MISS YOU MY LOVE

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

तेरी मोहब्बत। कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते।

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
मैनें तुझे उस वक़्त चाहा जब तेरा कोई नहीं था और तूनें मुझे उस वक़्त छोड़ा जब तेरे सिवा
मेरा कोई न था

आँखों की नजर से नहीं,
हम दिल की नजर से प्यार करते है, आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम आपका दीदार करते है

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

पसंद है मुझे तेरा प्यार से मनाना इसलिए अच्छा लगता है बात बात –
पर रूठ जाना..!!

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
लम्बी सुहानी शाम हो ना हो, कल जैसी बात हो या ना हो,
आपसे प्यार हमे हमेशा रहेगा,
चाहे उम्र भर मुलाक़ात हो ना हो.!
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
मेरे प्यार की हद ना पूछो तुम
हम जीना छोड़ सकते है पर तुम्हें प्यार करना नहीं
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
  • instagram love shayari images

तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी एतबार है देखते हैं पहले कौन मिलता है हमें दोनों का इंतजार है

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

ना जाने तुमसे कैसा रिश्ता है..
दर्द कोई भी हो लेकिन याद सिर्फ तुम्हारी ही आती है..!!

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

बेशक मुझ पर गुस्सा करने का हक़ है तुम्हे, पर नाराज़गी में ये मत भूल जाना की हम प्यार करते है तुमसे…!!!!

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

ज़रूरी तो नहीं कि सब कुछ हासिल ही हो जाए….. कुछ लोग ना मिल कर भी दिल में आख़री सांस तक धड़कते हैं..!!

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

एक हक़ ही तो नहीं हमारा तुम पर, वरना मोहब्बत तो हमने भी बेपनाह की है तुमसे.

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

कोई भी रिश्ता आपकी
मर्जी से नहीं जुड़ता क्योंकि आपको कब..  कहां.. किससे मिलना और
बिछड़ना है, ये सिर्फ़ ऊपर
वाला तय करता है..

जब आती है याद तुम्हारी, तो करके आंखे बंद तुम्हें Miss कर लेते हैं
मुलाकात रोज नहीं हो पाती, इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें Kiss कर लेते हैं!

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
love shayari sms


तारे भी चमकते हैं, बादल भी बरसतें हैं, आप दिल में हो फिर भी हम
मिलने को तरसतें हैं.!

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
बदले बदले से हो जनाब क्या बात हो गई हमसे शिकायत है या फिर किसी और से मुलाकात हो गई।

Tumhara Message
Aaye ya na Aaye, tumhara khayal
zaroor Aata hai. A

एक चाहत होती हैं अपनी पसंद के इंसान के साथ
जीने की,
वरना पता तो सबको हैं कि
मरना अकेले ही है.!!
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी


तेरे मिलने से…
कुछ ऐसी बात हो गई कुछ भी नहीं था मेरे पास और अब जिंदगी से मुलाक़ात हो गई

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
वक़्त बुरा हैं तो क्या हुआ झेल लेंगे बस आप साथ
रहना बाकी हम देख लेंगे।
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
kiss करना प्यार नही होता miss करना प्यार होता है… touch करना प्यार नही होता feel करना प्यार होता है… बाहर घूमने से प्यार नही होता respect और care करना प्यार होता है…..
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
रिश्ता रखो तो सच्चा वरना अलविदा ही अच्छा !!

सुनो आज मिलके एक सुलह कर लेते हैं, दिल तुम रख लो, तुम्हें हम रख लेते हैं.!
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
प्यार हमारा अधूरा नही रहेगा…”
हम मिलेंगे,
इस जहाँ नहीं तो उस जहाँ
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी


ना
चाँद की चाहत. ना तारों की फरमाइश.
हर जन्म तू मिले. बस यही मेरी ख्वाईश।

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
  • romantic love shayari image in hindi

अगर इश्क है तो उसका असर भी होगा जितना इधर है उतना उधर भी होगा


एक तेरा ही नाम रहेगा मेरी
जुबां पर,
जैसे चाँद रहता है आसमां पर.!

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
कहाँ से लाऊँ पक्के सबूत की हम तुम्हें कितना चाहते हैं, दिल दिमाग नज़र सब तो तुम्हारे क़ैद में है.!
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
तुम मेरी वो स्माइल हो, जिसे देखकर सब घर वाले मुझ पर शक करते हैं…..!!

हमारे ख्वाबों में आने से आपका क्या बिगड़ जाएगा आपकी सैर की सैर हो जाएगी और हमारा दिल बहल जायेगा
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
तेरी जिंदगी में मेरी कीमत हो या ना हो पर मेरी जिंदगी में तुम्हारी जगह कोई नही ले सकता !!

सपने थे अपनों के, आप हासिल हुए,
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए, कर्ज़दार रहेंगे इस दिन के हम, जब आप हमारी ज़िन्दगी में शामिल हुए


चाहे उम्र भर मुझे सताना… लेकिन कभी छोड़ कर मत जाना…!!
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
.. तेरे सिवा हम किसी और के कैसे हो सकते है…
तू खुद ही सोच के बता ●. ढेरे जैसा कोई और है क्या..


खुशबु बनकर आपके पास बिखर जायेंगे !
हवा बनकर आपके सांसो मे सामा जायेंगे!
धड़कन बनकर आपके दिल मे उतर जायेंगे!!
जरा महसूस करने की कोशिश तो कीजिए!
दूर रहकर भी पास नजर आएंगे !!
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
कुछ रिश्ते ऐसे भी निभाए जाते हैं, एक दिन मिलने के लिए महीनों इंतजार में बिताए जाते हैं…..!!!

पता नही मुझे हक़ है या नही
पर तुम्हारी परवाह करना मुझे
अच्छा लगता है !!

तुम थे”
“तुम हो”
‘तुम रहोगे”.
250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

पता है आप से बात करने के बाद ऐसा सुकून मिलता है कि लगता है जैसे दुनिया की सारी खुशी मिल गई..

JA SMS JAमेरे sweetheart
के पास, धीरे से जाना से
शोर न मचाना,

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

तुझे भूल कर भी ना भूल पायेंगें हम, बस यही एक वादा निभायेंगें हम, मिटा देंगें ख़ुद को भी इस जहाँ से लेकिन तेरा नाम दिल से न मिटा…
पायेंगें हम.!

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

 Latest Love Shayari In Hindi

खास हो इसलिए तो लड़ते हैं,
वरना गैरों की तरफ तो
हम देखते भी नही हैं।

मैने पूछा रब से, तुमने दुनिया को
प्यार का दुश्मन क्यों बना दिया,
रब ने हंसकर कहा:
तूने भी तो मुझे छोड़कर अपने
प्यार को ही रब बना लिया।।

दो घूट मेरे इश्क के पी लिया करो,
थोड़ा नशा मेरे इश्क में चढ़ा लिया करो।

दिल के रिश्ते तो
किस्मत से बनते हैं…
वरना मुलाकात तो रोज
हजारों से होती है।

मजा तो हमने इंतजार में देखा है,
चाहत का असर प्यार में देखा है,
लोग ढूंढते हैं जिसे मंदिर मस्जिद में,
उस खुदा को मैंने अपने यार में देखा है।

ऐसा कोई फूल नही जिसमें
खुशबू ना हो, और
मेरे दिल में ऐसी कोई जगह नही
जिसमे तुम ना हो

बहती हवाओं से आवाज़ आयेगी,
हर धड़कन से फरियाद आयेगी,
भर देंगे आपके दिल में प्यार इतना की
सांस भी लोगे तो सिर्फ मेरी याद आयेगी.

एक अधूरे ख्वाब की,
पूरी रात हो तुम,
मेरे पास ना सही पर
जिंदगी जीने का अहसास हो तुम।

बहारें जब खिलती हैं तब फूल खिलते जाते हैं,
इश्क जवां होता है और दो दिल मिलते जाते हैं,
इश्क की राह भी बहुत अजीब होती है,
आंखों से लफ्ज़ बयां होते हैं और होंठ सिल जाते हैं।

तमन्ना है मेरे मन की हर
पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी सांसे चलें मेरी
हर सांस पर नाम तुम्हारा हो।

होंगी हजार शिकायते हमको तुमसे…
पर उससे कहीं ज्यादा इश्क है तुमसे.!!

बहुत मुश्किल से पाया है तुम्हे
अब खोना नही चाहते।
तुम्हारे थे, तुम्हारे हैं
अब किसी और के होना नही चाहते।।

किन अल्फाजों में कहूं
कि मुझे तुम्हारी आदत हो गई है
ये खूबसूरत मोहब्बत तेरी
अब मेरी इबादत हो गई है।

रोज फूल बिखरतें हैं रोज बहार छाती है,
रोज सूरज ढलता है और रोज शाम हो जाती है,
तेरी याद में रात करबट बदल बदल के कट जाती है,

रोज यादों का सहारा तो सजता है,
पर रोज मुलाकात नही हो पाती है।

बहाने बहाने से आपकी बात करते हैं,
हर पल आपको महसूस करते हैं,
इतनी बार तो आप सांस भी नही लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते हैं…

फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नही कहते,
ये फसाना तो निगाहों से बयां होता है।

मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया
नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया
और किसी चीज की तमन्ना क्यूं करूं,
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया।

मेरे आँखों के ख्वाब और दिल के अरमान हो तुम,
तुझसे ही मैं हूँ मेरी पहचान हो तुम,
मैं अगर जमी हूँ तो मेरा आसमान हो तुम,
सच कहूँ मेरे लिए मेरा जहां हो तुम।

दो घूट मेरे इश्क के पी लिया करो,
थोड़ा नशा मेरे इश्क में चढ़ा लिया करो

Love Shayari Hindi and English

 तुम्हारी हंसी कभी कम ना हो,

ये आँखे कभी नम ना हों,
तुमको मिले जिन्दगी की हर खुशी,
भले उस खुशी में शामिल हम ना हों..
tumhari hansee kam na ho,
ye aankhe nam:
tumako salaam kee har khushee,
is khushee mein shaamil hain ham…

 अगर हम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता,
 आप के चेहरे को कमल कौन कहता, 
यह तो करिश्मा है मोहब्बत का, 
वर्ना पथरो को ताजमहल कौन कहता
 agar ham
aap ke kamal kamal,
yah khushakhabaree hai,
varana path ko teejamahal

क्यों हम किसी के खयालो में खो जाते
है, एक पल की दुरी में रो जाते है,
कोई हमें इतना बता दे की, है ही
ऐसे है, या प्यार करने के
बाद सब ऐसे हो जाते है
 kisee ke khayaalo mein kho
hai, ek pal kee duree mein hai,
yuva adhik samay de kee, hai hee
aise hai, ya pasand ke
aisa hee hai

दिल मे छिपी यादों से सवारूँ तुझे,
तू देखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तूझे.
dil me
thodee der baad,
tere naam ko labon pe aise hai,
so bhee jaoo to ​​khvaabon mein hoo jhee..

 नाराजगी चाहे कितनी भी क्यों न
हो तुमसे, तुम्हे छोड़ देने का
ख्याल हम आज भी नहीं रखते…
vidharmee
vibhaag, vibhaag ka
achchha ham aaj bhee…

 आँखों से वो जब हम देखते है, 
हम घबराकर आँखें झुका लेते है,
 कौन मिलाये उन आँखों से आँखें सुना है
 वो आँखों से अपना बना लेते है 
aankhon se vo jab ham dekhate hai, 
ham ghabaraakar aankhen jhuka lete hai,
 kaun milaaye un aankhon se aankhen suna hai
 vo aankhon se apana bana lete hai

 उनकी चाहत में हम कुछ इस
तरह बंधे है, की वो साथ भी नहीं
और हम अकेले भी नहीं…
unakee chaahat mein ham kuchh is
tarah bandhe hai, kee vo saath bhee nahin
aur ham akele bhee nahin…

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है,
तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
tere khyaal se khud ko chhupa ke dekha hai,
dil-o-nazar ko rula-rula ke dekha hai,
too nahee to kuchh bhee nahee hai teree kasam,
mainne kuchh pal tujhe bhula ke dekha hai.

आँखों के इशारे समझ नहीं पाते, 
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें,
कोई है जिसके बिना हम रह
नहीं पाते Love you 
aankhon ke ishaare samajh nahin paate, 
hothon se dil kee baat kah nahin paate,
apanee bebasee ham kis tarah kahen,
koee hai jisake bina ham rah
nahin paate lovai you 

तरसती नज़रों की प्यास हो तुम, 
तड़पते दिल की आस हो तुम,
 बुझती ज़िन्दगी की सास हो तुम,
 फिर कैसे न कहूँ?.. कुछ खास हो तुम… 

tarasatee nazaron kee pyaas ho tum, 
tadapate dil kee aas ho tum,
 bujhatee zindagee kee saas ho tum,
 phir kaise na kahoon?.. kuchh khaas ho tum

 प्यार उन से क्यूँ ना करें कमसिन सी
यह उमर देखिए उनपर दिल हारते हैं
क्यूँ उनका ही है हुनर देखिए मोहब्बत
ना थी तो रास्ता प्यार का बताया क्यों .
मुझको हसींन ख्वाब देखना तुमने सिखाया क्यों

pyaar un se kyoon na karen kamasin see
yah umar dekhie unapar dil haarate hain
kyoon unaka hee hai hunar dekhie mohabbat
na thee to raasta pyaar ka bataaya kyon .
mujhako haseenn khvaab dekhana tumane sikhaaya kyon

मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से
उजाले,, में सवेरा हो जाऊं,,
बस जाओ मुझ में रूह बन
कर,, में सुनहरा हो जाऊं।।
mil jao aise jaise andhere se
ujaale,, mein savera ho jaoon,,
bas jao mujh mein rooh ban
kar,, mein sunahara ho jaoon

पानी का 1 कतरा पलकों पे छा गया
ये मौसम हल-ऐ-दिल आपका बता गया
उदास हो रहे थे न आप मेरे समझ के बिना ?
चलो अब मुस्कराओ हमारा SMS आ गया
 paanee ka 1 katara palakon pe chha gaya
ye mausam hal-ai-dil aapaka bata gaya
udaas ho rahe the na aap mere samajh ke bina ?
chalo ab muskarao hamaara sms aa gaya

हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं,
उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं,
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को,
कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं।
husn-e-benajeer ke talabagaar hue baithe hain,
unakee ek jhalak ko bekaraar hue baithe hain,
unake naajuk haathon se saja paane ko,
kitanee sadiyon se gunaahagaar hue baithe hain

ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
ye lakeeren ye naseeb ye kismat,
sab fareb ke aaeene hain,
haathon mein tera haath hone se hee,
mukammal zindagee ke maayane hain

दिल में छिपी यादो से सवारू तुझे
तू दिखे तो अपनी आँखों मै उतारू तुझे
तेरे नाम को मेरे लबों पर ऐसे सजाया है
सो भी जाऊ तो ख्वाबो में पुकारू तुझे
Di l mein chhipee yaado se savaaroo tujhe
too dikhe to apanee aankhon mai utaaroo tujhe
tere naam ko mere labon par aise sajaaya hai
so bhee jaoo to khvaabo mein pukaaroo tujhe

हर कोई रूठ जाता है फिर मनाने के लिए,
पुरानी यादें होती है अक्सर सताने के लिए,
रिश्तों को बनाए रखना इतना भी मुश्किल नही साहब,
बस सबके दिलों में प्यार होना चाहिए उसे निभाने के लिए।
har koee rooth jaata hai phir manaane ke lie,
puraanee yaaden hotee hai aksar sataane ke lie,
rishton ko banae rakhana itana bhee mushkil nahee saahab,
bas sabake dilon mein pyaar hona chaahie use nibhaane ke lie.

 फिर उसने मुस्कुरा के देखा मेरी तरफ़,
फिर एक ज़रा सी बात पर जीना पड़ा
मुझे. तेरे इश्क़ मे हद से गुजरने का दिल
करता है खुशी का हिस्सा बनू या न बनूं
पर तेरे गम मे डूबने का दिल करता है।

phir usane muskura ke dekha meree taraf,
phir ek zara see baat par jeena pada
mujhe. tere ishq me had se gujarane ka dil
karata hai khushee ka hissa banoo ya na banoon
par tere gam me doobane ka dil karata hai.

रहनुमा हो जमाने की, जीने के अन्दाज
सी तुम हो, नजर हैं कातिलाना, बोतलों
में बन्द शराब सी तुम हो। 
rahanuma ho jamaane kee, jeene ke andaaj
see tum ho, najar hain kaatilaana, botalon
mein band sharaab see tum ho. 

Couples Love Shayari;

Shayari;1 दिल में छिपी यादो से सवारू तुझे
तू दिखे तो अपनी आँखों मै उतारू तुझे
तेरे नाम को मेरे लबों पर ऐसे सजाया है
सो भी जाऊ तो ख्वाबो में पुकारू तुझे

Shayari;2 प्यार मोहब्बत आशिकी.. ये बस
अल्फाज थे.. मगर.. जब तुम मिले..
तब इन अल्फाजो को मायने मिले !!

Shayari;3 कभी ये मत सोचना कि
याद नही करते हम
रात की आखिरी और
सुबह की पहली सोच हो तुम।

Shayari;4 ना हम कुछ कह पाते हे, ना
वोह कुछ कह पाते हे. एक दूसरे
को देखकर गुजर जाया करते हे.

Shayari;5 यूं तो मेरी हर बात समझ जाते हो तुम
फिर भी क्यों मुझे सताते हो तुम..
तुम बिन कोई और नही है मेरा,
क्या इसी बात का फायदा उठाते हो तुम।

yoon to meree har baat samajh mein aatee hai
phir bhee aap…
mera koee aur nahin hai,
kya baat ka aanand hota hai

Shayari;6 हम दोनों दूर हैं पर
प्यार करना छोड़ा नही है,
भले ही हम दोनों बात ना करें,
रिश्ता हमने तोड़ा नही है।

ham door hain par
chhoda
baat ham baat na karen,
sambandh nahin hai

  • love shayari hindi 2 line

 

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

.जब इश्क़ तन से नही
मन से होता है !! तो इंतज़ार भी बेशुमार होता है

.लोग मुझसे पूछते हैं तुमने उसमे क्या देखा, मैंने कहा जब उसे देखा तो उसके बाद कुछ नहीं देखा

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

.कभी-कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है, कि हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता है.

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

.यहीं नहीं करते फिकर तुम्हारी याद
एक रिश्ता है जो बहुत अनमोल है

.रंग ओर उम्र का कोई लेना देना नही होता
जहाँ भावनाओ की कद्र हो वहाँ सच्चा प्रेम हो ही जाता हैं ……!!!

कुछ नहीं चाहिए मुझे तुमसे बस इतना याद रखना, तुम मेरे थे…. मेरे हो… और बस मेरे ही रहोगे।

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

 

.प्यार तुमसे करते हैं तो, झगड़ा करने कहीं और थोड़ी जायेंगे.

.बात इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे, अब बात इतनी बढ़ गई, कि तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता,  

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

 

. ऐ खुदा उसका ख़याल रखना जिसका ख़याल मुझे हर वक़्त

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

रहता हैं “

.प्रेम कभी अपनी जरूरत पूरी करने के लिए नही होता. प्रेम हमेशा एक दूसरे के सुख दुख में साथ और भावनाओं को समझने के लिए होता हैं…

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

. खायाल
रखा करो अपना,
मेरे पास तुम्हारे जैसा
कोई नही है !!

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

.पास नही तस्वीर तुम्हारी तुम्हे याद करते हैं, दिल में इतनी तड़प है, के हर वक्त तेरे मिलने की फरियाद करते हैं!

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी
Love Shayari satatus

.इंसान चाहे जितना भी खुद को व्यस्त रख जिस से वो प्रेम करता है उसकी यादों से नही बच सकता…

.तुम वो हो जिससे अगर बात नहीं होती है तो पूरा दिन मन उदास रहता है

 

माना तुझे फुर्सत नहीं है मुझसे
बात करने की,
पर किसी को इज़ाज़त नहीं
मेरे दिल में आने की.!



वो इंसान ही
सबसे मजबूत है जिसके.
ख्वाब भी टूटे,
सपने भी टूटे, दिल भी टूटे और अपने भी रूठे है फिर भी कहे.. मैं ठीक हूँ..

  मंज़िलो से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी मे किसी अपने
की, हम आपके अपने है ये भूल ना जाना.

सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नही,
दूर है वो मुझसे पर खफा नही,
आज भी प्यार करता है वो मुझसे,
थोड़ा जिद्दी है पर बेवफ़ा नही।

रब करे जिंदगी में ऐसा मुकाम आए,
मेरी रूह और जान आपके काम आए,
हर दुआ में बस यही मांगते हैं रब से कि,
अगले जन्म में भी.. तेरे नाम के साथ मेरा नाम आए।

पूरा दिन तेरी याद में गुजर जाता है
रातों को भी तेरा ख्याल आता है,
बेचैनी इस कदर बढ़ गई है कि,
हर जगह हर तरफ तेरा ही
चेहरा नजर आता है।

काश इक दिन ऐसा भी आए
हम तेरी बाहों में समा जाएं,
सिर्फ हम हों और तुम हो
और वक़्त ही ठहर जाए।

1 कौन कहता है हम उसके बिना मर
जायेंगे हम तो दरिया है समंदर में उतर
जायेंगे वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द
के लिए हम तो बादल है प्यार के…
किसी और पर बरस जायेंगे|

1 मेरे बजूद में काश तू उतर जाए, 
मैं देखूं आईना और तू नज़र आये,
 तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए, 
और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए

 love shayari

love sgatari;1 ये इश्क़ भी क्या चीज़ है
वह इंकार करते हैं इकरार के लिए
नफरत भी करते हैं तो प्यार के लिए
उलटी चाल चलते हैं यह इश्क़ करने वाले
आँखें बंद करते हैं दीदार के लिए

love sgatari;2  फ़ोन मेरी ज़िन्दगी का एक
अहम् हिस्सा बन गया फ़ोन पर
मिली तू मुझे और प्यार का एक
नया किस्सा बन गया होती थी रोज
मुलाकाते फ़ोन पर हमारी तू मेरे
दिल कि रानी मैं तेरे दिल का रजा बन गया

love sgatari;3 रहते हो दूर एक पल के लिए,
दिल के करीब हो हर पल के लिए,
कैसे भुलाएं आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।।

love sgatari;4  ना दिल से होता है, ना दिमाग से होता है;
ये प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से होता है;
पर प्यार करके प्यार ही मिले;
ये इत्तेफ़ाक़ भी किसी-किसी के साथ होता है।

love sgatari;5  कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं, पर
हकीक़त तो ये है, हम तो बस
निभाने को प्यार कहते हैं…

 love shayari in hindi

1 इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है.
इश्क़ नही किया तो करके देखो,
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है…k

2 बहाने बहाने से आपकी बात करते हैं,
हर पल आपको महसूस करते हैं,
इतनी बार तो आप सांस भी नही लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते हैं…

3;  यादो में तेरी तन्हा बैठे हैं तेरे बिना
लबों की हसी गावा बैठे हैं तेरी दुनिया
में अंधेरा ना हो इसलिए खुद
का दिल जला बेठे हैं…

4; हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा
हो, तुम्हारे हर ग़म का दर्द हमारा हो,
मर भी जाए तो हमें कोई ग़म नही,
बस आख़िरी वक़्त साथ तुम्हारा हो…

5; पल भर में टूट जाए वो कसम
नही…. दोस्त को भूल जाए वो
हम नही…. तुम हमे भूल जाओ
इस बात में दम नही….. क्यों की
तुम हमे भूल जाओ इतने बुरे हम नही…

6; लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते
है,वो दिल पे नहीं सुंदरता पे मरते है,
हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ़ है,
इसीलिए बहुत काम लोग हमें
पसंद करते है

7 उसके सादगी की कोई इन्तहा नहीं है,
यही तो मेरे प्यार करने के वजह रही
है, माना की उसमे अलग कुछ भी नहीं
है, पर जो उसमे है वो किसी और में नहीं है…

8′;सपनों से दिल लगाने की आदत नहीं
रही, हर वक्त मुस्कुराने की आदत नहीं
रही, ये सोच के की कोई मनाने नहीं
आएगा, अब हमें रूठ जाने की आदत नहीं रही…

9; शायर तो हम है शायरी बना देंगे
आपको शायरी मे क़ैद कर लेंगे|
कभी सूनाओ हमे अपनी आवाज़
आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे.||

10; हमारी किसी बात से खफा मत होना,
नादानी से हमारी नाराज मत होना,
पहली बार चाहा है हमने किसी को
इतना, चाह कर भी कभी हमसे
दूर मत होना…

1. अभी तक समझ नहीं पाये तेरे इन फैसलो को ऐ खुदा..!

250+Romantic Love Shayari in Hindi | Images |लव शायरी हिंदी

 

 

उसके हक़दार हम नहीं.. या… हमारी दुआओ में दम नहीं.,

2 .सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने .

3 ..मुलाकातें तो
आज भी हो जाती है तुमसे
मेरे ख्याल
किसी मजबूरी के मोहताज नहीं

4.वक़्त ने है किया हम पे कैसा सितम तुम भी बेजार हो, बर्बाद है हम जाने किस रास्ते मुझको ले जायेंगे बेदिशा ये मेरे डगमगाते कदम…

5.प्यार ज़िद से नहीं क़िस्मत से मिलता है जनाब वरना पूरी दुनिया का मालिक अपनी राधा के बिना नहीं रहता

6.तलब उठती है बार बार तुमसे बात करने की धीरे धीरे ना जाने कब तुम मेरी लत बन गए