Table of Contents
Today Good morning wishes hindi & Quotes hindi
1; प्रार्थना और विश्वास दोनों अदृश्य हैं परंतु दोनों में इतनी ताकत है कि नामुमकिन को मुमकिन बना देता है
2, भगवान कहते हैं,
‘तलाश ना कर मुझे जमीन-ओ-आसमान की गर्दिशों में अगर तेरे दिल में नहीं हूँ तो कहीं नहीं हूँ मैं!’ Good morning
3; खुद मझधार में होकर भी, *
*जो औरों का साहिल होता है।
*ईश्वर जिम्मेदारी उसी को देता हैं, *
जो निभाने के क़ाबिल होता है। *
सुप्रभात
4; शरीर सुंदर हो या ना हो…… पर शब्दों को…… जरूर सुंदर रखिये….. क्योंकि लोग….. चेहरे भूल जाते हैं….. पर शब्दों को नहीं भूलते……Good morning
5; कल बुरा था,
आज अच्छा आएगा वक्त ही तो हैं.. रुक थोड़ी ना जाएगा,Good morning
6; “मित्र, पुस्तक, रास्ता, * और विचार”
गलत हों तो गुमराह कर
और यदि सही हों तो
“जीवन बना देतें हैं*
सुप्रभात संदेश Good Morning
7; “प्रार्थना और ध्यान इंसान के लिए बहुत जरूरी हैं। क्योंकि प्रार्थना में भगवान आपकी बात सुनते हैं, और ध्यान में आप भगवान की बात सुनते हैं। “Good morning
71 Good morning status hindi
1; माफ़ करना सीखिए
क्योंकि हम भी ईश्वर से यही उम्मीद रखते हैं… गुड मॉर्निंग
2; प्रभु, सुख देना तो बस इतना देना कि “ अहंकार”
न आ जाए । और दुःख देना तो बस इतना देना कि“ आस्था” न चली जाए ।सुप्रभात
Read people also: Good morning images & photo
3; कर्म पर विश्वास रखो और ईश्वर पर आस्था कितना भी मुश्किल वक्त क्यों ना हो,”””” निकलेगा जरूर रास्ता .आपका हर पल सुंदर हो सुप्रभात
4; वो न कागज रखता है न किताब रखता है फिर भी वह सारी दुनिया का हिसाब लाजवाब रखता है
5; अगर व्यक्ति शिक्षा से पहले संस्कार, व्यापार से पहले व्यवहार और भगवान से पहले माता पिता को पहचान ले तो, जिंदगी में कभी कोई कठिनाई नही आएगी।
6; सांवरे! नयनों में छुपे रहना… सांसो में बसे रहना… बस इतनी सी गुजारिश है, वक़्त चाहे जैसा भी हो तुम साथ सदा रहना.!!
7; अर्जुन ने कृष्ण से पूछा : ज़हर क्या है”..? कृष्ण ने बहुत सुन्दर जबाब दिया… “हर वो चीज़ जो ज़िन्दगी में “आवश्यकता से अधिक होती है” “वही ज़हर है”
फ़िर चाहे वो “ताक़त” हो, “धन” हो, “भूख” हो, “लालच” हो, “अभिमान” हो, “आलस” हो, “महत्वकाँक्षा” हो, “प्रेम” हो या “घृणा”.. “जहर ही है”..
8; समय से सब कुछ मिलता है, समय से पूर्व की चाहत ही दुख का कारण बनती है। Good morning
9; जरुरत से ज्यादा मिले उसको कहते हैं … नसीब
सब कुछ है फिर भी रोता है उसको कहते हैं … बदनसीब”
और जिंदगी में थोड़ा कम पाकर भी हमेशा खुश रहता है। उसको कहते हैं …खुशनसीब Good morning
10; रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार, दिल टूटा तब मन को भाया मलिक तेरा दरबार ।। !! Good morning!!
11 किसी को डर है कि ईश्वर देख रहा है। और किसी को भरोसा है। कि ईश्वर देख रहा है’ Good morning
12; अभिमान नहीं होना चाहिए कि मुझे किसी की जरूरत नहीं पडेगी और यह वहम भी नहीं होना चाहिए कि सबको मेरी जरूरत पड़ेगी..Good morning
13.; दिल खोलकर सांस लो, अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश ना करो,
कुछ बातें ईश्वर पर छोड़ दो सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश ना करो..Good morning
14; निकालेगे कश्ती भँवर से तुम्हारी… “कन्हैया” को मांझी बनाकर तो देखो…” बड़े ही दयालु है वो “बाँके बिहारी”. उन्हें कभी अजमाकर तो देखो…..Good morning
15; किसी ने कहा
जब हर कण कण मे भगवान है तो तुम मंदिर क्यूँ जाते हैं ।
बहुत सुंदर जवाब
हवा तो धुप में भी चलती है पर आनंद छाँव मे बैठ कर मिलता है।
वैसे ही भगवान सब तरफ है पर आनंद मंदिर मे ही आता है ।।
शुभ प्रभात*
आपका दिन मंगलमय हो
16; इस संसार में तू कितना निश्चिंत करके भेजता है मालिक!
ना आते वक्त कुछ लाना पड़ता है। और ना जाते वक्त कुछ ले जाना पड़ता Good morning
18; एक छोटी सी चिंटी आपके पैर को काट सकती है, पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते, इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझे, क्योंकि वह वो कर सकता जो आप नहीं कर पाये.Good morning
19; जब कुछ सेकंड की मुस्कुराहट से तस्वीर अच्छी आ सकती है, तो हमेशा मुस्कुरा जीने से जिंदगी के अच्छी क्यों नहीं हो सकती.Good morning
20; मिट्टी में मिल गए वो बादशाह, जिन्हें खुद पर गुमान था, वो पत्थर भी नहीं डूबा जिस पर प्रभु श्री राम का नाम था! Good morning
Good Morning Status in hindi
1 वो देखता सबकुछ है बस फैसला देर से करता है..Good morning
2 भगवान की अदालत में वकालत नहीं होती… और यदि सजा हो जाये तो जमानत नहीं होती..”Good morning
3 आपको, पूरे परिवार को
इस सुबह की हार्दिक
शुभकामनाएं।
ईश्वर आप सब को स्वस्थ, समृद्ध और सुखी बनाएँ’ रखें।
मेरी प्रभु से प्रार्थना है कि
आपके जीवन के तमाम
अभाव,
दिक्कतें, व्याधियाँ, आंधियाँ और परेशानियों सब समाप्त हो जाए।
आपका दिन शुभ मंगलमय हो Good morning
Good Morning
5 बुझी हुई शमां फिर से जल सकती है, तूफानों में घिरी कश्ती किनारे लग सकती है, मायूस न होना कभी जिंदगी मे ये किस्मत है कभी भी बदल सकती है !!Good morning
6 प्रार्थना करते समय समझता है कि भगवान सब सुन रहा है।
पर निंदा करते हुए ये भूल जाता है। पुण्य करते समय यह समझता है कि भगवान देख रहा है,
पर पाप करते समय ये भूल जाता है। दान करते हुए यह समझता है कि भगवान सबमें बसता है, पर चोरी करते हुए ये भूल जाता है।
प्रेम करते हुए यह समझता है कि पूरी दुनिया भगवान ने बनाई है, पर नफरत करते हुए ये भूल जाता है। और फिर भी मनुष्य अपने को बुद्धिमान समझता है।
Good morning
7 ऊपरवाले की न्याय की चक्की धीमी जरूर चलती है लेकिन याद रखना ये पिसती बहुत अच्छे से हैGood morning
8 स्वार्थ से
रिश्ते बनाने कि
कितनी भी कोशिश करो
रिश्ते बनेगें नहीं। और प्यार
से बने रिश्ते तोड़ने की
कितनी भी कोशिश करो रिश्ते टटेगें नहीं. Good morning
9 जिसे जीना आता है वह बिना
किसी सुविधा के भी खुश मिलेगा
जिसे जीना नहीं आता वह सभी
सुविधाओं के होते भी दुःखी मिलेगा। Good morning
1o ईश्वर जिन्हें ऊंचाई पर पहुंचाना चाहते हैं उन्हें सबसे अधिक तकलीफ देते हैं, ताकि तकलीफ से लड़ते-लड़ते वो मंजिल तक पहुंच जाए..!! Good morning
छोटी सोच शंका को जन्म देती है। और बड़ी सोच समाधान को. सुनना सीख लो तो सहना सीख जाओगे, और सहना सीख लिया तो रहना सीख जाओगे Good morning
जिंदगी में किसी का साथ काफी है, कंधे पर किसी का हाथ काफी है… दूर हो या पास… क्या फर्क पड़ता है, “अनमोल रिश्तों का तो बस “एहसास” ही काफी हैं
सुप्रभात
दुख की घड़ी उसे डरा नहीं सकती. कोई ताकत उसे हरा नहीं सकती, और जिस पर हो जाए तेरी मेहरबानी मेरे मलिक फिर ये दुनिया उसे मिटा नहीं सकती…!! Good morning
Good morning thoughts in hindi with images
आस भले ही छूट गई, विश्वास नहीं
टूटा है! तकदीर भले ही रूठ गई #मेरा मलिक #नहीं रूठा है ! Good morning
जब सर पे जिम्मेदारी बड़ी हो तो हिसाब से रहना पड़ता है, बहुत कुछ सुनना पड़ता है, और
बहुत कुछ सहना पड़ता है. Good morning
आपके शरीर की सुंदर चीज़ है मन इसे बुरे | विचारों से मैला ना
करें। Good morning
कुँए में उतरने के बाद बाल्टी झुकती है लेकिन, झुकने के बाद भर कर के ही बाहर निकलती है. जीवन भी कुछ ऐसा ही है, जो झुकता है वो, अवश्य कुछ न कुछ लेकर ही उठता है! Good morning
* संसार का सबसे सुरक्षित बीमा है। “भगवान पे भरोसा, * * बस आप अच्छे कर्मों की किश्त रोज भरते रहें !* Good morning
Whatsapp good morning suvichar in hindi
आँसु मुस्कुराहट से ज्यादा अच्छे होते है..! जानते हो क्यू क्योंकि मुस्कुराहट सभी के लिये होती है! और आँसु किसी खास के लिए होते है…Good morning
- heart touching good morning quotes in hindi
विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते
समय खुद को दोषी समझे और प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हें खोने का डर बना रहे….!!! Good morning
क्या सदा मौन रहना उचित है, नहीं इतिहास साक्षी है, संसार में अधिक विपदाएं इसलिए आई क्योंकि समय पड़ने पर मनुष्य उसका विरोध नहीं कर पाया। Good morning
हादसा बुरा था, पर रास्ता सही दिख गया कोन अपना कोन दिखावे का अपना सब बता गया। Good morning
बहुत खूबसूरत होते हैं, वो पल; जिसमें दोस्त साथ होते हैं, “लेकिन उससे भी; खूबसूरत हैं वो लम्हे, जब दूर रहकर भी वो; हमें याद करते हैं।
Good Morning
Have a lovely day…
सभी रिश्ते खूबसूरत होंगे ! लेकिन शर्त यह है कि रिश्तों में शरारते हों मगर “साजिश नहीं “
Good Morning
जीवन में परेशानिया” चाहे जितनी हों,
“चिंता” करने से और ज्यादा होती हैं,
“खामोश” होने से बिलकुल “कम”,
“”सब्र” करने से “खत्म” हो जाती हैं, तथा परमात्मा का “शुक्र” करने से “खुशियो” मे बदल जाती हैं।
Good Morning
जहाँ आप कुछ नहीं कर सकते
वहाँ भी एक चीज जरूर..* किजीये..कोशिश !!
शुभ प्रभात
*जो हो गया उसे सोचा*
* नहीं करते……!* *जो मिल गया उसे खोया*
* नहीं करते………..’ *हासिल उन्हें ही होती है*
* सफलता……* जो वक्त और हालात पर *
* रोया नहीं करते….! Good morning
*!* जिन्दगी में कभी….
*!* उदास ना होना… *!* कभी किसी बात पर… *!* निराश ना होना…..
*!* ये जीन्दगी एक संघर्ष है…. *!* ये चलती ही रहेगी… *!* कभी अपने जीने का…. *!* अंदाज़ ना खोना…! Good mornin
दोस्ती से कीमती कोई जागीर नही होती दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नही होती दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर इस धागे से मजबूत कोई जंजीर नही होती Good morning
सुप्रभात..
रिश्तों में सदा प्यार की मिठास रहे, कभी ना मिटने वाला एक एहसास रहे. कहने को तो छोटी सी है यह जिंदगी, मगर दुआ है कि सदा आपका साथ रहे।
आपका दिन शुभ हो ||
Good Collerning
खुशी एक ऐसा एहसास है, जिसकी हर किसी को तलाश है; ग़ाम एक ऐसा अनुभव है, जो सबके पास है; मगर ज़िन्दगी वही जीता है, जिसको खुद पर विश्वास है। गुड मॉर्निंग
अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार, और अच्छे विचार, जिसके पास होते है, उसे दुनिया की कोई भी ताकत हरा नहीं सकती… सुप्रभात
उम्मीद ऐसी हो जो मंजिल तक ले जाये मंजिल ऐसी हो जो जीना सिखलाये जीवन ऐसा हो जो रिश्तों की कदर करे और रिश्ते ऐसे हों जो याद करने को मजबूर कर दे। सुप्रभात
काश लोग समझ जाएँ कि रिश्ते एक दूसरे का ख़याल रखने के लिए बनाये जाते हैं !
एक दूसरे का इस्तेमाल करने के लिए नही…
Good morning
लोग कहते है ..वो अपनों के आगे झुक जाना चाहिए।
लेकिन सच बात तो यह है कि, जो लोग अपने होते है ना..
आपको कभी झुकने नही देते !!
सुप्रभात
Good Morning
ज़िंदगी रहे ना रहे,
दोस्ती रहेगी, पास रहे ना रहे, यादें रहेगी, अपनी ज़िंदगी में हमेशा हस्ते रहना, क्यूंकी आपकी हसी मे 1 मुस्कान मेरी भी रहेगी..Good morning
कभी कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है के हर चीज़ से पहले उसी का ख्याल आता है, Good morning
जिस परिस्थिति को मन स्वीकार कर ले वही सुख हैं
शुभ प्रभात Good morning
बहुत भाग्यशाली हैं वे
लोग जिनके पास
” सादगी, धैर्य और दया’
तीनों गुण होते हैं। सुप्रभात
गुड मॉर्निंग
! आपका दिन शुभ हो ।
अपने वे होते हैं
जो समझते भी हैं और समझाते भी हैं.
सिर्फ दरवाज़ों पर शुभ-लाभ लिखने से कुछ नहीं होगा, शुभ विचार रखिए अपने लिये भी और दूसरों के लिये भी लाभ ही लाभ होगा.
Good Morning
पहाड़ियों की तरह खामोश है आज के संबंध और रिश्ते, जब तक हम न पुकारे, उधर से आवाज ही नहीं आती..! सुप्रभात
Good Morning suvichar in Hindi SMS
किसी को दिल का दीवाना पसंद है किसी को दिल का नजराना पसंद है आपकी पसंद का तो मुझे पता नहीं हमे तो आपका मुस्कुराना पसंद है
आप हमेशा मुस्कुराते रहो
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है, कभी नफरत तो कभी….. दिलो का मेल है, बिक जाता हर रिश्ता इस दुनिया में, बस एक दोस्ती है. जो Not For Sale है।
Marming Good
रिस्ता बहुत गहरा हो या न हो परंतु “भरोसा” बहुत गहरा होना चाहिए…गुरु वही श्रेस्ठ होता है जिसकी प्रेरणा से किसी का चरित्र बदल जाए और मित्र वही श्रेस्ठ होता है जिसकी संगत से रंगत बदल जाए।’
गुरु वही श्रेस्ठ होता है जिसकी प्रेरणा से
सुप्रभात
जीवन में हम कितने भी व्यस्त क्यों ना हो, लेकिन
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है कैसे है आप Good Morning
जीवन में सपनों के लिए कभी अपनों से दूर मत होना क्योंकि अपनों के बिना जीवन में सपनों का कोई मोल नहीं
Good Morning
ये सूर्योदय आपके जीवन… में, हजारों खुशियाँ…. और समृद्धि लाए….. यही मेरी कामना है….।
Good Morning
जिंदगी में ऐसे लोग भी मिलते हैं जो वादे तो नहीं करते लेकिन निभा बहुत कुछ जाते है yaar pardesi अक्सर वही रिश्ते लाजवाब होते हैं जो एहसानों से नहीं, एहसास से बनते हैं
शुभ प्रभात Good Morning
अच्छे दोस्त सफ़ेद रंग जैसे होते हैं
सफ़ेद में कोई भी
रंग मिलाओ तो
नया रंग बन सकता है पर दुनिया
के सारे रंग मिलाकर भी सफ़ेद रंग नहीं बना
सकते…
ईश्वर में आस्था है.. तो उलझनों में भी रास्ता है।
सुप्रभात Good morning
मुलाकात चाहे जब भी हो लेकींन अपनेपन का एहसास हर रोज होना चाहीए…
..दिल.. से..
सुप्रभात Good Morning
अपने जीवन के हर पल के लिए ईश्वर को धन्यवाद करें….!
क्योंकि
दिन अच्छा हो तो खुशियां आती है….! और दिन बुरा हो तो अनुभव आता है….!!! एक सफल जिंदगी के लिए दोनों जरूरी होता है…..!! Good Morning
सत्य की नाव डगमगाती जरूर है, मगर डूबती नही.
जीओ उसके लिए जो तुम पर अपनी जान छिड़कता हो, मरना उसके लिए जो अपनी जान से ज़्यादा तुम्हें चाहता हो.! दुनिया की इस भीड़ में मिलेंगे हज़ार अपनापन जताने वाले, मगर साथ उसका देना जो
भीड़ में भी सिर्फ़ तुम्हें ही पहचानता हो.!!
सुप्रभात
Good morning Have a nice day
मिटटी का गीलापन जिस तरह से पेड़ की जड़ को पकड़ कर रखता है ठीक वैसे ही मनुष्य का मधुर व्यवहार ही रिश्तों को पकड़ कर रख पाता है …….
Good morning quotes inspirational in hindi text
डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है • मगर
डाली मजबूत हो तो उस पर • नया फूल खिल सकता है। उसी तरह ज़िन्दगी में खोये पल को ला नहीं सकते
मगर हौसलें व विश्वास से आने वाले हर पल को खुबसूरत बना सकते हैं। Good Morning
जब भी भगवान का ध्यान करें, उनसे हमेशा यही प्रार्थना करे कि हे प्रभु, मैं आपकी उँगली पकडना भूल जाऊं तो आप मेरा हाथ पकडना मत भूलना, अगर मैं आपको कही साथ चलने के लिए बोलना भूल जाऊं तो आप स्वयं
मेरे साथ चलना मत भूलना..Good morning
गरीब हूँ मगर ख़ुश बहुत हूँ, क्योंकि संसार के राजा के साथ रहता हूँ, उस चाँद को बहुत गुरूर है। कि उसके पास नूर है। मगर वो क्या जाने की मेरा तो श्याम ही कोहिनूर है ।।Good morning
कोई इतना अमीर नहीं,
की अपना पुराना वक्त खरीद सके और कोई इतना गरीब नही, की अपना आने वाला वक्त न बदल सके।
Good morning
हमेशा जिन्दगी में ऐसे लोगों को पसंद करो, जिनका दिल चहेरे से ज्यादा खूबसूरत हो.Good morning
अपनी पीड़ा के लिए संसार को दोष मत दो, अपने मन को समझाओ तुम्हारे मन का परिवर्तन ही तुम्हारे दुःखो का अंत है..! Good morning
समय के साथ चलिये, नहीं तो एक दिन समय आपको पीछे छोड़ देगा
जब भी तुमसे मुलाकात होगी… पहले आँसुओ का हिसाब होगा फिर कोई बात होगी…।
अच्छे व्यक्ति को समझने के लिए अच्छा हृदय चाहिए, ना कि अच्छा दिमाग, क्योंकि दिमाग हमेशा तर्क करेगा, और ह्रदय हमेशा प्रेम भाव देखेगा
ज़िन्दगी में मुश्किलो से भरा समय इंसान को सबसे ताकतवर बनता है
रिश्ते बनाये रखने की सिर्फ एक ही शर्त है, किसी की कमियां नहीं, अच्छाइयां देखें..!!!
सुप्रभात ।
संघर्ष थकाता ज़रूर है, पर हमें सुंदर और अंदर से मजबूत भी बनाता है.
जीवन में एक बात का ख्याल रखना… बेशक सच बोलकर किसी का दिल तोड़ देंना, पर झूठ बोलकर किसी का विश्वास कभी मत तोड़ना ।
“दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा वक्त” है। क्योंकि
जब आप किसीको अपना वक्त देतें है, तो आप उसे अपनी “जिंदगी” का वह पल देतें हैं, जो कभी लौटकर नहीं आता..
न “माँग” कुछ “जमाने” से ” ये” देकर “फिर” “सुनाते” हैं
“किया” “एहसान” “जो” एक “बार” वो “लाख” बार “जताते” “हैं”
“है” “जिनके” पास “कुछ” “दौलत” ” समझते” हैं “खुदाँ” हैं “हम”
“ऐ” “बन्द्रे” तू “माँग” “अपने””ईश्वर से “जहाँ” माँगने “वो” भी “जाते” है..
सुप्रभात
आज का सुविचार
जो लोग आपको सिर्फ काम के वक़्त याद करते हैं उन लोगो के काम गरूर आओ क्योंकि वो अंधेरे में रोशनी ढूंढते है और वह रोशनी आप हो..
ना आप दूर जाना ना हम दूर जाएंगे अपने अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे बहुत अच्छा लगेगा जिंदगी का ये सफर आप अपने दिल से याद करना हम अपने दिल से मुस्कुराएंगे
प्रतिदिन सुप्रभात करने का यही एक आशय है कि… मुलाक़ात चाहे हो या ना हो, अपनेपन का एहसास प्रतिदिन महसूस होता रहे…!!
आपका दिन खुशियों से भरा रहे
जिंदगी को खुलकर जीने के लिए एक छोटा सा असूल बनाएं रोज कुछ अच्छा याद रखे और कुछ बुरा भूल जाए
शुभ प्रभात
Good Morning Morning जहां सूर्य की किरण हो… वही प्रकाश होता है…. और जहां प्रेम की भाषा हो…. वही परिवार होता है!!..Good morning