june last week 2023 Current Affairs

दोस्तों इस पोस्ट में जून 2023 का करंट अफेयर जानेंगे जितने भी मोस्ट इंपोर्टेंट क्वेश्चन बनेंगे उन सब में से हमने इस पोस्ट में सारे क्वेश्चन को ऐड किया है जो आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में आपके लिए उपयोगी होगा यह पोस्ट Quizzes टाइप की है क्वेश्चन प्रश्नोत्तरी में दिए हुए करंट अफेयर्स के जून लास्ट वीक करंट अफेयर्स के क्वेश्चन है

 

June months Current Affairs Hindi 2023

Q. हाल ही में मध्यप्रदेश राज्य में 7वां टाइगर रिजर्व कौनसा बना है?

(A) कान्हा किसली
(B) वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व
(C) कूनो नेशनल पार्क
(D) सतपुड़ा टाइगर रिजर्व

Answer : (B) वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व

हाल ही में किसे मिस्र का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “ऑर्डर ऑफ द नाइल” प्रदान किया गया है?

(A) राहुल गांधी
(B) योगी आदित्यनाथ
(C) नरेंद्र मोदी
(D) प्रियंका गांधी

Answer :(C) नरेंद्र मोदी

मिस्र के राष्ट्रपति अल सीसी द्वारा दिया गया
ऑर्डर ऑफ द नाइलकी शुरुआत 1915 में हुई थी।

हाल ही में हिंदी भाषा में ‘बाल साहित्य पुरस्कार’ किसे प्रदान करने की घोषणा की गयी है? सूर्यनाथ सिंह

(A) पवन कुमार मिश्रा
(B) सूर्यनाथ सिंह
(C) नरेंद्र सिंह
(D) पंकज श्रीवास्तव

Answer :(B) सूर्यनाथ सिंह

केंद्र सरकार ने पशु चिकित्सा दवाओं के लिए एनओसी देने कौन-सा पोर्टल लॉन्च किया है?

(अ) हंस पोर्टल
(ब) कामधेनु पोर्टल
(स) नंदी पोर्टल
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer :(स) नंदी पोर्टल

केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने पशु चिकित्सा दवाओं और टीकों के आवेदनों को समय से विचार करने और गैर-आपत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने के लिए 26 जून को नंदी पोर्टल शुरू किया।

वनडे विश्व कप-2023 के शेड्यूल के अनुसार फाइनल मैच भारत के किस स्टेडियम में खेला जायेगा?

(A) होल्कर क्रिकेट स्टेडियम
(B) राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम
(C) नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
(D) रूप सिंह स्टेडियम

Answer :(C) नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

हाल ही मे प्रथम अंतर्राष्ट्रीय खेल फिल्म उत्सव का आयोजन कहाँ किया गया है?

(A) कोलकात्ता
(B) भोपाल
(C) नई दिल्ली
(D) अहमदाबाद

Answer :(A)कोलकात्ता

देश के सबसे बडे स्काईवॉक पुल का उद्घाटन कहां किया गया है?

(अ) केरल
(ब) मुंबई
(स) तमिलनाडु
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer : (स) तमिलनाडु

फीफा अंडर-17 विश्व कप का आयोजन किस देश में किया जायेगा?

(A) जापान
(B) चीन
(C) भारत
(D) इंडोनेशिया

Answer :(D)इंडोनेशिया

हाल ही मे ‘वितस्ता सांस्कृतिक महोत्सव’ का आयोजन कहाँ हुआ है?

(A) जम्मू कश्मीर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) केरल
(D) असम

Answer :(A) जम्मू कश्मीर

हॉकी इंडिया ने किसे जूनियर महिला राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है?

(A) तुषार खांडकर
(B) राजेश तुषार
(C) मंगल सिंह
(D)Dr. मोहन

Answer :(A)तुषार खांडकर

कौन-सा राज्य एक जुलाई से वन-टैप- वन-ट्री अभियान शुरू करने जा रहा है?

(अ) उत्तर प्रदेश
(ब) मध्य प्रदेश
(स) राजस्थान
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer : (अ) उत्तर प्रदेश

हाल ही में किसे प्रथम कला क्रांति लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(A) पूर्ण दास
(B) पंडित पूर्ण दास बाउल
(C) गवर्नर डॉ. बोस
(D) पंडित पी.डी. बाउल

Answer : (B) पंडित पूर्ण दास बाउल

किस देश ने अपना अलग Chat GPT, गीगाचैट लांच
किया है?

(अ) इजरायल
(ब) रूस
(स) चीन
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer : (ब) रूस

फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?

(A) भारत मैच
(B) हांगकांग
(C) जेद्दा
(D) जापान

Answer :(C) जेद्दा

ग्रीन हाईड्रोजन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित
किया जायेगा?

(अ) लखनऊ
(ब) अहमदाबाद
(स) नई दिल्ली
(द) मुंबई

Answer : (स) नई दिल्ली

हाल ही में ‘किस’ राज्य में देश की सबसे बड़ी निजी रेल कोच फैक्ट्री का उद्घाटन किया गया है?

(A) गुजरात
(B) अहमदाबाद
(C) हैदराबाद
(D) तेलंगाना

Answer : (D)तेलंगाना

किस राज्य के स्कूली पाठ्यक्रम में सावरकर पर अध्याय शामिल किया जायेगा ?

(अ) मध्य प्रदेश
(ब) उत्तर प्रदेश
(स) गुजरात
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer : (अ) मध्य प्रदेश

हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ‘ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना’ शुरू की

(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) कर्नाटक

Answer :(A)राजस्थान

हाल ही ही ‘पॉलिटेक्निक चलो अभियान’ किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है?

(A)मध्य प्रदेश
(B)उत्तर प्रदेश
(C)कर्नाटक
(D)उत्तर प्रदेश

Answer :(D)उत्तर प्रदेश

हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के नए CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? |

(A) एडी वू’
(B)डैनियल झांग
(C)जोसेफ़ त्साई त्साई
(D) डेनियल झांग

Answer :(A) एडी वू’

किस राज्य में हाल ही में 1000 साल पुरानी मूर्तिकला की अनूठी पहचान की गई है?.

(अ) तेलंगाना
(ब) कर्नाटक
(स) केरल
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer : (अ) तेलंगाना

SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार किसके पास हैं?

(अ) रूस
(ब) चीन
(स) अमेरिका
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer : (ब) चीन

हाल ही में हेमिस उत्सव कहां मनाया गया है?

(अ) लद्दाख
(ब) मेघालय
(स) असम
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer : (अ) लद्दाख