Mp gk questions in hindi 2023

इस पोस्ट में आप जानेंगे मध्य प्रदेश किस सामान्य ज्ञान कि कुछ मोस्ट इंपोर्टेंट क्वेश्चन आंसर जो मध्यप्रदेश में होने वाली सभी परीक्षाओं में इस से प्रश्न पूछे जाएंगे जैसे मध्य प्रदेश कांस्टेबल भर्ती मध्यप्रदेश पटवारी वन रक्षक वन विभाग आदि में आए हुए सभी क्वेश्चन आंसर को इस पोस्ट में शामिल किया गया है इसमें आप मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान के कुछ मोस्ट इंपोर्टेंट क्वेश्चन जानेंगे मध्य प्रदेश जीके के

 Top 100 Mp gk questions in hindi 2023

Q.1 मध्यप्रदेश का नाम किसनेे दिया था:

(a) महात्मा गांधी
(b) पेशवा बाजीराव
(C) जवाहरलाल नेहरू
(d) ज्योतिबा फुले

Answer :(C) जवाहरलाल नेहरू

ब्रिटिश शासन काल में मध्य प्रदेश को ‘सेंट्रल प्रोविंस’ एवं बरार के नाम से जाना जाता था।

1 नवंबर, 1956 को मध्य प्रदेश अस्तित्व में आया

उस समय कुल 43 जिले बनाए गए,

जिसकी राजधानी भोपाल तथा

प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल व

प्रथम राज्यपाल डॉक्टर पट्टाभि सीतारामैया को बनाया गया था।

Q.2 मध्यप्रदेश का राजकीय वृक्ष कौन सा है-

(a) अशोक
(b) आम
(c) पीपल
(d) बरगद

Answer : (d) बरगद

कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स

MP की 25वीं वर्षगांठ 1 नवंबर 1981 को
राज्य पक्षी ,  राज्य पशु , राज्य वृक्ष घोषित हुए

राज्य पशु:

मध्यप्रदेश का राजकीय पशु बारहसिंगा है। जिसका

वैज्ञानिक नाम रूसवर्स दुवाउसेली है।

यह ब्रेडरी प्रजाति का है। मध्यप्रदेश में बारहसिंगा मुख्यतः कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान में पाया जाता है।

राज्य पक्षी :

दूधराज या शाह बुलबुल है। जिसका वैज्ञानिक नाम पैराडाइज फ्लाईकैचर है

राज्य वृक्ष :-

मध्यप्रदेश का राजकीय वृक्ष बरगद है। जिसका वानस्पतिक नाम फाइकस बैंन गैलेंसिस है

Q.3 मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा पठार है :
(a) मालवा का पठार
(b) रीवा-पन्ना का पठार
(c) बघेलखण्ड का पठार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Mp gk Importent Point

मालवा के पठार की विशेषताएं –

इस पठार को गेहूं की डलिया भी कहा जाता है।

मालवा की जलवायु को चीनी यात्री फाह्यान ने विश्व की सर्वश्रेष्ठ जलवायु कहा है।

मालवा के पठार की सबसे ऊंची चोटी सिगार चोटी (881 मीटर)

Q.4 भू-वैज्ञानिक दृष्टि से मध्यप्रदेश भाग है:
(a) विंध्यन शैल का
(b) गोडवानालैंड का
(c) दक्कन ट्रैप का
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer :(b) गोडवानालैंड का

Q.5 मध्यप्रदेश का कौन-सा क्षेत्र गोंडवाना कहलाता है:
(a) नर्मदा घाटी
(b) चंबल घाटी
(c) दक्कन ट्रैप का
(d) दक्षिण-पूर्व क्षेत्र

Answer :  (d) दक्षिण-पूर्व क्षेत्र

Q.6 मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा भू-भाग किस क्षेत्र में
आता है :

(a) सतपुड़ा क्षेत्र
(b) नर्मदा घाटी क्षेत्र
(C) मालवा का पठार
(d) बघेलखण्ड क्षेत्र

Answer :(C) मालवा का पठार

Q.7 मध्यप्रदेश में कितने प्रकार की ऋतुएं पाई जाती है
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : (b) तीन

मध्यप्रदेश में ऋतु से संबंधित पॉइंट्स :-

1. ग्रीष्म ऋतु : मार्च से जून

इस ऋतु को प्रदेश में यूनाला कहा जाता है।

2. वर्षा ऋतु:   जुलाई से अक्टूम्बर

इस ऋतु को प्रदेश में चौमासा कहा जाता है।

3. शीत ऋतु : नवंबर से फरवरी

इस ऋतु को प्रदेश में सियाला कहा जाता है।

Q.8 मध्यप्रदेश में वार्षिक औसत वर्षा है :
(a) 100-125 सेमी.
(b) 50 सेमी. से कम
(c) 50-75 सेमी.
(d) 1,002 मिमी.

Answer : (a) 100-125 सेमी

MP  में वर्षा मुख्यतः दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से होती है।

मध्यप्रदेश में ऋतु वैधशाला इंदौर में स्थित है।

Q.9 भोपाल से पहले, मध्यप्रदेश की राजधानी कहां थी
(a) नागपुर
(b) इंदौर
(c) रामपुर
(d) उज्जैन

Answer : (a) नागपुर

Q10. मध्यप्रदेश को एक पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला था :
(a) 1 नवंबर, 1945
(b) 1 नवंबर, 1956
(c) 11 नवंबर, 1957
(d) 31 नवंबर, 1956

Answer : (b) 1 नवंबर, 1956

Q11. जिला बनाने में पहले भोपाल किस जिले की तहसील था :
(a) रायसेन
(c) विदिशा
(b) सीहोर
(d) मंदसौर

Answer :(b) सीहोर

Q12. 1956 में मध्यप्रदेश के गठन के समय कितने
जिले थे :
(a) 41
(b) 42
(C) 43
(d) 44

Answer :(C) 43

Q13. विभाजन के बाद मध्यप्रदेश राज्य की सीमाएं कितने राज्यों के साथ मिलती है:
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7

Answer :(b) 5

Q14. मध्यप्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थीं
(a) विमला शर्मा
(b) विजयाराजे सिंधिया
(c) निर्मला यादव
(d) उमा भारती

Answer :  (d) उमा भारती

Q15. म.प्र. की ग्रीष्मकालीन राजधानी किसे कहा जाता है:
(a) माण्डू
(b) अमरकंटक
(C) पचमढ़ी
(d) ओंकारेश्वर

Answer : (C) पचमढ़ी

Q16. मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है:
(a) धूपगढ़
(b) पचमढ़ी
(c) भीमबैठिका
(d) चौरागढ़

Answer :(a) धूपगढ़

होशंगाबाद जिले में है और इसकी ऊंचाई 1352M और यह
महादेव श्रेणी में स्थित है

Q17. मध्यप्रदेश में न्यूनतम वर्षा कहां होती है:
(a) मंदसौर
(b) रायसेन
(C) भिण्ड (गोहद)
(d) इनमें से कोई नहीं

और अधिक वर्षा पचमढ़ी 199cm  में होती है

Q.18 म.प्र. को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों बांटा गया है :
(a) 9
(b) 7
(c) 13
(d) 11

Answer :(d) 11

Q19. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन-से क्षेत्र में मानसून के दौरान सबसे कम वर्षा होती हैं :
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) अक्टूबर
(d) दिसंबर

Answer : (a) उत्तर-पश्चिम

Q20. बेतवा नदी का उद्गम स्थान है :
(a) कुमरा
(c) मुलताई
(b) जानापाव
(d) अमरकंटक

Answer : (a) कुमरा

बेतवा नदी से संबंधित महत्वपूर्ण पॉइंट
उद्गम-
रायसेन के कुमरा ग्राम (झिरी)
समापन –   यमुना में मिलती है।

सहायक नदियाँ-
धसान, बीना, हलाली ।

लम्बाई-
590 कि.मी. है।

किनारे बसे शहर –
ओरछा, साँची, विदिशा।

Q21. उज्जैन स्थित महाकाल का मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है :
(a) ताप्ती
(b) चंबल
(c)क्षिप्रा
(d) नर्मदा

Answer :(c)क्षिप्रा

Q22. मध्यप्रदेश का सबसे ऊंचा जल प्रपात कौन-सा है
(a) कपिलधारा जल प्रपात
(b) भालकुण्ड जल प्रपात
(c) चचाई जल प्रपात
(d) सहस्रधारा जल प्रपात

Answer : (c) चचाई जल प्रपात

बिहड़ नदी पर 130 मीटर से अधिक ऊँचाई पर स्थित हैं,
मध्य प्रदेश के किस जिले में है
रीवा जिले में

Q26. चंबल नदी कहां से आरंभ होती है :
(a) जानापाव पहाड़ियों से
(b) मक्कई सीमाओं से
(c) सागर जिले से
(d) रीवा जिले से

Answer : (a) जानापाव पहाड़ियों से

Mp Chambal river important point
उद्गम-
महू (इन्दौर), जानापाव पहाड़ी
लंबाई —-  965 कि.मी.
समापन-
इटावा में यमुना नदी ।

•सहायक नदी-
क्षिप्रा, कालीसिंध, पार्वती, बनास

>. चंबल नदी पर चंबल अभ्यारण्य स्थित है इसपर डॉलफिन संरक्षण केंद्र बनाया गया है।
>  चंबल नदी पर चंबल घड़ियाल केंद्र बना है।
>  यह नदी मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा रेखा बनाती है

Q27. चंबल नदी पर निम्न में से कौन-से बांध का निर्माण हुआ है:
(a) कोलार बांध
(C) गांधी सागर बांध
(b) राजघाट बांध
(d) केरवा बांध

Answer : (C) गांधी सागर बांध

Q28. नर्मदा, ताप्ती और माही क्या है :
(a) पश्चिम में बहने वाली नदियां
(b) पूर्व में बहने वाली नदियां
(c) उत्तर में बहने वाली नदियां
(d) दक्षिण में बहने वाली नदियां

Answer : (a) पश्चिम में बहने वाली नदियां

Q29. नर्मदा नदी की मध्यप्रदेश में कुल लंबाई है:

(a) 1077 KM
(b) 1071 किमी
(c) 1075 किमी.
(d) 1072 किमी.

Answer : (a) 1077 KM

उद्गम- अमरकंटक (अनूपपुर)
समापन खम्भात की खाड़ी (अरब सागर),
लम्बाई- 1312 कि.मी. (म.प्र. में बहाव 1077 कि.मी. )
जिले- 15 जिलों से गुजरती है
नर्मदा नदी देश की पाँचवी बड़ी नदी

Q30. मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा बांध कौन-सा है:
(a) गांधी सागर बांध
(b) बाणसागर बांध
(c) अर्जुन सागर बांध
(d ) इंदिरा सागर बांध

Answer : (d ) इंदिरा सागर बांध (2005)

Q31. बाणसागर बांध कौन-सी नदी पर बना हुआ है :
(a) नर्मदा
(b) ताप्ती
(C) सोन
(d) तवा

Answer : (C) सोन

Q32.मध्यप्रदेश की किस सिंचाई परियोजना को शहीद चंद्रशेखर आजाद सागर परियोजना के नाम से जाना जाता है :

(a) बाघ परियोजना
(b) बावनथड़ी
(c) देजला देवरा
(d) जोबट

Answer :(d) जोबट

Q33.काली मिट्टी के क्षेत्र में सर्वाधिक क्षेत्र किस मिट्टी का है:
(a) गहरी काली
(b) साधारण गहरी काली मिट्टी
(c) छिछली काली
(d) सभी बराबर मात्रा में पायी जाती है

Answer : (b) साधारण गहरी काली मिट्टी

Q34. रेगुर या कपासी मृदा किसे कहते हैं:
(a) काली मिट्टी
(b) लाल मिट्टी
(c) जलोढ़ मिट्टी
(d) लैटेराइट मिट्टी

Answer : (a) काली मिट्टी

Q35. लाल पीली मिट्टी मध्यप्रदेश के किस पठार में पायी जाती है :
(a) मालवा
(b) बघेलखण्ड
(c) बुंदेलखण्ड
(d) नर्मदा सोन की घाटी

Answer : (b) बघेलखण्ड

Q36. मध्यप्रदेश में किस फसल का सबसे अधिक उत्पादन होता है :    (एमपीपीएससी प्री- 2008)
(a) चावल
(b) गेहूं
(c) ज्वार
(d) सोयाबीन

Answer :(b) गेहूं

Q37. म.प्र. में गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन किस क्षेत्र में होता है:
(a) मालवा
(b) बुंदेलखण्ड
(c) बघेलखण्ड
(d) मैकाल क्षेत्र

Answer : (a) मालवा

More Gk Quiz quotations

>> Quizgk.com