Table of Contents
Life Quotes in Hindi With Images
जीवनएक यात्रा हैं इसे जबरदस्ती तय ना करे इसे जबरदस्त तरीके से तय करें
2. मुश्किलों का आना part of life है… और उनमे से हसकर बाहर आना… Art of life है..
3. जिंदगी के इस रण में खुद ही कृष्ण और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है रोज अपना ही सारथी बनकर जीवन की
महाभारत को
लड़ना पड़ता है
4, तुम्हारी जिंदगी में होने वाली हर चीज के जिम्मेदार तुम हो
इस बात को
जितनी जल्दी मान लोगे, जिंदगी उतनी बेहतर हो जाएगी।
5, कोशिश करो कि ज़िन्दगी का हर लम्हा अच्छे से अच्छा गुजरे, क्योंकि…… जिंदगी नहीं रहती पर अच्छी यादें हमेशा जिंदा रहती हैं.. !”
6, जिंदगी एक बार मिलती है गलत है, सिर्फ मौत एक बार मिलती है, जिंदगी हर रोज मिलती है।
7, ज़िन्दगी
में इतनी शिद्दत के साथ अपने किरदार को निभाओ कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें
8, जिंदगी में कई चीजें इसीलिए जल्दी नहीं मिलती ताकि बाद में उसकी अहमियत कम ना हो जाए।
9. “हम सोचते थे ज़िन्दगी बदलने में बहुत समय लगेगा ?
पर क्या पता था बदलता हुआ समय ज़िन्दगी बदल देगा ??”
10, भरोसा करें तो किस पर करें भला मिट्टी के बने लोग कागज के टुकड़ों में बिक जाते हैं।
मोटिवेशनल कोट्सइ इन हिंदी फॉर लाइफ कोट्स इन
ज़िन्दगी की बस इतनी सी ही सच्चाई है, सोचो तो खुशी और देखो तो रूश्वाई है।
जिंदगी एक आइना है ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुरायेंगे
जिंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष के कोई
महान नहीं होता; जब तक न पड़े हथौड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता।
परिवर्तन कभी भी पीड़ादायक नहीं होता केवल परिवर्तन का विरोध
पीडादायक होता है।
जिंदगी उसी को आजगाती है, जो हर मोडपर चलना जानता है, कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है, जिंदगी उसी की है, जो सबकुछ खो कर भी मुस्कुराना जानता है।
दर्द की भी अपनी एक अदा है
वो भी सहने वालों पर फिदा है..!
life quotes in hindi 2 line
जिंदगी को हमेशा मुस्कुराकर गुजारो,
क्योंकि तुम यह नहीं जानते कि, यह कितनी बाकी है।
खुश रहना है तो जिंदगी के फैसले अपनी परिस्थिति को देखकर ले. दुनिया को देखकर जो फैसले लेते हैं वो दुखी ही रहते है.
जिंदगी में एक ऐसा शख्स होना बहुत जरुरी है जिसको दिल का हाल सुनाने के लिये लफ्जों की जरुरत न हो….
हो सके तो ज़िन्दगी में खुद बदल लो को दुनिया खुद बदल जाएगी।
लाइफ कोट्स Sad
ऐ ज़िंदगी! तू बस मुझे एक बात बता,
एक दिन मरने के लिए रोज़ मरना जरूरी है क्या?
ज़िंदगी में हमेशा
उनसे दूर रहना जो आप में वो कमी बताएँ जो आप में है ही नहीं निकाल फेको उसे
गोल्डन कोट्स इन हिंदी डाउनलोड
नशा मेहनत की करो ताकि आपको बिमारी भी success वाली लगे…!
हौसले के तरकश में कोशिश का तीर जिंदा रखो.. हार जाओ चाहे ज़िंदगी में सब कुछ मगर जीतने की उम्मीद जिंदा रखो..!
“गुज़रते दिनों का नहीं बल्कि यादगार लम्हों का नाम है जिंदगी”
ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि आपने ज़िन्दगी को कितना जिया बल्कि मायने ये रखता है कि
आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे!
जिंदगी का सबसे बड़ा सच चेहरा झूठ बोल सकता है, जुबान झूठ बोल सकती है लेकिन आंखें कभी झूठ नहीं बोलती
मुझे दोस्ती करनी है “वक्त के साथ सुना हैं, ये अच्छे-अच्छों को
बदल देता है
लाइफ कोट्स इन हिंदी इमेजेज
कमजोरियाँ मत खोज मुझ में…. मेरे दोस्त ! एक तू भी शामिल हैं, मेरी कमजोरियाँ में
कोशिश हमेशा आखरी सांस तक करनी चाहिए, या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव
क्या लिखूँ, अपनी जिंदगी के बारे में, दोस्तों वो लोग ही बिछड़ गए, जो जिंदगी हुआ करते थे
अदब से झुकना’ “मेरी फितरत में शामिल था.
“मगर हम क्या झुके.. लोग तो खुदा ही हो गए.
आप इस वक्त जो सोच रहे हैं, यह आपका भविष्य बना रहा है। मतलब आप हर वक्त अपना भविष्य बनाते हैं।
निराशाजनक स्थिति जैसी कोई बात नहीं, जीवन की हर परिस्थिति बदल सकती है।
– रॉन्डा बर्न, विख्यात लेखिका
जीवन में चाहे कितने ही उतार चढ़ाव आएं चिकिंग आपकी पूंजी का हिस्सा होनी चाहिए।
एपीजे अब्दुल कलाम
शार्ट कोट्स इन हिंदी
खुशी अक्सर उस दरवाजे से आती है, जिसके बारे में आप नहीं जानते थे कि आपने उसे खुला छोड़ दिया है।
अनुपयोग से लोहे में जंग लग जाती है, स्थिर पानी अपनी शुद्धता खो देता है, ऐसे ही निष्क्रियता मस्तिष्क की ताकत सोख लेती है।
– लियोनार्डो दा विंची
रोशनी फैलाने के दो तरीके होते हैं या तो मोमबत्ती बन जाइए या वो शीशा जिसमें उसका प्रतिबिंब दिखे। – एडिथ व्हार्टन, अमेरिकी उपन्यासकार
पॉजिटिव कोट्स
सकारात्मक सोच वह ब्रह्मास्त्र है, जो राह में आने वाली सभी बाधाओं को खत्म कर सफलता तय कर देती है।
आप तब तक नहीं हार सकते, जब तक आप प्रयास करना. छोड़ नहीं देते।
1.कल मैं चालाक था, इसलिए दुनिया बदलना चाहता था। आज मैं बुद्धिमान हूं, इसलिए खुद को बदल रहा हूं।
2.अपने शब्दों को ऊंचा करो, आवाज नहीं! बारिश ही फूलों को बढ़ने देती है, उनकी गर्जना नहीं।
– जलालुद्दीन रूमी, विख्यात सूफी संत
आपके साथ क्या हुआ, यह अनुभव नहीं है, आपके साथ जो हुआ उसके साथ आपने क्या किया, यही अनुभव है।
2 ब्रह्मांड का केवल एक ही कोना है जिसे आप सुधारना सुनिश्चित कर सकते हैं और वह है आपका मन।
• एल्डस हक्सले, ब्रिटिश कवि
ऊर्जा के आदान-प्रदान में आनंद छिपा है। जो कुछ आप देते हैं, वह लौटकर आता है। जीवन के प्रति आपके नजरिया से आनंद का स्तर तय होता है।
_ओपरा विनफ्रे, विश्वविख्यात टीवी प्रस्तोता
हिंदी चिरकाल से ऐसी भाषा रही है, जिसने विदेशी मानकर किसी शब्द का बहिष्कार नहीं किया। – डॉ. राजेंद्र प्रसाद
1 अगर आप अपने लक्ष्य बहुत ऊंचे रखते हैं तब फेल होने पर भी बाकी लोगों से ऊपर ही होते हैं।
2 उम्मीद कोई रणनीति नहीं है, भाग्य कोई कारक ही नहीं है, डर भी कोई विकल्प ही नहीं है ।
– जेम्स कैमरून, कनाडाई फिल्म निर्माता
मोटिवेशनल कोट्स हिंदी
बेहतरीन दिन लाने के लिए बुरे दिनों में लड़ना पड़ता है।
हम महानता के सबसे करीब तब होते हैं, जब हम विनम्रता में महान होते हैं।
1 अगर आप वाकई अच्छा वक्त नहीं बिता पा रहे हैं, तो उस काम में लगे होने का कोई मतलब नहीं है।
2 अवसर दरवाजे पर दस्तक नहीं देते, वह होते ही हैं, आपको दरवाजा खटखटाने की जरूरत है।
-कायल चैंडलर, अमेरिकी अभिनेता
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है, उनके पीछे एक दिन काफिला होता है।
1 ऐसा खोजें जो पसंद हो, फिर इसे करने के लिए सुबह का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
2 आप केवल खुद पर निर्भर रह सकते हैं। कोई घुड़सवार सेना’ नहीं आ रही है।
-क्रिस गार्डनर, अमेरिकी बिजनेसमैन
ट्रुथ ऑफ़ लाइफ इनको ट्स हिंदी Attitude
1आपके और आपके लक्ष्यों के बीच खुद को सुनाई असफलता की काल्पनिक कहानी बाधा बनकर खड़ी हुई है।
– स्टीव हार्वे, अमेरिकी टीवी एक्टर-कॉमेडियन
सबसे बड़े विचार, सबसे सरल विचार होते हैं। – विलियम गोल्डिंग
लोगों को इस बात की परवाह नहीं कि आप क्या करते हैं बल्कि इस बात की फिक्र है कि आप क्या बनते हैं। मार्क जुकरवर्ग
आज का पॉजिटिव चैलेंज
हमेशा किताब साथ रखें
एक शोध के अनुसार औसतन हम अपना फोन दिन में 100 से ज्यादा बार अनलॉक करते हैं। बार-बार फोन देखने की आदत से निजात पाना चाहते हैं, तो साथ में कोई पसंदीदा किताब लेकर चलिए। हाथ में मोबाइल की जगह किताब रखें। इस तरह किताब भी पढ़ सकेंगे और डिजिटल स्क्रीन से दूर रहेंगे।
1 बुरा समय एक ऐसी तिजोरी होती है, जहां से कामयाबी के हथियार मिलते हैं।
2 जब कभी भी संभव हो विनम्र बनिए और ये हमेशा संभव है।
संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता । इंतजार मत कीजिए, सही समय कभी नहीं आता है।
मौन और मुस्कान दोनों का इस्तेमाल करें। मौन रक्षा कवच है तो मुस्कान स्वागत द्वार।
1 शुरुआत करने के लिए आपका महान होना जरूरी नहीं, लेकिन, महान होने के लिए आपका शुरुआत करना जरूरी है।
2 अगर आप खुद को एक विजेता की तरह नहीं देखते तो आप एक विजेता की तरह प्रदर्शन नहीं कर सकते।
-जिग जिगलर, लेखक व प्रेरक वक्ता
1.जीवन में आप कभी इतने उम्रदराज़ नहीं होते कि नया लक्ष्य न बना सकें या नया ख्वाब न देख सकें।
2.कोई लक्ष्य पाना चाहते हैं या काम में एकाग्रता चाहते हैं, तो दिन में दो बार अपने लक्ष्यों का विश्लेषण करें।
-लेस ब्राउन, अमेरिकन प्रेरक वक्ता
जीवन में आगे बढ़ने के लिए खुद को लगातार चुनौती देते रहें। जो काम पहले नहीं किया, वह करते हुए, जहां नहीं गए, वहां जाकर खुद को परखें।
– अरुंधति भट्टाचार्य, एसबीआईं की पूर्व चेयरपर्सन
प्रतिशोध का आनंद दो दिन रहता है, जबकि क्षमा करने. का आनंद जीवनभर रहता है।
life is beautiful quotes in hindi
1 जीवन में सच्ची खुशी का राज क्या है? बस अपने रोजमर्रा के काम में, हर चीज में गहरी रुचि दिखाने लगें।
2. हमारी मेहनत का फल ही ‘जिंदगी’ है। क्या यह काफी नहीं है? इस फल की कद्र करना सीखें।
– विलियम मॉरिस, ब्रिटिश लेखक
अगर हम अपनी सारी ऊर्जा, संसाधन और समय एक ही चीज पर लगा दें, तो किसी लेजर बीम की तरह कोई भी लक्ष्य भेदा जा सकता है।
-टोनी रॉबिन्स, अमेरिकी लेखक और प्रेरक वक्ता
रिश्ते, प्यार और मित्रता हर जगह पाए जाते हैं, परंतु ये ठहरते वहीं हैं, जहां पर इन्हें आदर मिलता है।
1 दुनिया में चींटी से अच्छा उपदेशक कोई और नहीं है। वह काम करते हुए खामोश रहती है।
2 क्रोध से शुरू होने वाली हर बात, लज्जा पर जाकर खत्म होती है। इसलिए सजग रहें।
– बेंजामिन फ्रैंकलिन, अमेरिकी लेखक व दार्शनिक
सफलता सिर्फ भौतिक नहीं, अच्छा स्वास्थ्य, जीवन के प्रति ऊर्जा उत्साह स्वस्थ संबंध और मन की शांति भी है
!_दीपक चोपड़ा,
वर्तमान को सबसे बेहतरीन पल बनाओ, क्योंकि वो कभी वापस नहीं आता।
1 मीठे बोल संक्षिप्त और बोलने में आसान हो सकते हैं, लेकिन उनकी गूंज सचमुच अनंत होती है।
2 छोटी-छोटी बातों में विश्वास रखें क्योंकि इनमें ही आपकी शक्ति निहित है। यही आगे ले जाती है।
– मदर टेरेसा
beautiful life quotes in hindi
1 अतीत कितना ही सुनहरा हो, वह तो गुजर चुका। वर्तमान पलों का पूरा लुत्फ उठाना जिंदगी जीने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है।
-सुनील गावस्कर,
1 आप जो करने से डरते हैं, उसे करिए और करते रहिए। अपने डर पर विजय पाने का यह सबसे आसान तरीका है।
‘1, कोई भी हो, अगर अपने करियर के प्रति समर्पित नहीं है तो किसी बात का कोई मतलब नहीं है।’
2,’मैंने अनुभवों से सीखा है कि पैसा हमेशा नाम और काम के पीछे रहता है और पहचान बनाने के लिए खूब समझौते करना होते हैं। कुछ पाना है तो कुछ तो खोना होगा। यह जिंदगी का नियम है।’
3,’आपकी हर इच्छा पूरी हो जरूरी नहीं। कई गाने हैं, जिन्हें मैं अलग तरह से गाना चाहती थी। आज जब वो गाने रेडियो या टीवी पर बजते हैं, तो मैं उन्हें बंद करके कमरे से बाहर निकल जाती हूं।”
4,’कितने भी उतार या चढ़ाव आएं, जिंदगी से मोहब्बत कभी कम नहीं होना चाहिए। मेरी जिंदगी में भी मुश्किलें बहुत आई, लेकिन इस सफर से हमेशा प्यार ही रहा।’
–भारत रत्न लता मंगेशकर
ज्ञान की लालसा ही किसी व्यक्ति को उन्नति के पथ . पर ले जाती है।
हर सकारात्मक विचार एक मौन प्रार्थना है जो आपकी जिंदगी बदल देगा।
truth of life quotes in hindi
1 दुनिया की सर्वश्रेष्ठ और सबसे सुंदर चीजों को देखा या छुआ नहीं जा सकता, बस महसूस किया जा सकता है।
2,किसी मित्र के साथ अंधेरे में चलना, रोशनी में अकेले चलने से कहीं ज्यादा बेहतर है।
>>• हेलन केलर
अगर आप खुद को विजेता के तौर पर नहीं देख पाते हैं तो आप विजेता की तरह परफॉर्म भी नहीं कर सकते।
-जिग जिगलर, अमेरिकी लेखक
1.दुनिया आपको तभी महत्व देगी। जब आप दुनिया को अपनी क्षमताओं से परिचित कराओगे
2 .कोई भी सफलता रातोंरात नहीं मिलती। उसके पीछे ना जाने कितने वर्षों की जीतोड़ मेहनत छिपी होती है…
-स्टीव जॉब्स, एप्पल के सहसंस्थापक
1.यदि आपके पास कोई सपना है तो उसे पूरा करने के लिए अपने दिल की सुनें। जोखिम उठाएं। भले ही आपको अकेला चलना पड़े।
–
एलन मस्क, सीईओ टेस्ला मोटर्स
1. जब तक जीवन है सीखते रहो, क्योंकि अनुभव ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।
जो धैर्य के साथ इंतजार करते हैं, उनके पास हर चीज किसी न किसी तरीके से पहुंच जाती है।
1.जीवन का आनंद उठाने वाला कोई भी व्यक्ति असफल नहीं है।
2.धन-संपदा ऊर्जा और नए विचारों की दिशा में बहती है।
-विलियम फीदर, अमेरिकन लेखक
केवल वही लोग प्रगति कर पाते हैं, जो अपनी गलती सुधारने के प्रति सजग रहते हैं।
real life quotes in hindi
1.कोई प्रबुद्ध कैसे बन सकता है? बन सकता है, क्योंकि वो प्रबुद्ध होता है- उसे बस इस तथ्य को पहचानना होता है।
2.अर्थ मनुष्य द्वारा बनाए गए हैं। चूंकि आप लगातार अर्थ जानने में लगे रहते हैं, इसलिए आप अर्थहीन महसूस करने लगते हैं।
3.अतीत और भविष्य को मन में पालना ही नकारात्मकता की जड़ है
4.मौन हमेशा बुद्धिमानी की निशानी नहीं होता, लेकिन बड़बड़ाना हमेशा मूर्खता की निशानी है। जो ज्यादा बोलता है, वो गलतियां भी ज्यादा करता है।
-बेंजामिन फ्रैंकलिन,
5.रिश्तों की सिलाई भावनाओं से हो तो टूटना मुश्किल । स्वार्थ से हो तो टिकना मुश्किल।
1.अब तक की सबसे बड़ी खोज है कि इंसान सिर्फ अपना नजरिया बदलकर भविष्य बदल सकता है।
2.सांस लो…. और छोड़ो.. खुद को याद दिलाओ कि सिर्फ यही वो क्षण है जो निश्चित रूप से तुम्हारा है।
-ओपरा विनफ्रे
लोगों के डर से फैसले और इरादे बदलने के बजाय लक्ष्य की ओर दृढ़ता से आगे बढ़ना ही कामयाबी की कुंजी है।
सुबह ‘फैसलों की थकान’ से बचें
विशेषज्ञ मानते हैं कि सुबह सुबह बहुत फैसले नहीं लेने चाहिए। सुबह एक साथ कई चीजें सोचने से दिमागी थकान हो सकती है, जिससे पूरे दिन की उत्पादकता प्रभावित हो सकती है। इसलिए संभव हो तो दिन की शुरुआत न्यूनतम विचारों से करें। फैसलों की जगह प्रतिबद्धताओं पर जोर दें।
– सायकोलॉजी Today
good life quotes in hindi
1.संतोष स्वाभाविक दौलत है, लग्जरी कृत्रिम गरीबी है।
2.हम कई बार दीवारें लोगों को बाहर रखने नहीं बनाते, बल्कि यह देखने बनाते हैं कि किसे हमारी इतनी परवाह है कि हमारे लिए दीवारें भी गिरा दे।
• सुकरात
अपना चित्त केवल लक्ष्य पर केंद्रित करें, क्योंकि एकाग्रता ही सफलता की कुंजी है।
दुनिया को अपना सर्वश्रेष्ठ दीजिए, तभी आपके पास सर्वश्रेष्ठ लौटकर आएगा।
1.विश्वास वो चमत्कारिक शक्ति है, जिससे तबाह हो चुकी दुनिया में भी प्रकाश किया जा सकता है।
2.हमारा जीवन मजेदार है, यह तब और अधिक मजेदार बन जाता है जब आप इसे दूसरों के लिए जीते हैं।
– हेलेन केलर, अमेरिकी लेखिका
1.जीवन अनुभवों की श्रृंखला है, उनमें से हर एक हमें बड़ा बनाता है, हालांकि कभी कभी ये महसूस नहीं होता।
2.विफलता बस फिर शुरू करने का एक अवसर है, इस बार और अधिक समझदारी से।
– हेनरी फोर्ड, अमेरिकी उद्यमी
life quotes in hindi for whatsapp status
1. कृपया जल्दी से जल्दी तय करें कि आप क्या करना और क्या बनना चाहते हैं। एक बार जब अपना लक्ष्य तय कर लिया, तो सफलता मिलना लगभग तय है।
_प्रो. सीएनआर राव, भारत रत्न से सम्मानित वैज्ञानिक
दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने की छोटी सी कोशिश करें, आपको • खुद ही खुशी मिल जाएगी।
जब कोई अपना अगला कदम पहचानने लगता है, तो बड़े बदलाव की शुरुआत हो जाती है।⅞
अगर आप केवल अपनी ही बात सुनेंगे तो जीवन में ज्यादा कुछ नहीं सीख पाएंगे। -जॉर्ज क्लूनी, अमेरिकी एक्टर
हमेशा नया सीखने और नया करने की चाहत वो मंत्र है, जो कामयाब बनाता है।
जब किसी की अपेक्षाएं शून्य हो जाती हैं, तो वास्तव में वह हर किसी की सराहना करता है।
– स्टीफन हॉकिंग
ज्ञान की लालसा आपको उन्नति के पथ पर ले जाती है।
1.सेवा करने वाले हाथ स्तुति करने वाले वचनों से अधिक पवित्र होते हैं।
2. वक्त पर वक्त की कीमत समझ गए तो कामयाबी हासिल करना आसान हो जाता है।
3.जीवन में दो ही दिन महत्वपूर्ण हैं। पहला, जिस दिन आप पैदा होते हैं। दूसरा, जिस दिन जीवन का उद्देश्य समझते हैं। – मार्क ट्वेन
4.सफलता सिर्फ जिंदगी में हासिल करना नहीं है, बल्कि दूसरों को प्रेरित करना भी है।
5.जहां अपने कर्तव्यों का पालन और धर्म है, वहां विजय है।
6. गलती करने की कीमत कुछ न करने की कीमत से काफी कम होती हैं।
-सेथ गोडिन
7.जीवन में कुछ भी डरने के लिए नहीं है, सिर्फ समझने के लिए है। हम चीजों को जितना ज्यादा समझेंगे, डर उतना कम होगा।
8.लोगों के प्रति अपनी जिज्ञासा कम करें, विचारों के प्रति अपनी जिज्ञासा बढ़ाएं।
– मैडम क्यूरी
रिश्तों में झुकना कोई बुरी बात नही…
सूरज भी तो ढल जाता है चांद के लिए..!
NExt >> sad life quotes