Table of Contents
Beautiful Life Quotes in Hindi
मैंने अपनी पूरी जिंदगी में जो कुछ भी सीखा है, उसे मात्र तीन शब्दों में समेट सकता हूं। ‘जीवन चलता रहता है।’ – रॉबर्ट ली फ्रॉस्ट, अमेरिकन कवि
जिंदगी में खुदा से बस इतना मांग लेना एक मां के बिना कोई घर ना हो और कोई मां कमी किसी घर से बेघर ना हो। life quotes in hindi
Quotes on Life Hindi| life thought in hindi | Life Status in hindi
कश्तिया उन्ही की डूबती है जिनके ईमान
डगमगाते हैं जिनके दिल में नेकी होती है उनके आगे मंजिले भी सर झुकाती है इंसान अपना वो चेहरा तो खूब सजाता है।
जिस पर लोगों की नज़र होती है मगर आत्मा को सजाने की कोशिश कोई नही करता जिस पर परमात्मा की
नजर होती है।
“डाली से टुटा फूल फिर से नहीं लग सकता है मगर डाली मजबूत हो तो उस पर नया फूल खिल सकता है,
इसी तरह जिंदगी में खोये पल को ला नही सकते मगर हौंसले और विश्वास से आने वाले हर पल को खूबसूरत बना सकते है “
Best life quotes in hindi
छोटी सी ज़िंदगी है, हर बात में खुश रहो
जो चेहरा पास ना हो, उसकी आवाज में खुश रहो
कोई रूठा हो आपसे, उसके अंदाज़ में खुश रहो
जो लौटके नहीं आने वाले, उनकी याद में खुश रहो
कल किसने देखा है, अपने आज में खुश रहो
किसी के घर जाओ तो अपनी “आंखो” को इतना काबू में रखो कि उसके
“सत्कार” के अलावा उसकी “कमियाँ” न दिखे
और जब उसके घर से निकलो तो अपनी “जुबान” काबू में रखो ताके उसके घर की “इज़्ज़त” और “राज़” दोनो सलामत रहे।
एक सुकून की तलाश मे जाने कितनी बेचैनियां पाल ली, और लोग कहते है हम बडे हो गए हमने जिंदगी संभाल ली.
“अभी जो जिंदगी आप जी रहें हो, यकीन करो! बहोत से लोगो के लिए वो भी एक सपना है।”
ये जिंदगी कबतक साथ दे पता नहीं ये सांसें कबतक साथ दे
पता नहीं
पर जबतक साथ है जिंदगी अपने वजूद को इतना मजबूत बना लो कि इस दूसरी दुनिया में जाने पर भी तुम्हारे नाम सबकी जुबां पर हो।
जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती हैं और जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर
जाती हैं।
People Read also >> Life Quotes in hindi with Images
bitter truth of life quotes in hindi
जिंदगी
तब बेहतर होती है जब हम खुश होते हैं, लेकिन यकीन करो जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है जब हमारी वजह से सब खुश होते हैं।
ज़िंदगी में हम कितने सही और कितने गलत हैं, ये सिर्फ दो ही शक्स जानते हैं, परमात्मा और अंतरआत्मा।
इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए जिदंगी चलने का न सही सभासने का हुनर तो आ गया।
दिमाग में विचारों का ट्रैफिक में जितना कम होगा..
जिंदगी का सफर उतना ही
आसान होगा!!
लाइफ कोट्स इन हिंदी इमेजेज
जिंदगी में
टेंशन ही टेंशन है फिर भी इन लबों पर मुस्कान है क्योंकि जीना जब हर हाल में है तो मुस्कुरा के जीने में
क्या नुक्सान है
ना चादर बढ़ी कीजिए ना ख़्वाहिशें दफ़न कीजिए चार दिन की है ज़िंदगी बस चैन से बसर कीजिए
ना परेशां किसी को कीजिए ना हैरान किसी को कीजिए चाहे दे कोई तुम्हें लाख गालियाँ बस मुस्करा के उन्हें लौटा दीजिए
ना रूठा किसी से कीजिए ना झूठा वादा किसी से कीजिए ना फुरसत हो आज मिलने की कल ख़ुद से मुलाक़ात कीजिए
समझनी है जिंदगी
तो पीछे देखो जीनी है जिंदगी तो आगे देखो
Read >> Motivation quotes in hindi
अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो, तो
तरीके बदलो इरादे नहीं…!!
कलयुगी दुनिया है साहब; उसकी कदर नहीं होती; जो सच में रिश्तों की कदर करता है; कदर उसकी होती है; जो सबसे ज्यादा दिखावा
करता है..
पाँवों में यदि जान हो तो, मंजिल हम से दूर नहीं है। आँखों में यदि पहचान हो तो, इंसान हम से दूर नहीं है। दिल में यदि स्थान हो तो, अपने हम से दूर नहीं है। भावना में यदि जान हो तो, भगवान हम से दूर नहीं है ।
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ
काश ऐसी बारिश आये जिसमें, अहम डूब जाये, मतभेद के किले ढह जाएँ, घंड चूर चूर हो जाएँ, गुस्से के पहाड़ पिघल जाएँ, नफरत हमेशा के लिए दफ़न हो जाये और हम सब
‘मैं ” से “हम” हो जाएँ…..
ज़िन्दगी की असली खूबसूरती ये नही की आप कितने खुश है, जिंदगी की असली खूबसूरती तो ये है कि दूसरे आप से कितने खुश हैं
किसी ने बहुत अच्छी बात कही है, मैं तुम्हें इसलिए सलाह नहीं दे रहा कि मैं ज़्यादा समझदार हूँ, बल्कि इसलिए दे रहा हूँ कि मैंने ज़िंदगी में ग़लतियाँ तुमसे ज़्यादा की हैं
जल्दी जागना हमेशा; फायदेमंद होता है, फिर चाहे वह अपनी नींद से हो, अहम से हो, वहम से हो, या फिर सोये हुए जमीर से हो ।
जब तक भारत मे लोग पढ़ाई को नोकरी के लिए करेंगे तब तक इंडिया में ही पैदा नोकर होंगे
अच्छे कर्म पर सदैव संदेह किया जाता है, क्योंकि संदेह सदा स्वर्ण की शुद्धता पर किया जाता है, कोयले की कालिख़ पर नहीं..!!
एक दिन मैंने प्रभु से कहा, भगवन मै जिसके भी चाहता हूँ वह मुझसे नाराज़ हो जाता है, जिसको भी अपना समझता हूँ वह दूर चला जाता है तो प्रभु ने मुस्करा कर कहा कि आज से दुखो को भी अपना लो वह
भी दूर चला जायेगा
जब आपकी चीज़ें आपसे बड़ी नहीं, तो छोटी
कीमत की वस्तु के लिए बड़ी कीमत की वस्तु को लुटाना समझदारी है?? ख़ुद को ध्यान दो, कहां खोये हो भाई जान? ख़ुद को ढूंढते ख़ुदा तक पहुंचा जा सकता है, और कोई उपाय ही नहीं।
जीवन में कभी आस मत छोडे, क्योकि आप कभी यह नही जान सकते, कि आने वाला कल, आपके लिए क्या लाने वाला हैं…।
जब जेब में रुपये हो तो दुनिया आपकी औकात देखती है और जब जेब में रुपये न हो तो दुनिया अपनी औकात दिखाती है…..
जब व्यक्ति के पास में पैसा होता है….. तो वह भुल जाता है कि वह कौन है…. लेकिन जब उसके पास पैसा नही होता…. तो दुनिया भुल जाती है कि वह कौन है
जहां सूर्य की कीरण हो… वही प्रकाश होता है… जहा मां-बाप का सम्मान हो… वही भव पार होता है… जहां संतो की वाणी हो… वही उद्धार होता है… और…
जहां प्रेम की भाषा हो, वही परीवार होता है !
positive two line life quotes in hindi
: एक खूबसूरत सोच: •
जन्म से ना तो कोई दोस्त पैदा होता है और ना ही दुश्मन… वह तो हमारे घमंड, ताकत या व्यवहार से बनते है।
ज़िंदगी को अगर खुल कर जीना है तो थोडा सा झुक कर जियो, तब देखो फिर, ये ईश्वर आपको कितना ऊँचा उठा देगा..
• दिल से लिखी बातें दिल को छू जाती है छू
कुछ लोग मिलकर बदल जाते हैं और कुछ लोगों से मिलकर
जिन्दगी बदल जाती है।
“तन की खूबसूरती एक भ्रम है..! सबसे खूबसूरत आपकी “वाणी” है..!
चाहे तो दिल “जीत” ले..! चाहे तो दिल “चीर” दे !!
इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता है..! लेकिन किस्मत और नसीब नही..!
“श्रेय मिले न मिले, अपना श्रेष्ठ देना कभी बंद न करें
!! अपना ख़याल रखे !!
इस संसार का दूसरा नाम है समस्या और प्रभु का दूसरा नाम है समाधान, हर उलझन और हर तकलीफ मे सदैव प्रभु का नाम जाप जपते रहिये, हर उलझन और हर तकलीफ का समाधान स्वयं ही निकल आएगा…
दिमाग कचरे का डब्बा नही, जिसमे आप, * क्रोध, लोभ, मोह, अभिमान, और जलन रखे, * * दिमाग एक खजाना है जिसमे आप, प्यार, * * सम्मान, ज्ञान, विज्ञान, मानवता, दया, जैसी * * बहुमूल्य चीजे रख सकते है !!*
वाणी में सुई भले ही रखो, पर उसमे धागा डालकर रखो, ताकी सुई केवल छेद ही न करे, बल्कि आपस में माला की तरह पिरोकर भी रखे !!
जहां आदर नही वहा जाना मत, जो सुनता नही उसे समझाना मत, जो पचता नही उसे खाना मत और जो सत्य पर भी रुठे उसे मनाना मत । “
साथ चाहिए तो पूरा, जिंदगी भर का चाहिए। कुछ पल का साथ तो, जनाजा उठाने वाले लोग भी दे देते है।
अकेले चलोगे तो हर कठिनाई से लडना सीख जाओगे, और यदि भीड मे चलोगे तो दूसरो के बनाए साये मे ही छिपना पडेगा।
जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती हैं और जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर
जाती हैं।
सबसे ज्यादा आनंद उन्हें
प्राप्त होता है,
जो अकेले रहने की कला को
सीख लेते हैं।
गोल्डन कोट्स इन हिंदी
“जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है”
होश का पानी छिड़को, मदहोशी की आँखों पर …
अपनों से न उलझों, गैरों की बातों पर.
“ज़्यादातर लोग इसलिए सफल नहीं हो पाते, क्योकि वो दूसरो की बातो पर ज्यादा ध्यान देते है।
अच्छे कर्म ही लोगो को दूसरो से अलग और मुल्यवान बनाते है
कटु सत्य
तुम परवाह करना छोड़ दो लोग तुम्हे तकलीफ देना छोड़ देंगे
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती.. और ईमानदारी से बड़ी को विरासत नहीं होती..
रिश्ते को बनाए रखने में मेहनत दोनों ने की थी बस फ़र्क़ इतना था की हमने दिल लगा रखा था और उन्होंने दिमाग लगा रखा था।
रिश्तो का गलत इस्तेमाल कभी मत करना अच्छे लोग जिन्दगी में बार बार नही आते।।
अगर किसी का व्यवहार देखना हो तो उसे सम्मान दो। गुण देखने हो तो उसके साथ समय बीताओ। किसी की नियत देखनी हो तो कर्ज दे दो। आदत देखनी हो तो स्वतंत्र कर दो।
एक परवाह ही बताती है कि ख्याल कितना है वरना कोई तराजू नहीं होता रिश्तों में
अपने आपको किसी भी “काम” में “व्यस्थ” रखें क्युँकि
“व्यस्थ” आदमी को “दुखी” होने का “समय” नहीं मिलता..!
“आशा और विश्वास कभी गलत नहीं होते बस ये हम पर निर्भर करता है कि हमने आशा किससे की और विश्वास किस पर किया।
फर्क होता है खुदा और फ़कीर में
फर्क होता है किस्मत और लकीर में
अगर कुछ चाहो और ना मिले तो समझ लेना
कि कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में
emotional life quotes in hindi
इस दुनिया में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है
जिसको समस्या न हो और दुनिया में कोई समस्या ऐसी नहीं हैं जिसका समाधान ना हो।
अगर आप को कुछ लोग पसन्द नहीं करते तो लोड लेने की कोई जरुरत ही नहीं है….
अब हर एक की पसन्द बढ़िया तो नहीं हो सकती है ना
“एक माटी का दिया है जो सारी रात अंधियारे से लड़ता है तू तो भगवान का दिया है तू किस बात से डरता है हथेली पर रखकर नसीब तु क्यों अपना मुकद्दर ढूँढ़ता है सीख उस समंदर से जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढ़ता है”
सोचा है तो पूरा होग
बस शुरू आज से करना होगा तूझे दुनिया से बाद में पहले खुद से लड़ना होगा.
सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा अनुभव की एक ठोकर इंसान
को बहुत मजबूत बनाती है
नशा मेहनत की करो ताकि आपको बिमारी भी success वाली लगे…!
ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी हैं हौसला हैं जिंदगी में कुछ कर दिखाने का इसलिए अभी भी सफ़र जारी हैं
परिस्थितियां
जितनी ज्यादा आपको
तोड़ती हैं
उससे कहीं ज्यादा आपको
मजबूत बना देती हैं।
याद रखना ज़िद्दी इंसान की ज़िद्द ही उसे Ordinary से
Extraordinary बनाती है फिर ये
Extraordinary लोग ऐसा कुछ कर जाते है जिसके बारे में Ordinary लोग सोच भी नहीं सकते.
Life Motivation quotes in hindi
मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है। और
भाग्य लिफ्ट की तरह।।
किसी समय लिफ्ट तो बंद हो सकती है पर सीढ़ियां हमेशा ऊंचाई की तरफ ले जाती हैं।
ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है, वो लम्हाँ सवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना बिना मेहनत के तख्तो-तान नहीं मिलते, ढूंढ़ लेते हैं अधेरों में मंजिल अपनी, क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज नहीं होते…
अगर आपको Success पाना ही है तो एक ही मंत्र पढ़ना I’m Not Interested In बाबू सोना But I’m Interested In Successful होना ।
“मैदान में हारा हुआ इंसान, फिर से जीत सकता है लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता!!”
बदलाव हमेशा प्रारम्भ में कठिन या नामुमकिन लगेगा मध्य में सबसे बेकार लेकिन लास्ट में सबसे अच्छा होगा
ग़म जब भी आये दिल के दरवाज़े खटखटाके, हो के शर्मिंदा पलट जाये, ऐसे लगाओ ठहाके।
@ आदमी बन जो पराका भार को पर उठाये देजको जा अमृत बूँद अधरों पर लगाये है जरूरत आज ऐसे आदमी की विश्व को फिर दिन्य का विष सिंधु की जाए नगर ही ना आये.
ताले है चाबियाँ है पर उनका आभास खत्म हो गया है, पड़ोसी है लेकिन उनका विश्वास खत्म हो गया है.
छत नहीं रहती, दहलीज नहीं रहती दीवारों दर नहीं रहता घर में बुजुर्ग ना हो तो घर, घर नहीं रहता..
घड़ी को देखो मत, बल्कि वो करो जो घड़ी करती है, बस चलते रहो।
किसी को कभी दुःख मत देना क्यूंकि, दी हुई चीज एक दिन हजार गुनी होकर लौटती है…!!
आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है।
जो मजा
अपने दम पर
सफल बनने में हैं वह मजा
करोड़ों-अरबों दौलत
में भी नहीं।
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता !
तब तक वह असंभव ही लगता है !!
खुशियाँ बटोरते-बटोरते एक उम्र गुजर गई, बाद में पता चला खुश तो वो लोग थे जो खुशियाँ बाँट रहे थे.
मुश्किल कोई आन पड़े तो, घबराने से क्या होगा… जीने की तरकीब निकालो, मर जाने से क्या होगा…
ना कर तमन्ना ए दिल तू किसी को पाने की बड़ी बेदर्द निगाहे इस ज़माने की,खुद को बना ले काबिल तू अब
इस कदर, की रखें लोग तमन्ना सिर्फ तुझी को पाने की।
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है अभी तो सफर का इरादा किया है ना हारूंगा हौंसला उम्र भर ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है…!!
अगर जिन्दगी में कभी कामयाब होना है, तो पैसे को अपनी जेब मे रखना अपने दिमाग मे नही
अपना Time आएगा इस भरोसे में मत रहो क्योंकि अपना Time आता
नही लाना पड़ता हैं
एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे.. तो जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है..
एक इच्छा कुछ नही बदलती, एक निर्णय बहुत कुछ बदलता है, लेकिन एक निश्चय, सब कुछ बदल देता है…!!
धीरे-धीरे सफल बनूमा पर बनूगा जरूर। इतिहास बनाना है मिजो कोई एक दिन कि Headline नहीं।
वो आदमी Success नहीं हो पता। जिसमे नाकामी का खौफ,
Success की चाहत से ज्यादह हो।
“केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षय तत्त्व है, जो कहीं भी, किसी में अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता।”
आँस न होते तो आंखे इतनी खूबसूरत न होती, दर्द न होती तो खुशी
की कीमत न होती अगर मिल जाता सब-कुछ केवल चाहने ही से तो दुनिया में ऊपर वाले की जरूरत ही न होती !
reality of life quotes in hindi
अपने हिसाब से जियो, लोगो की सोच
का क्या
वो तो कंडीशन के हिसाब से बदलती रहती है अगर चाय में मक्खी गिरे तो चाय फेंक देते है और देसी घी में गिरे तो मक्खी को फेंक
देते है
जहाँ कोशिश का कद बड़ा होता है, वहां नसीब को भी झुकना पड़ता है ||”
चंद लम्हे ही सही
तेरे साथ गुजार लूं
पल भर की खुशियों में ही में
खुद को सवार लूं
बडा नौकर बनने से अच्छा हैं कि छोटे मालिक बन जाओ दूसरों के पीछे चलने से अच्छा है अपना रास्ता खुद बनाओ..!!
अपने लिए नहीं तो उन लोगों के लिए कामयाब बनो.11 जो लोग आपको असफल देखना चाहते हैं।
कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हटकर चलिए भीड़ साहस तो देती है मगर पहचान छीन लेती है
ज़मीर ज़िंदा रख… कबीर ज़िंदा रख सुल्तान भी बन जाए तो दिल में फ़कीर जिंदा रख होंसले के तरकश में कोशिश का वो तीर जिंदा रख हार जा चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ मगर फिर से जीतने की उम्मीद ज़िंदा रख
चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा !! या तो मंजिल मिल जाएगी,
yaa
अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !!
कोई प्यार करे ना करे तुमसे, तुम प्यार करो अपने आप से. चाहे कोई कितना भी दुःख पहुचाए, तुम वस खुश रहो अपने आप से.!
खुद को समझना ज़्यादा ज़रूरी है,
दुनिया की समझ कल भी अधूरी थी
आज भी अधूरी है।
पल भर में सब बदल जायेगा जो छोड़ कर गया है वो अब वापस नहीं आयेगा ये बात तुझे कोई और नही
बस तू ख़ुद समझाएगा।
” जव जव जो-जो होना है,
तब-तब सो सो होना है.
तो किस बात का रोना है तो किस बात का रोना है.
सच्चे व्यक्ति का व्यक्तित्व नमक की तरह अनोखा होता है,
जिसकी उपस्थिति याद नहीं रहती, मगर उसकी अनुपस्थिति प्रत्येक चीज को बेस्वाद बना देती है।
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो… सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते है
समस्याएं हमारे जीवन में बिना किसी वजह के नहीं आती। उनका आना एक इशारा है कि हमें अपने जीवन में कुछ बदलना है।
लाइफ मे सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में हे जिसे लोग कहते है तुम नहीं कर
सकते.
मोटिवेशनल शायरी
ना थके अभी पैर ना अभी हिम्मत हारी है हौंसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का इसलिए अभी भी सफर जारी है
जरा कामयाब तो होने दो मुझे दोस्त फिर मेरे दिन भी बदल जाएंगे जो चार लोग मेरे पीछे बातें करते हैं वह भी मेरे पीछे चले आएंगे
सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है, सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।
होके मायूस ना यूँ शाम की तरह ढलते रहिये जिंदगी एक भोर है सूरज की तरह निकलते रहिये ठहरोंगे एक पाँव पर तो थक जाओगे धीरे धीरे ही सही मगर राह पे चलते रहिये…
अभी हारा नहीं हूँ जिंदगी से मैं बस जरा थम गया हूँ धोकों से, सफर तय करने हैं तूफ़ानों के अभी और तुम रोक रहे हो मुझे इन झोकों से !
किसी भी उम्मीद के बिना, हमेशा सबका अच्छा करने की कोशिश करना…!
क्योंकि जो लोग फूल बेचते है, उसके हाथों में खुश्बू रह ही जाती है…!
तब तक काम करो जब तक कि तुम्हारा Bank
Balance, तुम्हारे मोबाईल नम्बर जैसा दिखने लगे।
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए, थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है, सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए, नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है…
सिडिया उन्हें मुबारक हो, जिन्हें छत तक जाना है।
सिडिया उन्हें मुबारक हो, जिन्हें छत तक जाना है। आपकी मंज़िल तो आसमान है, रास्ता आपको खुद ही बनाना है।
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है, डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में, लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।
जीत के खातिर बस जुनून चाहिए जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए यह आस्मां भी आएगा ज़मीन पर बस इरादों में ऐसे जूनून चाहिए
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे, कल क्या होगा कभी मत सोचो, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
ट्रुथ ऑफ़ लाइफ कोट्स इन हिंदी attitude
चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊंगा !! या तो मंजिल मिल जाएगी, या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !!
“काम करो ऐसे कि पहचान बन चलो ऐसे कि निशान बन
जाए…अरे ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेना है,
अगर दम है तो जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए…!!”
शौंक को कभी पाला नही जाता; काँच के खिलौनों को कभी उछाला नहीं जाता; मिल जाती है मंज़िल कोशिश करने पर; हर बात को किस्मत पर टाला नहीं जाता।
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा, प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा, थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर, मंजिल भी मिलेगी… और मिलने का मज़ा भी आयेगा।
ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है, हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का, इसलिए अभी भी सफर जारी हैं।
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है. सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए. और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत.
कहती हैं मुझे ज़िन्दगी, कि मैं आदतें बदल लूँ, बहुत चला मैं लोगों के पीछे, अब थोड़ा खुद के साथ चल लूँ!
“कामयाब होना कोई बड़ों का खेल
नहीं ये बच्चों का खेल है, और अगर तुम मान लो कि #SUCCESSFUL होना बच्चों का खेल है तो क्या होगा #SUCCESSFUL हो जाओगे।”
तकदीर के खेल से कभी मायूस नहीं होते, जिन्दगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते, हाथों की लकीर पर विश्वास मत करना, तकदीर तो उनकी भी होती है जिनके हाँथ नहीं होते…
मूर्ख को जवाब मत दो, ज्ञानी को ठुकराओ मत, अच्छे को जाने मत दो, बुरे को अपनाओ मत..
उड़ान तो भरना है, चाहे कई बार गिरना पड़े सपनों को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े
रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता
फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता
किसी के साथ टाइम वेस्ट करने से अच्छा है, वो टाइम अपने सपने को पूरा करने में इन्वेस्ट करो.
“जिंदगी की परीक्षा में कोई नम्बर नहीं मिलते है यारों … लोग आपको दिल से याद करे तो समझ लेना आप पास हो गए।”
जिन्दगी में आप जो करना चाहते है. वो जरूर कीजिये, ये मन सोचिये कि लोग क्या कहेंगे।
क्योंकि लोग तो तब भी कुछ कहते हैं, जब आप कुछ नहीं करते।
अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो, तो
तरीके बदलो इरादे
नहीं…!!
इतना मत बोलिए कि लोग चुप होने का इंतजार करें बल्कि इतना बोलकर चुप हो जाइए कि लोग दोबारा बोलने का इंतजार करें
अच्छी किताबें, और अच्छे लोग…!
तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है..
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वो ही अक्सर
मंजिल पर पहुँचते है।
दो अक्षर का होता है लक, ढाई अक्षर का होता है भाग्य,
तीन अक्षर का होता है नसीब
साडे तीन अक्षर का होता है किस्मत, पर ये चारो के चारो,
चार अक्षर के मेहनत से छोटे होते है
खुद पे भरोसा हो तो आप हर मुसीबत से निकल सकते है..
दो चेहरे इंसान कभी नहीं भूलता एक मुश्किल में साथ देने वाला और दूसरा मुश्किल में साथ छोड़ने वाला
रिश्ता, दोस्ती और
प्रेम
उसी के साथ रखना जो तुम्हारी हंसी के पीछे का दर्द, गुस्से के पीछे का प्यार और
मौन के पीछे की वजह समझ सके.
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, पर अपनी आदतें तो बदल सकते हैं, और बदली हुई आदतें आपका भविष्य बदल देंगी.
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था |
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ
इंसान घर बदलता है, रिश्ते बदलता है, दोस्त बदलता है, फिर भी परेशान क्यों रहता है? क्योंकि वो खुद को नहीं बदलता ।
“समझदार व्यक्ति खुद गलतियां नही करता है, बल्कि दुसरो की गलतियों से जीवन की सच्चाई परख लिया करता है”
कभी मन निराश हो तो उन लोगो को याद करना जिंहोने कहा था तुमसे नहीं होगा!!!
दुनिया में हर कोई पढ़ रहा है लेकिन सुनने वालों की संख्या ज्यादा और बोलने वालों की कम होती है
दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है. तो सर्वप्रथम किसी का बुरा सोचना बंद करना होगा..
पानी को कितना भी गर्म कर लें
पर वह थोड़ी देर बाद अपने मूल स्वभाव में आकर शीतल हो जाता है। इसी प्रकार हम कितने भी क्रोध में, भय में अशांति में रह लें, थोड़ी देर बाद बोध में, निर्भयता में और प्रसन्नता में हमें आना ही होगा क्योंकि यही हमारा मूल स्वभाव है
आज मुश्किल है
कल थोड़ा बेहतर होगा
बस उम्मीद मत छोड़ना
भविष्य जरुर बेहतरीन होगा
कौन, कब, किसका और कितना अपना है..
यह सिर्फ वक्त बताता है
“हमेशा समझोता करना सीखो क्योकि, थोडा सा झुक जाने से किसी रिश्ते को हमेशा के लिए तोड़ देने से बेहतर है।”
अगर सूरज के तरह जलना है तो रोज उगना पड़ेगा