Geeta Updesh Quotes | Geeta Saar| Geeta Gyan images| गीता उपदेश

परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्। धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे । (चतुर्थ अध्याय, श्लोक 8, श्रीमद्भगवद्गीता)

~भावार्थ:
सज्जन पुरुषों के कल्याण के लिए और दुष्कर्मियों के विनाश के लिए.. और धर्म की स्थापना के लिए मैं युगों-युगों से प्रत्येक युग में जन्म लेता आया हूं

Geeta Updesh Quotes : Hindi

  1. भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि आत्म मंथन करके स्वयं को पहचानो क्योंकि जब स्वयं को पहचानोगे तभी क्षमता का आंकलन कर पाओगे। ज्ञान रूपी तलवार से अज्ञान को काट कर अलग कर देना चाहिए। जब व्यक्ति अपनी क्षमता का आंकलन कर लेता है तभी उसका उद्धार हो पाता है।geeta saar hindi

2.जहाँ आपकी कोई कीमत नही है वहाँ पर रुकना अनुचित है चाहे वो किसी का घर हो या किसी का मन !

geeta saar

3. श्री कृष्ण…
जीवन में कभी भी किसी से अपनी तुलना मत कीजिए आप जैसे है सर्वश्रेष्ठ है ।। आत्म मंथन करके स्वयं को पहचानो क्योंकि जब स्वयं को पहचानोगे तभी क्षमता का आंकलन कर पाओगे। ज्ञान रूपी तलवार से अज्ञान को काट कर अलग कर देना चाहिए। जब व्यक्ति अपनी क्षमता का आंकलन कर लेता है तभी उसका उद्धार हो पाता है।bhagwat geeta saar in hindi

4. आगे बढ़ने वाला व्यक्ति कभी भी किसी को बाधा नहीं पहुंचाता और दूसरों को बाधा पहुंचाने वाला व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ता।

5. आनंद मनुष्य के भीतर ही निवास करता है। परंतु मनुष्य उसे स्त्री में, घर में और बाहरी सुखों में खोज रहा है।

6. जब बुरे दिन आते हैं तो बुद्धि भी घास चरने चली जाती है। इंसान चाह कर भी सही निर्णय नहीं ले पाता है इसलिए तो कहा जाता है इंसान बुरा नहीं होता उसका वक्त बुरा होता है।bhagwat geeta saar

7. कीमत दोनों की चुकानी पड़ती हैं बोलने की और चुप रहने की भीkrishna geeta saar

8. जीवन में इतने व्यस्त हो जाए की पछतावा, दुख, नफरत, डर के लिए समय ही ना बचे, याद रखिए जीवन में खाली व्यक्ति ही सबसे ज्यादा दुखी होता हैwallpaper geeta saar

9. श्री कृष्ण कहते हैं
समय के साथ-साथ हालात भी बदल जाते हैं इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी हैgeeta saar in english

10. जीवन में सबसे भाग्यवान बही है जिसके पास भोजन के साथ भूख है बिस्तर के साथ नींद है और धन के साथ धर्म है।geeta saar quotes

Karma Bhagavad Gita Quotes in Hindi

  1. श्रीकृष्ण कहते हैं कि भगवान उपासना केवल शरीर से ही नहीं बल्कि मन से करनी चाहिए। भगवान का वंदन उन्हें प्रेम-बंधन में बांधता है।shrimad bhagwat geeta saar

2. ईश्वर ने हमें जो कुछ भी दिया है
वही हमारे लिए पर्याप्त है,
और यही एक अटल सत्य भी है.!!full geeta saar in hindi

3. श्रीकृष्ण कहते हैं कि ; तुम इस संसार में किसे खोने से डर रहे हो जबकि इस संसार में तुम्हारा कुछ है ही नहीं ।geeta quotes

4. मनुष्य की वासना ही उसके पुनर्जन्म का कारण होती है।

5. जिसे तुम अपना समझ कर मग्न हो रहे हो,
बस यही प्रसन्नता तुम्हारे दुखो का कारण हैं।

6. भगवान कहते हैं उदास मत हो मैं तेरे साथ सामने नही तेरे आसपास पलकों को बंद कर और दिल से याद कर मैं कोई और नही बल्कि तेरा विश्वास हूँ ।

7. कृष्ण ज्ञान..Krisha gyan says
किसी इंसान के कुछ समय के बुरे व्यवहार की वजह से उसको हमेशा के लिए बुरा ना समझे कभी – कभी हालात बुरे होते हैं इंसान नही
संयम यानि धैर्य, सदाचार, स्नेह और सेवा जैसे गुण सत्संग के बिना नहीं आते हैं।

8.पूर्व जन्मों में किए गए कर्मों के अनुसार ही हमारा भाग्य बुद्धि और शरीर बनता है.. आश्चर्य की बात यह है कि मन यह सब जानने के बाद भी धैर्य नहीं रखता..!!

9.जो मनुष्य जीवन में सत्य के मार्ग पर चलता है, उसका सफर ईश्वर के पास ही आकर समाप्त होता है।geeta quotes in hindi

10.सुलझा हुआ इंसान वह है जो अपने जीवन के निर्णय स्वयं लेता है और उन निर्णयों के परिणाम के लिए किसी दूसरे को दोष नहीं देता

Hindi Geeta Saar

  1. आत्मा हमेशा जानती है कि सही क्या है और गलत क्या है लेकिन मनुष्य के सामने चुनौती तो मन को समझाने की होती है।

2. धीरे -धीरे बढ़ती हुई उम्र आपको यह अवश्य बताएगी कि कुछ लोगो को खो देना वास्तव में बहुत कुछ पा लेने जैसा था..!!bhagwat geeta quotes

3. जुआ, मदिरापान, परस्त्रीगमन (अनैतिक संबंध), हिंसा, असत्य, मद, आसक्ति और निर्दयता इन सब में कलियुग का वास है।

4. अच्छे लोगों की भगवान बहुत परीक्षा लेता है, लेकिन साथ नहीं छोड़ता, और बुरे लोगों को भगवान बहुत कुछ देता है, लेकिन साथ नहीं देता…!!

5. क्यों भरोसा करते हो गैरो पर, जब तुम्हें चलना है खुद के पैरों पर ।।

6. कृष्ण कहते हैं, अहंकार मत कर किसी को कुछ भी देकर,bhagvat geeta quotes

7. क्या पता – तू दे रहा है या
पिछले जन्म का कर्जा चुका रहा है।

8. जिंदगी में रिश्तों का स्वाद हर रोज बदलता रहता है, कभी मीठा, कभी खारा, कभी तीखा, ये स्वाद इस बात पर निर्भर करता है की हम प्रतिदिन अपने रिश्तों में मिला क्या रहे हैं।

9. झूठ किसी भी संबंध का अंत करने में अहम भूमिका निभाता है क्योंकि सच आज नहीं तो कल सामने आ ही जाता है …

10. भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है जैसे जैसे कलयुग आएगा इंसान मतलबी होता चला जाएगा। जरूरत के समय आप के पैर पकड़ेगा और जरूरत नहीं रहेगी तो पहचानेगा भी नहीं।

Bhagwat Geeta Saar Hindi

  1. जो लोग किसी सच्चे व्यक्ति का दिल तोड़, किसी तीसरे के पास खुशी ढूंढने जाते हैं, वो अक्सर धोखा खाते हैं!bhagwad geeta quotes in hindi

2. कृष्ण ज्ञान ॥
विश्वास रखीये आप किसीके लिये कुछ अच्छा करोगे तो कही नाकही आपके लिये कुछ
अच्छा जरुर हो रहा होगा

3. अगर प्रतीक्षा सीमा से अधिक हो जाये तो मिलने का मोह धीरे-धीरे समाप्त हो जाता है..!!। श्रीमद्भगवद्गीता

4. मनुष्य किसी चीज़ के पीछे जितना भागता है वह मनुष्य से उतना दूर भागती है…!!

5. तेरे होते हुए मेरी हार नामुमकिन है मेरे पालनहार

6. सभी को सुख देने की क्षमता… भले ही हमारे हाथ में न हो…!
किन्तु किसी को दुख न पहुँचे… यह तो हमारे हाथ में ही है…!!

7. भाग्यशाली वे नहीं होते
जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है
बल्कि वे होते हैं
जिन्हें जो मिलता है उसे वो अच्छा बना लेते हैं….

8. मनुष्य अपने हृदय से जो दान कर सकता है वो अपने हाथों से नहीं कर सकता, और मौन रहकर जो कुछ वो कह सकता है वो शब्दों से नहीं कह सकता.!!

9. जीवन की सबसे महँगी चीज़ है आपका वर्तमान.. जो एक बार चला जाये तो फिर पूरी दुनिया की संपत्ति से भी हम उसे खरीद नहीं सकते।inspirational bhagwat geeta quotes in hindi

10. इतिहास कहता है कि कल सुख था, विज्ञान कहता है कि कल सुख होगा, लेकिन धर्म कहता है, अगर मन सच्चा और दिल अच्छा हो तो हर रोज सुख होगा। । ॥श्री कृष्ण ज्ञान

Geeta Updesh images

  1. हर किसी के अन्दर अपनी “ताकत” और अपनी “कमज़ोरी होती है
    “मछली”जंगल मे नही दौड सकती और “शेर” पानी मे राजा नही बन सकता…..!!
    इसलिए “अहमियत” सभी को देनी चाहिये….!
  2. कोई कुछ भी बोले स्वयं को शांत रखो, धूप कितनी ही तेज हो समुद्र सूखा नही करते..!!difficult time karma geeta quotes in hindi
  3. ॥ कृष्ण ज्ञान | किसी से प्रेम पाना भाग्य की बात है परन्तु जिससे आप प्रेम करते हैं उससे प्रेम पाना सौभाग्य की बात है
  4. आदमी भगवान से लाखों करोड़ों की चाहत रखता है, लेकिन जब मंदिर जाता है तब जेब में सिक्के ढूँढता है
  5. भगवत गीता में लिखा है जिस समय कोई समस्या जन्म लेती है उसके साथ उसका समाधान भी जन्म लेता है.!geeta quotes on karma
  6.  न परेशान किसी को कीजिये, न हैरान किसी को कीजिये, कोई लाख गलत भी बोले, बस मुस्कुरा कर छोड़ दीजिये.
  7. अच्छे कर्म करके उसे भूल जाना महान मनुष्य के लक्षण हैं।
  8. मनुष्य की मानवता उसी वक़्त नष्ट हो जाती है जब उसे दूसरों के दुःख पर हँसी आने लगती है.!geeta updesh
  9.  जीवन में हर मौके का फायदा उठाइए परंतु किसी की मजबूरी का नहीं !

Krishna Gyan Quotes : in Hindi

  1. प्रशंसा चाहे कितनी भी करो किंतु, अपमान बहुत ही सोच समझकर करना चाहिए, क्योंकि अपमान वह ऋण है, जो हर कोई अवसर मिलने पर ब्याज सहित ज़रूर चुकाता है।
  2. अपनों से मिला तजुर्बा बस इतना सबक सिखाता है, उतना ही मिलों किसी से जितना कोई मिलना चाहता ह
  3.  “प्रेम” का नाता संसार के सभी संबंधों से “पवित्र” और “श्रेष्ठ” है..
  4. सिर्फ़ एक गलती की देर है लोग भूल जायेंगे कि तुम पहले कितने अच्छे थे ।
  5. मोह उसी का करो जिस पर आपका अधिकार है,
  6. जिस पर आपका अधिकार ही नहीं है उसका मोह भी नहीं करना चाहिए ।geeta updesh quotes
  7. अपनी इन्द्रियों पर संयम रखने वाला मनुष्य ही संसार पर विजय प्राप्त करता है।- श्रीमद्भभगवदगीता
  8. किस्मत मेहनत से बदलती है, बैठ कर सोते रहने से नहीं इसलिए कामयाबी का इंतजार करने से बेहतर है उसके लिए कोशिश की जाए।
  9. मन कर्म और वचन से स्वक्ष रहो, दीखावे से लोगों को प्रसन्न किया जा सकता है, ईश्वर तो नियत देखतें हैं।
  10. आपके कर्म ही आपकी पहचान है वरना एक नाम के हजारों इंशान है

Krishna gyan Images

  1. सिर्फ अपनी नही बल्कि दूसरों की गलतियों से भी सीखो, क्योंकि लक्ष्य बड़ा है और समय कम.!geeta updesh in hindi quotes
  2. जैसे उबलते पानी में कभी परछाई नहीं दिखती ठीक उसी प्रकार परेशान मन से समाधान भी नहीं दिखते शान्त होकर देखिए सभी समस्याओं का हल मिल जायेगा.!
  3. इस ज़माने ने तो कर दिया था मजबूर मुझे टूट जाने को, बस एक तेरी भक्ति ने मुझे संभाल रखा है।
  4. बीता हुआ कल जीवन को समझने का एक अच्छा मौका है आने वाला कल जीवन को जीने का एक दूसरा मौका कुछ वक्त खुद को देने से खुद का वक्त सुधर जाता है…..
  5. बीज बोये बिना ही फसल की इच्छा करना व्यर्थ है..अगर सफलता की फसल काटनी है। तो पहले प्रयासों के बीज बोने ही पड़ेंगे!mahabharat geeta updesh
  6. सुकून संसार की सबसे महँगी वस्तु है जो केवल आपको प्रभु की भक्ति से ही मिलेगी.!
  7. कष्ट में डालने वाले तो कई खड़े होंगे पर वे साथ देने वाले परमात्मा से बड़े नहीं होंगे !
  8. इच्छा शक्ति एक ऐसा शस्त्र है जिसके प्रयोग से हम अपने जीवन में बहुत कुछ बदल सकते हैं.!
  9. कृष्णा निति अपने ही कामों में अपने आपको पूरी तरह से आत्मार्पित कर दो। जिस काम को तुम उचित समझते हो, उसे खुलकर तो करो, जमकर तो करो। भक्ति हो, साधना हो, सेवा हो, तप हो, तपस्या हो, दोस्ती हो, गृहस्थी हो, प्रेम हो जो भी करो पूरी तन्मयता से करो।
  10. इन्सान का नसीब उतनी बार बदलता है, जितनी बार वह ईश्वर को याद करता है

गीता के 121 अनमोल वचन

  1. यदि तुम्हारे अंदर खुद को बदलने की ताकत नही है तो तुम्हारा कोई अधिकार नही की तुम
    भगवान या भाग्य को दोष दो।mahabharat geeta updesh in hindi
  2. यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना यह संकेत है कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है
  3. कृष्ण ज्ञान •।मैं उन्हें ज्ञानदे ता हूँ जो सदामु झसे जुड़े रहतेहैं  और जो मुझसे प्रे म करते हैं.
  4. अगर किसी परिस्थिति के लिए आपके पास सही शब्द नही है तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये, शब्द उलझा सकते है पर मुस्कराहट हमेशा काम कर जाती है !shri krishna geeta updesh
  5. किसी व्यक्ति के प्रति समर्पण इतना भी नहीं होना चाहिए कि उस रिश्ते में धीरे-धीरे आप स्वयं को ही खोने लग जाएं.!
  6. दुःख शोक जो कुछ आ पड़े, धैर्यपूर्वक सब सहो । होगी सफलता क्यों नही, कर्तव्य पथ पर दृढ़ रहो.!
  7. गीता उपदेश ज्ञानी व्यक्ति ज्ञान और कर्म को एक रूप में देखता है, वही सही मायने में देखता
  8. शंका का कोई इलाज नहीं चरित्र का कोई प्रमाण नहीं मौन से अच्छा कोई साधन नहीं और शब्द से तीखा कोई बाण नहीं
  9. सेवा सबकी करो मगर आशा किसी से | मत रखो क्योंकि | सेवा का सही मूल्य ईश्वर ही दे सकते हैं | इंसान नहीं !
  10. जब-जब इस पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है, और अधर्म आगे बढ़ता है, तब-तब मैं इस पृथ्वी पर जन्म लेता हूँ !krishna arjun geeta updesh in hindi
  11. जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है, जितना कि मरने वाले के लिए जन्म लेना। इसलिए जो अपरिहार्य है, उस पर शोक नही करना चाहिए।
  12. जीवन में अगर कोई सबसे सही दिखाने वाला रास्ता,मात्र है तो वो अनुभव है
  13. मनुष्य को अपने द्वारा अपना उद्वार करना चाहिये और अपना अध: पतन नहीं करना चाहिये, क्योंकि आत्मा ही आत्मा का मित्र है और आत्मा ही आत्मा का शत्रु है ।
  14. मन में उतरना और मन से उतरना केवल आपके स्वभाव पर निर्भर करता हैgeeta updesh status
  15. मन के सारे राज हर किसी को बताना अनुचित है क्योकि कब मित्र शत्रु बन जाये कह नही सकते – श्रीमद्भगवद्गीता ।
  16. जो मनुष्य अपने मन को नियंत्रित नहीं कर पाता, उसका मन उसके लिए शत्रु के समान कार्य करता है.!!
  17. लोग ज़रा सी बात पर आपको छोड़ देते है और कृष्ण ज़रा सी प्रार्थना से आपको थाम लेता है.!
  18. क्रोध हो या आंधी हो जब दोनों शांत हो जाते हैं, तभी मालूम होता है कि कितना नुकसान हुआ है
  19. बीता हुआ कल जीवन को समझने का एक अच्छा मौका है और आने वाला कल जीवन को जीने का एक दूसरा मौका

Most Read >> geeta ka gyaan