Table of Contents
Geeta Gyan in Hindi
Geeta Gyan in Hindi; वृक्ष कभी इस बात पर व्यथित नहीं होता कि उसने कितने पुष्प खो दिए, वह सदैव नए फूलों के सृजन में व्यस्त रहता है । जीवन में कितना कुछ खो गया, इस पीड़ा को भूलकर, क्या नया कर सकते हैं, इसी में जीवन की सफलता है।
-श्रीमद्भगवद्गीता
गीता-सार / Geeta Saar
★ क्यों व्यर्थ चिन्ता करते हो? किससे व्यर्थ डरते हो? कौन तुम्हें मार सकता है? आत्मा न पैदा होती है, न मरती है।
★ जो हुआ, वह अच्छा हुआ; जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है। जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा। तुम भूत का पश्चाताप न करो। भविष्य की चिन्ता न करो। वर्तमान चल रही है।
★ तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो? तुम क्या लाये थे, जो तुमने खो दिया? तुमने क्या पैदा किया था, जो नाश हो गया ? न तुम कुछ लेकर आये, जाँ लिया यहीं से लिया, जो दिया यहीं से दिया। जो लिया इसी (भगवान्) से लिया। जो दिया, इसी को दिया। खाली हाथ आये, खाली हाथ चले। जो आज तुम्हारा है, कल किसी और का था, परसों किसी और का होगा। तुम इसे अपना समझकर मग्न हो रहे हो। बस, यह प्रसन्नता ही तुम्हारे दुःखों का कारण है।
★ परिवर्तन ही संसार का नियम है। जिसे तुम मृत्यु समझते हो, वही तो जीवन है। एक क्षण में तुम करोड़ों के स्वामी बन जाते हो, दूसरे ही क्षण में तुम रिद्र हो जातें हो। मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया मन से मिटा दो, विचार से हटा दो, फिर सब तुम्हारा है, तुम सबके हो ।
★न यह शरीर तुम्हारा है, न तुम शरीर के हो। यह अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी, आकाश से बना है और इसी में मिल जायेगा। परन्तु आत्मा स्थिर है, फिर तुम क्या हो? तुम अपने आपको भगवान् काँ अर्पित करो। यह सबसे उत्तम सहारा है। जो इसके सहारे को जानता है, वह भय, चिन्ता, शोक से सर्वदा मुक्त है।
★जो कुछ तू करता है, उसे भगवान् को अर्पण करता चल। इसी में तू सदा जीवन-मुक्त अनुभव करेगा। गीता सार
जो हुआ अच्छा हुआ।जो हो रहा है वह अच्छा हो रहा है।जो होगा वह भी अच्छा ही होगा।तुम्हारा क्या गया जो तुम रोते हो?
तुम क्या लाये थे जो तुमने खो दिया?
तुमने क्या पैदा किया था जो नष्ट हो गया।
तुमने जो लिया यहीं से लिया। जो दिया, यहीं पर दिया।
जो आज तुम्हारा है, कल किसी और का था। परसों किसी और का हो जायेगा।
परिवर्तन संसार का नियम है।
Bhagwat Geeta Images Hd
हमारा भाग्य हमारे ही उन कर्मों का फल है जिन कर्मों को हमने अतीत में किया है उसी तरह हम आज जो कर्म कर रहे हैं वो हमारे आने वाले कल को निर्धारित करेंगे। . कृष्ण ज्ञान
आप किसी का भाग्य नहीं बदल सकते लेकिन अच्छी प्रेरणा देकर किसी का मार्गदर्शन तो कर ही सकते हैं श्रीकृष्ण कहते हैं जीवन में कभी मौका मिले तो सारथी बनना स्वार्थी नहीं
अहंकार मनुष्य से वह सब करवाता है जो अंत में उसी के विनाश का कारण बनता है, इसलिए जीवन में जितना जल्दी हो सके
अपना अहंकार त्याग दें ।
कर्म वो फसल है जिसे इंसान को हर हाल में काटना ही पड़ता है इसलिए हमेशा अच्छे बीज बोए ताकि फन्सल अच्छी हो…
मुझे डर नहीं किसी और से, माधव खडें हैं
मेरी ओर से
गीता सार इन हिंदी
1.कोई नहीं देगा तेरा साथ यहाँ तुझे लड़ना भी खुद है और संभलना भी खुद हैं।
2.जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं है इसलिए स्वयं को अधिक तनावग्रस्त न करें, क्योंकि परिस्थितियां चाहे कितनी भी खराब हों, बदलेंगी जरूर _श्रीमद्भगवद्गीता
3.हे अर्जुन! व्यक्ति जो चाहे बन सकता है यदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करे।
श्रीमद्भगवद्गीता
4.ईश्वर कभी भी किसी व्यक्ति के साथ ना इंसाफी नहीं करता, वो उसको केवल वही देता है जिसके वह लायक है।
5.प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत आपके अपने विचार हैं, इसलिए बड़ा सोचे और खुद को जीतने के लिए प्रेरित करें।
श्रीमद्भगवद्गीता
6.क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं और गलती
के समय थोड़ा झुक जाएं तो दुनिया की एक
सब समस्याएं हल हो जाएगी…!!
राधे राधे
Bhagwat Geeta whatsapp Status in Hindi
जिन्होंने आपको कष्ट दिया.. कष्ट तो उन्हें भी मिलेगा, और यदि आप भाग्यशाली रहे तो ईश्वर आपको यह देखने का अवसर भी देंगे!
गीता में लिखा है जब इंसान की जरूरत बदल जाती है तब इंसान के बात करने का तरीका भी बदल जाता है।
सत्य कहो स्पष्ट कहो,
कहो न सुंदर झूठ
चाहे कोई खुश रहे,
चाहे जाए रुठ..!
श्रीमद्भगवद्गीता
तुम्हारी किस्मत का लिखा तुमसे कोई छीन नहीं सकता,
अगर भरोसा है रब पर…. तो तुम्हें वो भी मिलेगा जो तुम्हारा हो नही सकता!
आप वापस नहीं जा सकते है और शुरुआत को नहीं बदल सकते है । लेकिन आप जहाँ है, वही से शुरू कर सकते है और अंत को बदल सकते है।
geeta gyan quotes in hindi
परमात्मा कभी किसी का भाग्य नही लिखते हैं. जीवन के हर एक कदम पर हमारी सोच, हमारा व्यहार, और हमारा कर्म ही हमारे भाग्य लिखते हैं।
जब भी हिम्मत टूटे तो एक बात हमेशा याद रखना, चाहे कोई आपके साथ हो या न हो पर ईश्वर आपके साथ है और हमेशा रहेंगे…!!
परेशानियां तो हर किसी की ज़िन्दगी में है…, उदासियां चेहरे पर दिखाई दे,ये ज़रूरी तो नहीं..
अगर मेरा भक्त मौन होकर मेरे विश्वास पर सब सुन रहा है तो याद रहे उसके मौन का और उसके विश्वास का जवाब स्वयं मैं देता हूँ…!!
हम कुछ ना बोलें.. फिर भी वो सुन ले उसका नाम है.. परमात्मा..!! और…. वो कुछ ना बोले.. फिर भी हम सुन लें… उसका नाम है.. श्रद्धा..!!
geeta updesh in hindi
जिंदगी में दो व्यक्ति जीवन को नयी दिशा दे जाते हैं, एक वो जो मौका देता है और दूसरा वो जो धोखा देता है। जय श्री कृष्ण….
क्रोध बुरा होता है पर जहाँ जरूरत हो वहाँ दिखाना ही चाहिए, नही तो गलत करने वाले को एहसास ही नही होगा कि, वो गलत कर रहा है और वो आपके साथ हमेशा वैसा ही व्यवहार करेगा..!!
सत्य कभी दावा नहीं करता की मैं सत्य हूं लेकिन झूठ हमेशा दावा करता है कि सिर्फ मैं ही सत्य हु !!
!! श्री कृष्ण !!
अच्छे इंसान में भी एक बुरी आदत है, की वो हर किसी को अच्छा समझ लेता हैं!!
जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखें…
1). आनंद में वचन मत दीजिये…
2). क्रोध में उत्तर मत दीजिये…
3). दुःख में निर्णय मत लीजिए…
जो व्यक्ति स्पष्ट और सीधी बात करता है उसकी वाणी कठोर ज़रूर होती है लेकिन वह कभी किसी के साथ छल नहीं करता.!
Geeta Updesh Quotes
जीवन में कई बार हम बड़ी बड़ी परेशानियों से यूं निकल जाते हैं मानों कोई साथ दे रहा हो……
इसी अदृश्य शक्ति का नाम…. परमात्मा है..!!
क्रोध उन लोगों को अधिक आता है जो मन की पीड़ा को स्पष्ट रूप से
कह नही पाते !!
इन्सान का नसीब उतनी बार बदलता है, जितनी बार वह ईश्वर को याद करता है
किसी के बुरे वक़्त में कभी मत हँसना, क्योंकि ये बुरा वक्त चेहरे याद रखता है!
जिससे प्रेम करते हो उसे समझने की कोशिश करो परखने की नहीं.!श्रीमद्भगवद्गीता
समय कभी एक जैसा नहीं होता उन्हें भी रोना पड़ता है जो बेवजह दूसरों को रुलाते हैं
गीता उपदेस
‘सबसे समझदार और स्थिर बुद्धि वाला व्यक्ति वही है जो सफलता मिलने पर अहंकार में नहीं आता और विफलता में गम में नहीं डूब जाता ।
केवल डरपोक और कमजोर ही चीजों को भाग्य पर छोड़ते हैं लेकिन जो मजबूत और खुद पर भरोसा करने वाले होते हैं वे कभी भी नियति या भाग्य पर निर्भर नही करते.
सिर्फ दिखावे के लिये अच्छा मत बनो, वो परमात्मा आपको बाहर से नहीं बल्कि भीतर से भी जनता है !
श्री कृष्ण के वचन
मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है क्योंकि वही लोग उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं..!
जो सरलता से
मिलता रहे उसका महत्व नही रह जाता अक्सर खो देने के बाद समय, व्यक्ति और संबंध के मूल्य का आभास होता है!!
जो आपका है वो आपको मिलकर ही रहेगा फिर चाहे उसे छीनने के लिये पूरी दुनिया एक हो जाये !
वक्त कब क्या रंग दिखाए हम नहीं जानते, वरना “श्रीराम” को रात को राज्य मिलने वाला था. उन्हें सुबह वनवास ना मिलता!!
जरूरत से ज्यादा आराम और जरूरत से ज्यादा प्रेम इंसान को अपाहिज बना देता है..!
जो व्यक्ति खुदको जो. Control कर सकता है वो जिंदगी में
कुछ भी कर सकता है।
Bhagavad Gita Images with Quotes
1.इंसान के बर्बाद होने के पांच कारण है नीद, गुस्सा, डर, थकान और काम टालने की आदत !
2.बस तुम्हारे आने का इंतज़ार कर रहे हैं, दिल सीने में नहीं आंखों में धड़क रहा है!
**
3.केवल पैसों से आदमी धनवान नहीं होता असली धनवान वो है जिसके पास अच्छी सोच, मधुर व्यवहार और सुंदर विचार होते है..
4.हौसला इतना रखो की दुश्मन हरा ते हरा ते खुद हार जाए ।
5.जब तक आपकी सोच और
विचार अच्छे नहीं हो जाते तब तक आपके अच्छे
दिन नहीं आते।
6.व्यक्ति अकेले पैदा होता है और अकेले मर जाता है और वो अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल खुद ही भुगतता है
7.बीता हुआ कल
जीवन को समझने का एक अच्छा मौका है और आने वाला कल जीवन को जीने का एक दूसरा मौका!!
8.ज्यादा खुश हो और ज्यादा दुखी होने पर निर्णय नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह दोनों परिस्थितियां आपको सही निर्णय नहीं लेने देती हैं।
9.यदि तुम्हारे अंदर
खुद को बदलने की ताकत नही है तो तुम्हारा कोई अधिकार नही की तुम भगवान या भाग्य को दोष दो.!
10.अगर आप क्रोध के समय थोड़ा सा धैर्य रख ले तो, आप कम से कम सौ दुःख भरे दिनों से बच सकते है।
11.हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है मान लिया तो हार और अगर ठान लिया तो जीत
12.किसी भी व्यक्ति को अच्छे से जाने बिना, दूसरों की बातें सुनकर उसके प्रति कोई धारणा बना लेना मूर्खता है।
13.गीता में लिखा है
अपने द्वारा कहे गए शब्दों की सुंदर रखिये क्योंकि व्यक्ति चले जाते हैं परंतु उनके कहे ‘शब्द रह जाते है.
14.यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना यह संकेत है। कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है 1. कृष्ण ज्ञान •।
15.नेत्र केवल हमें दृष्टि प्रदान करते है परंतु हम कब किसमें क्या देखते है ये हमारी
भावनाओं पर निर्भर करता है !
16.जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं, मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी..
17.मंजिल पाने की उम्मीद कभी मत छोड़िए क्योंकि सूरज डूबने के बाद ही दोबारा सवेरा होता है !!
18.कमजोर तब रुकते हैं जब वे थक जाते हैं, और विजेता तब रुकते हैं जब वह जीत जाते है
19.सिर्फ़ एक गलती की देर है लोग भूल जायेंगे कि तुम पहले कितने अच्छे थे
geeta updesh Image
गीता में लिखा है मौन अच्छा है परंतु
अन्याय हो तब नहीं
संगीत सुनकर ज्ञान नहीं मिलता मन्दिर जाकर भगवान नही मिलता पत्थर को इसलिए पूजते है लोग क्योंकि
विश्वास के लायक इंसान नही मिलता
एक सच्चा प्रेम करने वाला आपके प्रेम से भी ज्यादा आपकी
इज्ज़त का ख्याल रखता है
सहने वाला जब आत्याचार सह कर भी मुस्कुरा रहा है तो उस इंसान का बदला भगवान लेते है…!!
बोलने के लिए शब्द मुफ्त में मिलते है लेकिन आप जैसा प्रयोग करेंगे उसकी वैसी ही कीमत चुकानी पड़ेगी।
कर्मों की चपेट से कौन बचा है, जिसने
जैसा करा है उसने वैसा भरा है।
इंसान का पतन उस समय शुरू हो जाता है जब वो अपनो को गिराने की सलाह गैरो से लेना शुरु कर देता है।
कोई आपका साथ ना दे तो निराश मत होना, क्योंकि प्रभु से बड़ा हमसफ़र कोई नही है
वक्त अच्छा हो तो सब
प्यार करते हैं
और बुरा हो तो अपने
ही अपनो
पर वार करते हैं.
कमियां सब में होती हैं लेकिन,
नजर सिर्फ दूसरों में ही आती हैं
Geeta gyan quotes in english
श्री कृष्ण जी कहते है …
सरल व्यक्ति के साथ किया गया छल आपकी बर्बादी के सारे द्वार खोल देता है चाहे आप कितने भी बड़ी शतरंज के खिलाड़ी क्यों ना हो
1.shree krshn jee kahate hai …
saral vyakti ke saath kiya gaya chhal aapakee barbaadee ke saare dvaar khol deta hai chaahe aap kitane bhee badee shataranj ke khilaadee kyon na ho
सौ काम छोड़कर भोजन करना चाहिये, हजार काम छोड़कर स्रान करना चाहिये, लाख काम छोड़कर दान करना चाहिये और करोड़ काम छोड़कर भगवान् का स्मरण करना चाहिये।
2.sau kaam chhodakar bhojan karana chaahiye, hajaar kaam chhodakar sraan karana chaahiye, laakh kaam chhodakar daan karana chaahiye aur karod kaam chhodakar bhagavaan ka smaran karana chaahiye
समझदार व्यक्ती जब संबंध निभाना बंद कर दे, तो
समज लेना उसके आत्मसम्मान को कही ना कही ठेस पहुंची है..!
3.samajhadaar vyaktee jab sambandh nibhaana band kar de, to
samaj lena usake aatmasammaan ko kahee na kahee thes pahunchee hai..!
परेशानी आने से इंसान अकेला तो हो जाता है, पर
उस समय इंसान को यह जरूर पता चल जाता है,
कौन उसके साथ है, और कौन नहीं !
4.pareshaanee aane se insaan akela to ho jaata hai, par
us samay insaan ko yah jaroor pata chal jaata hai,
kaun usake saath hai, aur kaun nahin !
इतना कमजोर मत बनो कि कोई आपको तोड़ सके. बल्कि इतना मजबूत बनो कि आप को तोड़ने वाला खुद ही टूट जाए
5.itana kamajor mat bano ki koee aapako tod sake. balki itana majaboot bano ki aap ko todane vaala khud hee toot jae
घमंड न करना जिंदगी में क्योंकि तकदीर बदलती रहती है, शीशा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती हैं।
6.ghamand na karana jindagee mein kyonki takadeer badalatee rahatee hai, sheesha vahee rahata hai bas tasveer badalatee rahatee hain.
कोई फायदा नही किसी के पीछे-पीछे
जाने का… हँसते-हँसते अपना जीवन बिताओ और भूल जाओ उसे जो तुम्हें भूल गया हो..!!.
7.kisee ke vartamaan ko dekhakar
usake bhavishy ka majaak mat udao kyonki samay mein itanee shakti hai ki vah koyale ko bhee dheere dheere heere mein badal deta hai..!!
जिंदगी में दो चीजें कभी मत करिए पहला झूठे आदमी के साथ प्रेम दूसरा सच्चे इंसान के साथ गेम !! जय श्री कृष्ण !!
8.jeevan mein kabhee niraash nahee hona chaahie kyonki kamazor aapaka vaqt hai aap nahee.!
जीवन में कभी निराश नही होना चाहिए क्योंकि कमज़ोर आपका वक़्त है आप नही.!
जो भाग्य में है, वह कहीं से भी भागकर आएगा और जो भाग्य में नहीं है, वह आकर भी भाग जाएगा. फिर चिंता किस बात की आप सिर्फ कर्म करते रहें.
जय श्री कृष्णा
9.jo bhaagy mein hai, vah kaheen se bhee bhaagakar aaega aur jo bhaagy mein nahin hai, vah aakar bhee bhaag jaega. phir chinta kis baat kee aap sirph karm karate rahen.
jay shree krshna
किसी के वर्तमान को देखकर
उसके भविष्य का मजाक मत उडाओ क्योंकि समय में इतनी शक्ति है कि वह कोयले को भी धीरे धीरे हीरे में बदल देता है..!!
10.kisee ke vartamaan ko dekhakar
usake bhavishy ka majaak mat udao kyonki samay mein itanee shakti hai ki vah koyale ko bhee dheere dheere heere mein badal deta hai..!!
समय पर जो व्यक्ति काम आ जाए वही अपना है वही भगवान के समान है, फिर चाहे वह आपके परिवार का हो या कोई पराया।
11.samay par jo vyakti kaam aa jae vahee apana hai vahee bhagavaan ke samaan hai, phir chaahe vah aapake parivaar ka ho ya koee paraaya.
चक्रव्यू रचने वाले सारे अपने ही होते है कल भी यही सत्य था और
आज भी यही सत्य है ।
12.chakravyoo rachane vaale saare apane hee hote hai kal bhee yahee saty tha aur
aaj bhee yahee saty hai .
उनके कर्जदार और वफादार हमेशा रहिये जिन्होंने आपके बुरे समय में आपका साथ दिया, अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी लेकिन बात तो दोस्ती निभाने की थी !
13.unake karjadaar aur vaphaadaar hamesha rahiye jinhonne aapake bure samay mein aapaka saath diya, anjaam kee khabar to karn ko bhee thee lekin baat to dostee nibhaane kee thee !
बुरा लग जाए ऐसा सत्य जरूर बोलिए,
परंतु सत्य लगे ऐसा झूठ कभी ना “झूठ बोलिए !
14.bura lag jae aisa saty jaroor bolie,
parantu saty lage aisa jhooth kabhee na “jhooth bolie !
अपनों से मिला तजुर्बा बस इतना सबक सिखाता है, उतना ही मिलो किसी से जितना कोई मिलना चाहता है !
15.apanon se mila tajurba bas itana sabak sikhaata hai, utana hee milo kisee se jitana koee milana chaahata hai !
हर मनुष्य के जीवन में नकारात्मक विचारों का आना निश्चित होता है, परंतु यह मनुष्य पर निर्भर करता है कि वो उन विचारों को कितना महत्व देता है.!!
16.har manushy ke jeevan mein nakaaraatmak vichaaron ka aana nishchit hota hai, parantu yah manushy par nirbhar karata hai ki vo un vichaaron ko kitana mahatv deta hai.!!
दुख आपका सर्वश्रेष्ठ मित्र है क्योंकि वह आपसे ईश्वर
की खोज करवाता है ।
17.dukh aapaka sarvashreshth mitr hai kyonki vah aapase eeshvar
kee khoj karavaata hai
Read Also>> Life Quotes in Hindi