Table of Contents
Maa Quotes In Hindi | Maa Shayari,| Maa Status in Hindi
मां के बारे में महाभारत के रचनाकार महर्षि वेदव्यास कहते हैं ‘नास्ति मातृसमा छाया, नास्ति मातृसमा गतिः । नास्ति मातृसमं त्राणं, नास्ति मातृसमा प्रिया ।।’ अर्थात इस संसार में माता के समान कोई छाया नहीं है, माता के जैसा कोई सहारा नहीं है, माता के जैसा कोई रक्षक नहीं है और माता से ज्यादा कोई प्रिय नहीं है।
ईश्वर का सबसे अनमोल तोहफा – मेरे मम्मी पापाmaa
1.कौन सी है वो चीज़ जो बाजार में नहीं मिलती, सब कुछ मिल जाता है लेकिन बस ” माँ ” नहीं मिलती…!!
2.माँ ने सर पर हाथ रखा तब चैन मिला बीमारी मे, अब पता चला की एक मसीहा भी रहता है, घर की चार दीवारी मे,
3.कितना भी लिखो इसके लिए कम हैं.. सच है ये की माँ ” तू हैं तो हम हैं..
4, तुन तो रुला के रख दि ए-जिन्दगी,
जाकर पूछ मेरी माँ से
कितने लाडले थे हम
5, मेरे गम और मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा, मेरी गलतियां को माफ कौन करेगा,
ऐ खुदा रखना सलामत सदा मेरी ” माँ ” को, वर्ना मेरी लम्बी उम्र की दुआ कौन करेगा..?
6. मां क्या है ?
मां एक ऐसी सच्चाई है जो बताती है कि तकलीफ, खुद की तकलीफ है. मां के बगैर तो यह दुनिया अधूरी है, जिसके पास मां है, समझो उसके पास स्वर्ग है. मां से बढकर दुनिया में कुछ भी नहीं है.”
माँ के लिए एक शब्द
माँ तो माँ ही है, जो
पहचान ही लेती है,
आंखें सोने से लाल है या
रोने से…
ज़िन्दगी की पहली टीचर माँ ज़िन्दगी की पहली दोस्त माँ ज़िन्दगी भी माँ क्यूंकि ज़िन्दगी देने वाली भी माँ
धूप होती थी तो माँ आँचल लगा देती थी भूख होती थी तो माँ चावल चढ़ा देती थी न जाने क्या नज़र आता था उसे मुझमे खुश होती थी तो माँ काजल लगा देती थी
घर में चाहे कितने लोग हो लेकिन माँ ना हो तो खाली-खाली ही लगता है..
माँ बाप की लाइफ गुजर जाती है बेटे की लाइफ बनाने में…….
और बेटा अवसर कहता है बड़े मस्ताने अंदाज़ में
“माय वाइफ इज माय लाइफ”
best lines for mother in hindi
माँ एक तेरी मोहब्बत सच्ची हैं.. बाकियों में शर्ते बहोत हैं.
माँ
भले ही पढ़ी लिखी हो या नहीं पर संसार का दुलर्भ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता हैं !!!
हजारों गम हो फिर भी मैं से जाता मैं खुशी से फूल जाता हूँ,
जब हंसती मेरी मां, मैं हर गम भूल जाता हूँ..
वो माँ ही है जिसके रहते जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नही
होता….!!
माँ के लिए स्टेटस 2 Line
तेरे नाम पर लगा चन्द्रबिन्दु अब समझ
गया माँ,
चन्द्र सी तेरी गोदी में, बिन्दु सा लेटा हुआ हूँ मैं!..
“MOTHER” “M” ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस “M” के बिना बाकी सब “OTHER” है।
रुलाया न कर अब मुझे ऐ ज़िन्दगी
मुझे चुप कराने वाली मेरी माँ अब नही है
घर पहुँचते ही बेशक माँ से कुछ काम ना हो लेकिन हमारा पहला सवाल यही होता है “माँ किधर है???” और माँ के दिखाई देते ही दिल को सुकून मिल जाता है…
तुम लगता है मुझसे अभी तक ख़फा हो
माँ
तो फिर कभी तुम
सपने में
क्यों नहीं आतीं !
माँ-बाप के साथ आपका “सुलूक” वो कहानी है जिसे आप “लिखते” है… और आपकी “संतान” आपको “पढ़कर” सुनाती है.!
mother quotes in hindi
पेट उसका भर जाता है सिर्फ “रोटियाँ” बेल कर,
कुदरत का कोई करिश्मा है जिसे हम “माँ” कहते है…
माँ के बिना दुनिया की हर चीज कोरी है..दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी है..
जो मांगू वो दे दिया कर ऐ ज़िन्दगी
तू बस
मेरी माँ की तरह बन जा
बस इतनी सी दुआ है,
ऐ खुदा..जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप मुस्कुरा रहे हो, वो लम्हे कभी खत्म
ना हो ।
Maa
जब जब कागज़ पर लिखा… मैंने माँ का नाम कलम अदब से बोल उठी… हो गए चारो धाम
माँ पर शायरी हिंदी में इमेज
सर्द हवाओं से अपने बच्चों और घोंसले को महफूज़ रखती है। लड़ती झगड़ती दिने रैन वो चिड़िया माँ मुझे तुम जैसी लगती है।
-परवी
माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाये.. ये तो बस ख्याल ही हो सकता है..
घर वाली माँ को खुश रखो, मंदिर वाली अपने आप खुश हो जाएगी !
जहाँ सबकुछ
माफ़ हो जाता हैं.. वो जगह हैं माँ का दिल.
Mujhe Milta Sukoon Teri Baahon Me
Zannat Jaisi Ek Raahat Hai
माँ से बड़ा कोई अलार्म नहीं 7 बातें दुनिया में, 7 बजे उठाने को कहो तो 6 बजे उठा के कहती
है 8 बज गए..
maa quotes in hindi
जिन्दगी
में खुदा से बस इतना मांग लेना कि…
एक माँ के बिना कोई घर ना हो
और कोई माँ कभी किसी घर से बेघर ना हो ।
maa
तेरी यादों से भरी हैं मेरी दिल की तिज़ोरी,
अब कोई कोहीनूर भी दे • तो सौदा ना करूँ
माँ, आज भूख कम है… दो ही रोटियाँ खाऊँगा तब मैंने रोटियों को बड़ी होते देखा है..
पीतल की बलियों में बेटी ब्याह दी बाप मजदूर था सोने की खान मैं ।
Maa
Pyaar hai Dost hai Himmat hai
Doctor hai
Duniya hai
Sukoon hai
खुद को संवारने की कहाँ उसे फुरसत होती है
Maa मा
फिर भी बहुत खूबसूरत होती है ।
मत कहिये मेरे साथ रहती है माँ कहिए कि माँ के साथ रहते हैं हम
पिता
अपने बच्चों की ख्वाहिशों को पूरा करते करते उम्र भर उस पिता ने खुदको कितना खो दिया पता ही ना चला
one line for maa in hindi
तू बेटी है तो
रहमत है,
तू बहना है तो
शफकत है, तू बीवी है तो चाहत है, तू माँ हैं तो फिर जन्नत हैं..!
खूबसूरत
है तू जन्म लेती हुई
खूबसूरत है तू जन्म देती हुई
मेरी हिम्मत मेरा हौसला मेरा गुरूर हो मां; जहां मैं हूं वहां तुम जरूर हो मां । ।
– रुचि
माँ ने दूध में ज़रा सा पानी मिलाया था… बच्चे दो थे…हिसाब लगाया था,.,!!
माँ ने सिखाया चीज़ों को जगह पर रखना. बाप ने सिखाया लोगों को औक़ात में रखना.
thoughts of mother in hindi
Meri maa se behtar Mujhe koi nahi Samajh sakta..
जली रोटियों पर बहुत शोर मचाया तुमने, माँ की जली उँगलियों को देख लेते
तो भूख भी मिट जाती
कंधो पे मेरे जब
बोझ बढ़ जाते हैं मेरे बाबा
मुझे शिद्दत
से याद आते हैं
“माँ तू होती तो…”
नींद बहुत आती है पड़ते पड़ते.. माँ होती तो कह देता, एक प्याली चाय बना दे !!
थक गया जली रोटी खा खा कर माँ होती तो कह देता पराठे बना दे!!
भीग गयी आंसुओं से आँखे मेरी.. माँ होती तो कह देता आँचल दे दे!!
रोज वही कोशिश खुश रहने की, माँ होती तो मुस्कुरा लेता !!
देर रात हो जाती है घर पहुंचते-पहुंचते माँ होती तो वक़्त से घर लौट जाता !!
सुना है कई दिनों से वो भी नही मुस्कुराई, ये मजबूरिया न होती तो घर चला जाता !!
बहुत दूर निकल आया हू घर से अपने, तो तेरे सपनो की परवाह न होती, …तो बस चला आता!!
नही हो सकता कद तेरा ऊँचा किसी भी माँ से…
ए खुदा…..!!
तू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इन्सान बनाती है….!!
मुफ्त में सिर्फ माँ
बाप का प्यार
मिलता है
इसके बाद दुनिया हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है..!! “
आमांग लूँ यह मन्नत की
फिर यही जहाँ मिले,
..फिर वही गोद…
फिर वही ‘माँ’ मिले…
maa status in hindi
मैं तो “पत्थर” हूँ मेरे माता-पिता “शिल्पकार” है.. मेरी हर “तारीफ़” के वो ही असली “हक़दार” हैं..
सबने कहा, अच्छे से जाना.. और माँ ने कहा, बेटा जल्दी
आना..
डॉक्टर कहता था पागल है ये
बूढी औरत
बेटे ने गले से लगाया तो माँ रोने लगी
लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती, बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती।
मैं करता रहा सैर
जन्नत में रातभर सुबह आँख खुली तो देखा सर माँ के कदमों में था
तू मेरी जिंदगी का वो लम्हा है
माँ जिसमें सारी सदियाँ क़ैद है मेरी !
maa baap quotes in hindi
मोहब्बत के अगर 100 हिस्से किये जाये,
तो 99 हिस्सों की हक़दार हम सभी
की माँ है ।।
माँ
एक ऐसी बैंक है जहाँ आप हर भावना और दुःख जमा कर सकते है, और
पिता
एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जिसके पास बैलेंस ना होते हुए भी सपने पूरे करने की कोशिश करते है !!
father Quotes
1.उम्र भर एक पैर पर दौड़ता है हर पिता,,! अपने बच्चों को उनके पैरों पर खड़ा करने के लिए..!!
2.मुझे छाओं में रखा
खुद जलता रहा धुप में मैंने देखा है एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में
मॉ,तेरा बचपन का कर्ज तेरे बुढ़ापे में मेरा फर्ज….यदि ऐसे अदा कर तो भी कम है.
कहा जाता है.
भगवान ने औरत को फुर्सत
से बनाया,
मगर इल्तिफाक तो देखो, उनके ही नसीब में फुर्सत
लिखना भूल गया…..
Maa
के बिना बेशक पूरा घर बिखर
जाता है, पर
Papa
के बिना पूरी दुनिया ही बिखर जाती है…
माँ के लिये क्या लिखूं मैं..
“माँ”
कि ही तो
लिखावट हूँ मैं
* माँ को देख…
” मुस्कुरा लिया करो..!!
*क्या पता किस्मत में.. *तीर्थ लिखा ही ना हो.!!
मेरी तकदीर एक
भी गम ना होता… अगर तकदीर लिखने का हक मेरी “मां ell मा को होता
आज लाखो रुपये बेकार है,
उस एक रुपये के
सामन
जो माँ जाते
जा’ मा स्कूल जाते
वक्त देती थी,
एक फरिश्ता जो साथ होती है.
वो और कोई नही सिर्फ माँ होती है..
मांग लूँ यह भन्नत कि फिर यही जहाँ मिले.
फिर यही गोद मिले फिर यही माँ मिले…..
जो मांगू वो दे दिया कर ऐ ज़िन्दगी…
तू मेरी ‘मां’ जैसी बन जा..!
Read More >> Good morning Quotes images