टोक्यो ओलंपिक खिलाड़ी पीवी सिंधु बैडमिंटन 2020 ( History)
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंची। वर्ल्ड चैंपियन सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को (21-15, 21-13 )से हराया।
26 साल की Pv सिंधु ने यह मुकाबला 42 मिनट में अपने नाम किया। 13वीं सीड डेनिश खिलाड़ी के खिलाफ रियो की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु का रिकॉर्ड 5-1 हो गया है। पहले गेम में एक समय स्कोर 16-15 था, लेकिन सिंधु ने लगातार 5 पॉइंट जीतकर गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में वे ज्यादा लय में दिखीं और सिर्फ 19 मिनट में ब्लिचफेल्ट को मात देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं। सिंधु ने कहा, ‘मैंने अच्छी शुरुआत की और मुझे लगता है कि पहले गेम में लगभग 15 16 के आसपास मैंने डिफेंस में कुछ पॉइंट गंवाए। मेरे कोच लगातार मुझे बता रहे थे कि मैं गलत खेल रही हूं। 2-3 पॉइंट गंवाने के बाद मुझे इसका अहसास हुआ और मैंने तरीका बदला।’ मैच की सबसे लंबी रैली 28 शॉट की रही, जिसे अंत में सिंधु ने अपने नाम किया। यह लगातार चौथा ओलिंपिक है, जिसमें कोई भारतीय महिला खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल तक पहुंची। अब सिंधु का सामना यामागुची से होगा।
के सेमीफाइनल में, दूसरी सीड ताई से मैच ताई से 18 में से सिर्फ 5 मैच जीती हैं pv सिंधु
भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु.. लगातार दूसरी बार ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को 21-13, 22-20 से हराया। 56 मिनट चले मुकाबले की सबसे लंबी रैली 54 स्ट्रोक की रही, जिसे अंत में यामागुची ने जीता। चौथी सीड यामागुची के खिलाफ सिंधु की 19 मैच में 12वीं जीत है। शनिवार के सेमीफाइनल में सिंधु. सामने ताइवान की ताई जु यिंग होंगी। ताई ने थाइलैंड की इंतानोन को 14-21, 21-18, 21-18 से हराया। वर्ल्ड नंबर एक ताई के खिलाफ सिंधु को 18 मैच में 13 हार मिली है। पिछले तीनों मैच ताई ने जीते हैं।
दूसरे सेमीफाइनल में चीन की खिलाड़ी चेन और बिंगजियाओ आमने-सामने
दूसरे सेमीफाइनल में चीन की चेन युफेई और ही बिगजियाओ का मुकाबला होगा। युफेई ने द. कोरिया की एन से यंग को 21-18, 21-19 बिंगजियाओ ने जापान की ओकुहारा को 13-21, हराया। वहीं 21-13, 21-14 से हराया। सिंधु फाइनल में पहुंचती हैं तो उनका सामना युफेड या बिंगजियाओ से होगा।
भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का ओलिंपिक गोल्ड जीतने का सपना टूट गया। महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन सिंधु को ताइवान की ताई जू यिंग ने 21-18, 21-12 से हराया। वर्ल्ड नंबर एक ताई ने 40 मिनट में मुकाबले को अपने नाम कर लिया। उनका छठी सीड सिंधु के खिलाफ ड्रॉप शॉट के साथ ही लाइन जजमेंट शानदार रहा। ताई की रियो सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु के खिलाफ 19 मैच में 14वीं जीत है। उन्होंने सिंधु को लगातार चौथे मुकाबले में हराया। फाइनल मुकाबले में ताई के सामने चीन की चेन युफेई होगी। टॉप सीड यूफेई ने अपने ही देश की बिंग जियाओ को 21-16, 13-21, 21-12 को हराया।
जियाओ से 15 में से 9 मैच हारी हैं
ऑॉन्ज मेडल मैच में सिंधु के सामने किंग जियाओ की चुनौती होगी। चीनी खिलाड़ी के खिलाफ सिंधु की 15 मैचों में 9 हार मिली है। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 2019 में हुआ था, जिसे सिंधु ने जीता था। उससे पहले हुए चार मैच में जियाओ विजेता रही थीं।
पीवी सिंधु v/s शटलर ही बिंग्जियाओ (ब्रोंज मेडल)2020
पीवी सिंधु 125 साल के ओलिंपिक इतिहास में भारत के लिए दो मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। 26 साल की सिंधु ने रविवार (1/08/2021) को चीनी शटलर ही बिंग्जियाओ को सीधे सेटों में 21-13, 21-15 से हराकर ब्रॉन्ज जीता। रियो ओलिंपिक में सिल्वर जीता था। ओलिंपिक में अब तक भारत के सिर्फ 2 खिलाड़ी (एकल) एक से ज्यादा मेडल जीत पाए हैं। पहले सुशील कुमार हैं। और दूसरी सिंधु। इसके साथ ही टोक्यो ओलिंपिक की मेडल टैली में भारत के 2 मेडल हो गए हैं। मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर जीतकर खाता खोला था। बॉक्सर लवलीना सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए मेडल पक्का कर चुकी हैं। खास बात यह है कि सिंधु ने हमेशा चीनी खिलाड़ियों का वर्चस्व तोड़ा है। वर्ल्ड चैंपियनशिप 2017, 2019 में चीन की चेन यूफेई को हराया था। रविवार को चेन यूफेई ही ताई जू यिंग को हराकर चैंपियन बनीं।